संवाददाता- विवेक चौबे गढ़वा : गर्मी का मौसम शुरू होते ही आग लगना आरम्भ हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामपंचायत- सरकोनी में एक घर आग लगने से बच गया। उक्त गांव निवासी- बिरजु पासवान अत्यंत गरीब है। वर्तमान समय मे भी उसके पास मिट्टी का एक छोटा खपड़ैल घर है। उसका घर आग की लपटों से तो बच गया, किन्तु मवेशियों को रहने के लिए फुस का छपर जल गया। आग लगने की खबर पाकर पहुंचे ग्रामीणों की मदद से काबू पाया गया। घर जलने से बचते-बचते व ग्रामीणों के द्वारा आग बुझाते-बुझाते खपड़ा भी बर्बाद हुआ है। महिला ने भोजन बना कर चूल्हे की आग को बुझा दिया, किन्तु पूर्ण रूप से चूल्हे की आग बुझी नहीं। गर्मी का मौसम होने के कारण धीरे-धीरे चूल्हे की आग सुलगती गयी। उस सुलगती आग की चिनगारी से छपर में आग लग गयी। घटना गुरुवार की सुबह तकरीबन 10 बजे की है।

गजेंद्र सिंह चंद्रावत की रिपोर्ट। .....
शामगढ- नवदुर्गा इलेक्ट्रानिक संचालक सुरेश डबकरा द्वारा सेंसर वाली सेनेटाईजर मशीन तैयार कर शामगढ थाने को भेंट की है। जिसमें उपयोग आने वाला सैनिटाइजर लिक्विड की व्यवस्था भी नवदुर्गा इलेक्ट्रॉनिक संचालक सुरेश तो डबकरा द्वारा करवाया जाएगा। सैनिटाइजर आयुर्वेदिक तरीके से तैयार किया गया है। नगर के वरिष्ठ पत्रकार ओम संघवी द्वारा फीता काट कर मशीन का शुभारंभ किया गया साथ मे नगर के सभी पत्रकार साथी गण उपस्थित थे शामगढ़ थाना स्टाफ एवं पत्रकार गण की मौजूदगी में उपकरण संचालन किया गया यह उपकरण 24 घंटे संचालित होगा। किमत 9000 के लगभग में यह उपकरण तैयार हो गया है। टीआई अरविन्द सिंह राठौर ने सुरेश डबकरा (बनी वाले) के मशीनरी प्रयास की प्रशंसा की व सभी सहयोगियों का धन्यवाद व्यक्त किया।
1:04 AM




भोपाल संवाददाता सुनील परमार - आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बैरागी नंद गिरी महाराज धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने कहा कि साधु संतों का कार्य केवल धर्म का प्रचार करना या धर्म कार्य करना ही नहीं है,बल्कि देश हित,समाज कल्याण,समाज सेवा से जुड़े सारे कार्य करना भी साधु-संतों के लिए प्रमुख हैं।
     कोरोना की महा भयंकर आशंका को देखते हुए और पहली बार इतने लंबे लॉकडाउन के मद्देनजर मिर्ची बाबा पूरे समय भोपाल, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया आदि जगह गरीबों एवं जरूरतमंद लोगों को प्रतिदिन भोजन करवा रहे हैं। वे नित्य सुबह शाम गरीब बस्तियों में खुद जाकर अपने हाथों से गरीबों को उनके जरूरतों का सामान एवं भोजन प्रदान कर रहे हैं।
          इतिहास साक्षी है जब-जब राष्ट्र के मान सम्मान पर आंच आई, संकटों के बादल छाए,तब तब देश की संत शक्ति ने अग्रणी भूमिका निभाई है इनके द्वारा संचालित मठ मंदिरों मैं प्राप्त दान को उन्होंने पीड़ित समाज के हित में ज्यों का त्यों दान कर दिया है उस दान से चिकित्सालय और आश्रम स्थल बनवा कर समाज की सेवा की है। हमारे देश कि यह आध्यात्मिक शक्ति स्वयं के कृत्य से पूरे समाज को हमेशा से ही मार्ग दिखाती आई है। इस बार भी आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने इस वैश्विक महामारी और आसन्न आर्थिक संकट से निपटने के लिए भामाशाह की भूमिका निभाने के लिए समाज को प्रवृत्त किया है।
          आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज धर्मगुरु द्वारा रोजाना हजारों लोगों को भोजन कराया जा रहा है। वे अपने शिष्यों के द्वारा एवं सहयोगी यों के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों में जनसेवा का कार्य कर रहे हैं।



उज्जैन संवाददाता सुनील परमार -आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित आदर्श कन्या आश्रम विक्रम यूनिवर्सिटी कैंपस स्थित, मैं श्रीमती लीला बाई डाबी पति स्वर्गीय श्री पीरुलाल डाबी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं।वर्ष 2007 जुलाई माह से उनके निर्धारित वेतन से अधिक भुगतान हुआ है। और अब जाकर वर्ष 2021 में आदिम जाति कल्याण विभाग को अपनी गलतियों का पता चला है। आदिम जाति कल्याण विभाग ने अपनी गलती छुपाने के लिए मनमाने ढंग से लीलाबाई डाबी के वेतन से कटौती शुरू कर दी है।
    श्रीमती लीला बाई डाबी का कहना है कि यह गलती मेरे द्वारा नहीं की गई है। ना ही मैंने आदिम जाति कल्याण विभाग से कहा कि मुझे निर्धारित वेतन से ज्यादा भुगतान करें। अब विभाग ने फरवरी माह 2021 से मेरे वेतन में से कभी 14000 तो कभी 13000 लगभग कटौती की जा रही हैं। मेरा मूल वेतन 33003 रुपए हैं जिसमें से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से मैंने लोन ले रखा है जिसकी किस्त लगभग 13000 हर माह कटती है।
              श्रीमती लीला बाई का कहना है कि मैं जब बैंक अपनी सैलरी निकालने पहुंची तो मुझे इस बात का पता चला कि विभाग द्वारा मेरे खाते से हर महा तेरा ₹14000 काटे जा रहे हैं जब मैंने विभाग से संपर्क किया तो विभाग ने बताया कि आपको 2007 से त्रुटिपूर्ण निर्धारित भुगतान से ज्यादा भुगतान किया गया है जब मैंने अधिकारी से कहा कि आपने जिस तरह से हर महा मुझे वेतन से अतिरिक्त भुगतान किया है वैसे ही आप हर महा थोड़े-थोड़े करके मेरे खाते से कटौती कर लीजिए। तब विभाग के लोगों ने कहा कि नियमानुसार आपको 2007 से अभी तक लगभग ₹52000 रुपए ज्यादा भुगतान किया गया है जिसका ब्याज अभी तक का ₹60000 बनता है। आपसे लगभग 114000 की वसूली होना है।
   इस पर श्रीमती लीला बाई का कहना है कि विभाग ने जो मेरे खाते में वेतन से अतिरिक्त भुगतान दिया है मैं वह भुगतान वापस करने के लिए तैयार हूं लेकिन मैं ब्याज किस बात का दु।
यह मेरी गलती नहीं है यह विभाग की गलती है तो विभाग की गलती का खामियाजा में क्यों भुक्तू।
     अभी पूरे प्रदेश में lockdown है। ऐसे में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा मेरे खाते से ₹14000 की कटौती कर ली गई है एवं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ₹13000 की किस्त की कटौती कर ली है ऐसे में मेरे पास सिर्फ ₹5000 बचते हैं।
                 ऐसी मुश्किल घड़ी में मैं अपना एवं अपने परिवार का भरण पोषण कैसे करूं मैं किराए के घर में रहती हूं जिसका किराया मुझे ₹6000 हर महा देना पड़ता है एवं मेरे साथ मेरी दो बेटियां रहती हैं और मेरा नवासा भी मेरे साथ ही रहता है इन सब की जिम्मेदारी मुझ पर ही ऐसे में मैं अपना परिवार का भरण पोषण कैसे करूं। संपूर्ण मामले को लेकर उज्जैन कलेक्टर से भी बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.