युवक पर धारदार हथियार से किया हमला सिर में गंभीर चोटें
देपालपुर से दिपक सेन कि रिपोर्ट देपालपुर के पास ग्राम अटहैड़ा में कुछ लोगों द्वारा एक युवक पर धारदार हथियार से किया हमला जिसमें युवक दिलीप पिता विक्रम उम्र 30 साल को सिर में गंभीर चोटें आई परिजनों द्वारा बताया जाता है कि हमारी ग्राम अटांहैडा में वेल्डिंग की दुकान है वहां पर कुछ लोग बिल्डिंग करवाने के लिए आए थे लेकिन जब पैसा मांगा तो उन्होंने धारदार हथियार से हमला कर दिया देपालपुर 108 इमरजेंसी एंबुलेंस के डॉक्टर गोकुल गौड़ वह पायलट छन्नू पाल ने घायल को तुरंत इंदौर एम वाई हॉस्पिटल पहुंचा कर घायल की जान बचाई