उज्जैन संवाददाता सुनील परमार- 16 अप्रैल। कोरोना महामारी को देखते हुए मुख्यमंत्री सहायता कोष में भारत स्काऊट एवं गाईड मप्र के अधिकारी-कर्मचारी का एक दिन का वेतन देंगे। भारत स्काउट एवं गाईड मप्र के राज्य मुख्य आयुक्त व उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री पारस जैन ने संस्था के आयुक्त श्री कमलेश अर्गल के साथ चर्चा कर प्रदेश के सभी अधिकारी-कर्मचारियों के एक दिन के वेतन की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने का आग्रह किया। संस्था के समस्त अधिकारी-कर्मचारी मुख्यमंत्री सहायता कोष में अपना एक दिन का वेतन देंगे। इस आशय की जानकारी भारत स्काउट एवं गाईड मप्र के राज्य मीडिया प्रभारी श्री राधेश्याम चौरसिया ने दी।



भोपाल संवाददाता सुनील परमार-आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने देशवासियों से चीनी सामान ना खरीदने की अपील करते हुए कहा कि आज हमारा देश कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रहा है।इसका जिम्मेदार चीन ही है, मैं भारत देश का सन्यासी होकर यह प्रतिज्ञा लेता हूं कि भारत में बनी हुई वस्तुओं को ही अपनाऊंगा, चीन द्वारा निर्मित किसी भी वस्तु का उपयोग नहीं करूंगा, देश में खुशहाली तभी आएगी जब हम स्वदेशी उत्पाद अपनाएंगे। और भारतवर्ष की संपूर्ण जनता से निवेदन करता हूं कि वह भी ऐसे ही प्रतिज्ञा लें, सुई से लेकर धागे तक हम स्वदेशी ही अपनाएंगे। क्योंकि चीन भरोसे के लायक नहीं है।आज हमारा देश जिस आर्थिक संकट से गुजर रहा है उसका कारण चीन ही है।
महाराज जी ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में देश हित के लिए देश वासियों से निवेदन है कि प्रधानमंत्री जी द्वारा की गई अपील का सम्मान करें,घरों में रहे शासन प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें स्वास्थ्य विभाग पुलिस विभाग और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से बेवजह बहस ना करें।इस समय इस भयंकर वैश्विक महावारी पर विजय प्राप्त करने के लिए पूरे देश को एकजुट होकर लड़ना होगा तभी सभी भारतवासियों की प्रार्थना सफल होगी।
 इस कठिन परिस्थिति से  उभरने के लिए पूरा संत समाज, सभी धर्म गुरु अपने अपने आश्रमों में यज्ञ और अनुष्ठान कर परमात्मा से प्रार्थना कर रहे हैं कि जल्द ही इस महावारी पर विजय प्राप्त हो।
        और अंत में आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने भारत देश की संपूर्ण जनता से निवेदन किया है कि जो भी गाय आपको दिखे उन्हें घास जरूर खिलाएं कुत्तों को रोटी खिलाएं। और अपनी स्थिति अनुसार गरीब व जरूरतमंद लोगों की सहायता करें। घरों में रहकर जितना हो सके प्रभु का ध्यान करें।

अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चांडाल का, और काल उसका क्या करे जो भक्त है महाकाल का

गरोठ से संवाददाता मनोज राव
प्रार्थना सेठिया ने अपने जन्म दिवस पर गरीबों में बांटे 251 राशन किट और पीएम केयर फंड में दिए 21000 हजार रुपये---- प्रार्थना का जन्मदिन समाज सेवा करने के उद्देश्य मनाया है---सांसद सुधीर गुप्ता । एंकर-भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष गरोठ श्री राजेश सेठिया की बेटी प्रार्थना का 18 वांं जन्मदिवस 16 अप्रेल 2020 को उनके निवास स्थान पर क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद श्री सुधीर गुप्ता गरोठ भानपुरा क्षेत्र के विधायक देवीलाल धाकड़ भाजपा नेता राजेन्द्र जेन आदि की विशेष उपस्थिति में बेटी प्रार्थना द्वारा 251 किट खाद्य सामग्री जरूरतमंदों को भेंट कर एवं 21 हजार का चेक प्रधानमंत्री राहत कोष मैं देकर सेवा भाव के रूप में मनाया गया । इस अवसर पर सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने कहा कि बेटी प्रार्थना 12वीं क्लास में पढ़ती है इसने इसका जन्मदिन समाज सेवा करने के उद्देश्य मनाया है मुझे बहुत अच्छा लगा आज इसके द्वारा 251 राशन किट सुखी सामग्री जिसमें तेल साबुन नमक चावल आटा एवं प्रधानमंत्री राहत कोष में 21 हजार का चेक भेंट किया है और होम मास्क भेंट किए हैं एक बेटी के मन में यह भाव है कि यह प्रसन्नता का बड़ा विषय है और मैं तेरी प्रार्थना को जन्मदिन की बधाई देता हूं और सभी से प्रेरणा लेता हूं कि अपना जीवन जन्मदिन समाज सेवा के रूप में मनाए जो अन्य को भी इससे प्रेरणा मिले । क्षेत्र के विधायक देवीलाल धाकड़ द्वारा भी बालिका प्रार्थना को जन्मदिन की बधाई दी साथ ही सेठिया परिवार द्वारा दुनिया में चल रही भीषण वैश्विक महामारी के चलते समाज सेवा का कार्य कर रहे है जिनके द्वारा 251 कीट एवं 21000 हजार प्रधानमंत्री राहत में भेट किया है मिसाल कायम की है पहले भी इनके बेटे पार्थ के जन्मदिवस पर अतिवृष्टि के चलते गांव बंजारी में बाढ़ पीड़ितों के लिए खाद्य सामग्री के कीट बांटे गए थे ।
प्रार्थना ने बताया कि जन्मदिन तो हर साल आता है लेकिन कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के इस दौर में मैंने कल अपने पापा से यह अनुरोध किया कि मैं अपना जन्मदिन इस बार कुछ अलग तरीके से मनाना चाहती हूं और पापा ने भी मेरे इस सुझाव को हरी झंडी दी और मुझे बहुत अच्छा लगा कि मेरा जन्मदिवस आज इस तरह मनाया गया ।इस अवसर पर सुरेश सेठिया सहित पूरा परिवार उपस्तित था । बाईट -सांसद सुधीर गुप्ता बाईट-विधायक देवीलाल धाकड़ बाईट- प्राथना सेठिया
7:44 

संवाददाता- विवेक चौबे गढ़वा : जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत मंडरा गांव में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद को लेकर मारपीट हुई। इस मारपीट में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना बुधवार की सुबह तकरीबन 8 बजे की है। घायलों में- जागेश पांडेय, अरुण कुमार पांडेय, राजेश कुमार पांडेय, दीपक कुमार पांडेय का नाम शामिल है। सभी घायलों ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन किया गया है। लॉक डाउन के पश्चात उक्त गांव में कुछ मजदूर बाहर से अपने घर लौटे थे। ग्रामीणों ने बाहर से आए हुए मजदूर- श्याम लाल पासवान, रामलाल पासवान, सुधीर पासवान, पंकज पासवान, विजय पासवान, अजय पासवान ,विपिन पासवान व गुड्डू पासवान के बारे में कांडी थाना व प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को फोन पर सूचना दी गयी। सूचना पाकर पुलिस द्वारा सभी लोगों को आइसोलेशन सेंटर जाने को कहा गया था। उक्त सभी लोगों ने पुलिस को सूचना देने वाले लोगों के विरुद्ध कई प्रकार के अश्लील हरकत किया। मडरा गांव निवासी- अवध पांडेय द्वारा कांडी थाना में लिखित आवेदन देकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई थी। इस घटना के बाद सभी लोग भूमि विवाद का बहाना बनाकर आपस में जमकर मारपीट किए। आरोपी ने लिखित आवेदन कांडी थाना में देकर दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग कि है। इस संबंध में थाना प्रभारी- राम अवतार ने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन पड़ा है। मामला को गंभीरता से जांच की जा रही है। दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.