टोंकखुर्द में सेकड़ो झोलाझाप कर रहे प्रेक्टिश मेडिकल से लगाकर अन्य जगह भी कमीशन बांध रखा है।आखिर कब जागेगा प्रशासन❓
विजेन्द्रसिंह ठाकुर
टोंकखुर्द। मरीजो पर कर रहे सालो से प्रेक्टिस। कई बार मरीजो की जान पर बनआई झोला छाप की प्रेक्टिश पर नही हुई बड़ी कार्यवाही।टोंकखुर्द नगर सहित अंचल में सेकड़ो झोलाछाप डॉक्टर फर्जी डिग्री लेकर बैठे है वर्षोंसे कर रहे आम जन से खिलवाड़ यंहा तक कई झोला छाप तो मरीजो की जान भी ले चुके है और जैल की हवा भी खाचूके पर अपनी हरकतों से बाज नही आरहे है। आखिर प्रशासन इनको कब तक अनदेखा करेगा। टोंकखुर्द के अलावा ग्रामीण अंचल में भी इनकी दुकानदारी फैली हुई है। इन झोला छाप डॉक्टरों का मेडिकल ओर जांच लेबो पर भी मोटा कमीशन बंधा हुआ है। ये डॉक्टर पहले तो मरीजो पर प्रेक्टिश कर कर के उनकी जेब खाली करलेते है फिर बाद में देवास या इंदौर के अन्य डॉक्टरों के पास रेफर कर देते है ओर वंहा तक भी कमीशन नही छोड़ते।टोंकखुर्द के कई जागरूक लोगो ने इन झोला छाप डॉक्टरों की उच्चस्तरीय जांच करवाकर कठोर कार्यवाही की मांग की है।
टोंकखुर्द। मरीजो पर कर रहे सालो से प्रेक्टिस। कई बार मरीजो की जान पर बनआई झोला छाप की प्रेक्टिश पर नही हुई बड़ी कार्यवाही।टोंकखुर्द नगर सहित अंचल में सेकड़ो झोलाछाप डॉक्टर फर्जी डिग्री लेकर बैठे है वर्षोंसे कर रहे आम जन से खिलवाड़ यंहा तक कई झोला छाप तो मरीजो की जान भी ले चुके है और जैल की हवा भी खाचूके पर अपनी हरकतों से बाज नही आरहे है। आखिर प्रशासन इनको कब तक अनदेखा करेगा। टोंकखुर्द के अलावा ग्रामीण अंचल में भी इनकी दुकानदारी फैली हुई है। इन झोला छाप डॉक्टरों का मेडिकल ओर जांच लेबो पर भी मोटा कमीशन बंधा हुआ है। ये डॉक्टर पहले तो मरीजो पर प्रेक्टिश कर कर के उनकी जेब खाली करलेते है फिर बाद में देवास या इंदौर के अन्य डॉक्टरों के पास रेफर कर देते है ओर वंहा तक भी कमीशन नही छोड़ते।टोंकखुर्द के कई जागरूक लोगो ने इन झोला छाप डॉक्टरों की उच्चस्तरीय जांच करवाकर कठोर कार्यवाही की मांग की है।