टोंकखुर्द  ( विजेन्द्रसिंह ठाकुर ) चिड़ावद।  कृषी विकास खंड टोंकखुर्द के अंतर्गत ग्राम खरेली मै  किसान  सुजान सिंह राठोर ने कृषि वैज्ञानीकौ की सलाह से रायडे की फसल करीबन 6 हेक्टर( 30 ) बिगा मे लगाया है जो की किसान का कहना है कि कम लागत मे अच्छा उत्पादन हो जाता है जिसमे की बीज 1 किलो बिगा लगता है तथा पानी भी कम लगता है तथा राईडे की फसल में बीमारी भी कम होती है तथा दवाई का उपयोग भी कम से कम होता है तथा 4 से 5 क्विंटल प्रति बीगा हो जाता है फसल का समर्थन मूल्य 4200  हे तथा किसानों का कहना है कि फसल बहुत अच्छी । उक्त जानकारी उन्नत  कृषक मोहन लाल पटेल ने दी ।

टोंकखुर्द विजेन्द्रसिंह ठाकुर

 सोनकच्छ  विधानसभा  व हाटपिपल्या में  के मतदाताओं ने विधायक बदलने का जो मनसूबा बनाया था आखिर वोकर दिखाया पर सरकार बदल जायेगा ये नही सोचा था।

वही अपसोस भी कर रही जनता। मध्यप्रदेश में पिछले 15 सालो से राज कर रही  भाजपा सरकार ने  प्रदेश के हर समाज ,परिवार,  अमीर,गरीब ,माध्यम वर्गी, नोकरी ,व्यपारी, किसान, मजदूर, शादी,जन्म, शिक्षा,तीर्थ, स्वस्थ्य ,बिजली ,पानी मकान, सब पर योजना बनाई ओर तमाम योजनाओं को  लागू भी किया ।  प्रदेश की जनता शिवराज सरकार के पहले तो गुणगान गाती  रही परन्तु जैसे जैसे चुनावी माहौल बनता रहा जनता के दिल में शिवराज सरकार के मंत्री विधायको से दूरियां बनाती नजर आई, आम जनता का मुड़ उन विधायको को बदलना था जो अपने क्षेत्र में आमजन को सन्तुष्ट नही कर पाए अपने क्षेत्र में उन योजनाओं का लाभ जनता तक पहुचाने में सफल नही हो पाए ओर साफ साफ उन विधायको ,मंत्रियों  का खुला विरोध भी किया यहा तक भी कहा गया कि इस बार इन विधायको को टिकिट देने पर विरोध दर्ज भी कराएँगे ओर विरोध दर्ज भी  कराया परन्तु टिकिट वितरण  में भाजपा के संगठन ने भी कोई ध्यान नही दिया लेकिन संघ ने सीटों को लेकर विधायको ओर क्षेत्र की जनता के रुख को देख कर सरकार को अवगत कराया ओर सुझाव दिए, परन्तु सरकार ने कई जगह विधायको ,ओर मंत्रीयो को रिपीट किया तो मध्यप्रदेश के मतदाताओ ने अपने रोष को  वोटो की मार मे बदल दिया उन्होंने सोचा कि हम अपने विधायको ही बदल देते है । विरोध का यह क्रम बढ़ता गया, ओर इसी बदले की भावना में सरकार ही बदल गई। मतदाता का कहना है कि हम तो केवल विधायक बदलना चाहते थे सरकार नहीं। सरकार बदलते देख कई ग्रामीण गाँवकी चौपालों पर पछताते नजर आए की यह क्या हो गया हम तो विधायक बदले ने निकले थे ओर हमारी तो सरकार ही बदल गई। ओर कुछ तो यहा तक कहने लगे अब क्या होत है जब चिडिय़ा चुग गई खेत।

भानपुरा सुनील माली
भानपुरा के पास ग्राम  परोनीया      में  एक युवक कमल पिता सत्यनारायण मीणा उम्र 25 वर्ष निवासी परोनीया ने फांसी लगा ली सूचना मिलने पर भानपुरा पुलिस थाना स्टाफ मौके पर पहुंचा व  69/18
179 CRPC जांच के तहत कार्रवाई की जा रही है
 रिपोर्ट - सत्यनारायण पिता कालू लाल मीणा ने की


विजेन्द्रसिंह ठाकुर देवास टोंकखुर्द✒.....  श्रीमती मानकुंवर बाई सैंधव का निधन
टोंकखुर्द। ग्राम पांडी के मनोहरसिंह की धर्म पत्नी व सुमेरसिंह की माता जी एंव कुमेरसिंह की भाभी जी श्रीमती मानकुंवर बाई सैंधव का आकस्मिक निधन होगया उनके निधन पर विक्रमसिंह पटेल, सोबलसिंह बरदु, मांगीलाल सयाल, विजयसिंह सैंधव, गेंदालाल चौधरी, राजेन्द्रसिंह सैंधव, सुरेन्द्रसिंह सैंधव सहित सेकड़ो समाज जनो ने उनकी अंतिम यात्रा में भाग लेकर उन्हें श्रद्धांजलि दी

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.