संवाददाता-विवेक चौबे

कांडी- कांडी के ठाकुर मोहल्ला में पीसीसी सड़क का निर्माण हुआ था। जबकि उसी मुहल्ला के लोगों को ऑर बच्चों के स्कूल पढ़ने के लिए आवागमन में काफी परेशानी हो रही है।ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए कहा कि ऐसे दो चार ही घर है ,जो गंदगी फैलाने का काम करते हैं। जब ग्रामीण गंदगी न फैलाने को कहते हैं तब गंदगी फैलाने वाले झगड़े पर भी उतारू हो जाते हैं। जब की मुखिया विनोद प्रसाद भी मना किये थे लेकिन फिर भी यहां गंदे नाली के पानी सड़क पर ही बहा रहे हैं। आज फिर ग्रामीणों ने कांडी मुखिया विनोद प्रसाद को बुलाकर इसकी जानकारी दी,किन्तु उनकी बातों को भी अनसुना कर दिया।अनसुना करने पर मजबूर होकर मुखिया विनोद प्रसाद ने मोहल्ले के लोगों के बीच कहा कि प्रशासन को भी इसकी जानकारी दी जाएगी।प्रशासन के द्वारा गंदगी फैलाने वाले के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर- राजन ठाकुर ,पंकज कुमार, प्रभात ठाकुर, शशि कुमार, राजेश चौधरी,शैलेंद्र ठाकुर ,गया ठाकुर, आनंद कुमार सहित

संवाददाता-विवेक चौबे
कांण्डी-प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम-गरदाहा में अवस्थित उच्च विद्यालय के खेल के मैदान में मां सतबहीनी  फुटबॉल टुर्णा मैच का पहला सेमी फाईनल मुकाबला हुआ।इस मुकाबला में चटनीया पंचायत व पतिला पंचायत के बिच खेला गया।इस मौके पर थाना प्रभारी-विजय सिंह भी पहुंचे। थाना प्रभारी व जिला परिषद हसन रजवार ने सभी खिलाड़ीयों से परिचय प्राप्त किया।विजय सिंह ने साथ ही खिलाड़ियों के हौसला बुलंद करते हुए कहा कि खेल में युवकों को भाग अवश्य लेना चाहिए। जिससे शारीरिक व मानसिक विकास हो सके।खेल से अपने नाम के साथ प्रखण्ड,जिले का भी नाम रौशन होता है।बताते चलें कि मैच ड्रा रह गया।दिन-शुक्रवार को समय-9 बजे पुनः दिया गया।मौके पर -पतिला मुखिया प्रतिनिधि- गुड्डू सिंह,गाड़ा खुर्द मुखिया प्रतिनिधि- निरज सिंह,शिवपुर मुखिया- योगेन्द्र राम ,राणाडिह मुखिया-कृष्णा दास ,अध्यक्ष- दिपू पाण्डेय ,विकाश उपाध्याय,मोहन सोनी सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी व दर्शक उपस्थित थे।

देवास। सहायक आबकारी आयुक्त श्री संजीव कुमार दुबे के निर्देश पर देवास जिले में अवैध मदिरा के संग्रहण,परिवहन तथा व्यापार पर नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है । इसी कड़ी में दिनांक 19.12.18 को वृत्त कन्नौद प्रभारी  श्री संदीप सिंह चौहान द्वारा कार्यवाही करते हुए ग्राम बिजलगांव तहसील खातेगांव में मा नर्मदा रेस्टोरेंट पर दबिश देकर आरोपी दीपक पिता मदनलाल अग्रवाल के आधिपत्य से कुल 450 पाव देशी  मदिरा जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार करते हुए उसके विरुद्ध मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क,34(2) का प्रकरण पंजीबद्ध किया ।कार्यवाही में श्री चौहान के अतिरिक्त आरक्षक शंकर लाल परते, अरविंद जिनवाल सम्मिलित थे। कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

टोंकखुर्द।कैलाश सिंह दांगी पूरन सिंह दांगी के भाई एवं रजत सिंह के पिताजी  पटेल रामसिंह दांगी मुंडला दांगी का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निर्धन हो गया ।अंतिम यात्रा में सैकड़ों समाज जन व आस-पास के गांव से सैकड़ों लोग शामिल हुए। पटेल के निधन होने पर जसवंतसिंह दांगी, सुरेश सिंह चांदना ,रूप नारायण मेहता ,मायाराम दांगी , राधेश्याम पाटीदार , दिलीप सिंह चांदना ,गोपाल कृष्ण व्यास, हरिओम पाटीदार ,जगदीश सिंह दांगी ,जीवन सिंह दरबार  ,अजबसिंह ,डॉ दिलीपसिंह दांगी,रमेश चंद्र व्यास,मांगीलाल दांगी,अखिलेश व्यास,भगवान् सिंह चांदना,आदि ने शौक व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.