गजेंद्र सिंह की रिपोर्ट। .... भोपाल  मतगणना से पहले आए एक्जिट पोल के नतीजों ने मध्यप्रदेश की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है। कांग्रेस में जहां जीत का जश्न मनाया जा रहा है तो भाजपा में तनाव का माहौल बना हुआ है। ऐसे में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी हार का डर सताने लगा है और वे अभी से इसका जिम्मेदार प्रदेश के मुखिया शिवराज को ठहराने लगे है।हाल ही में बाबूलाल गौर ने कहा था कि अगर भाजपा हारती है तो इसके जिम्मेदार प्रदेश के मुखिया होंगे।इसी क्रम में अब वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा ने भी मुख्यमंत्री शिवराज पर निशाना साधा है। शर्मा का कहना है कि भाजपा जीतती है तो श्रेय मुख्यमंत्री को ही मिलेगा और अगर भाजपा हारती है तो इसका श्रेय भी शिवराज को ही लेना चाहिए।
दरअसल, एक्जिट पोल के नतीजों के बाद भाजपा नेताओं के बयान भी बदलने लगे है।मतगणना से पहले ही भाजपा नेता हार का ठीकरा मुख्यमंत्री शिवराज पर फोड़ने में लगे हुए है। हाल ही में बाबूलाल गौर ने बयान दिया था कि भाजपा हारती है तो इसके जिम्मेदार मुखिया होंगें। अब वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा ने इस बात को दोहराया है। शर्मा का कहना है कि भाजपा इस चुनाव  में बहुमत प्राप्त करती है तो इसका श्रेय अथक  परिश्रम करने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जाएगा लेकिन अगर हारती है तो इसकी जिम्मेदारी भी श्रेय लेने वाले को ही लेनी चाहिए।शर्मा ने आगे कहा कि सत्ता में रहते हुए 'माई के लाल' जैसे दंभ भरे बयान देने से बचना चाहिए। यदि इस तरह के बयान नहीं दिए गए होते तो 5 से 10 दिन में भाजपा की बढ सकती थी और असमंजस की स्थिति ना रहती। ऐसे में अनुशासन के उस पाठ पर भी पानी फिरता नजर आ रहा है जो शनिवार को प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह द्वारा सभी पार्टी नेताओं को पढ़ाया गया था औऱ कार्रवाई की बात कही गई थी। अब सवाल खड़ा होता है क्या प्रदेशाध्यक्ष या पार्टी वरिष्ठ नेता रघुनंदन शर्मा पर कोई कार्रवाई करेगी या फिर नही।
अनुशासन के पाठ पर फिर पानी
बता दे कि मतगणना से पहले शनिवार को भाजपा कार्यालय मे हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने सभी पार्टी नेताओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाया था। उन्होंने कहा था कि पार्टी का कोई भी नेता हो अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर को भी टारगेट कर कहा था कि वह भी इस दायरे में आते हैं।चुनाव से पहले और बाद में लगातार वह पार्टी लाइन से हट कर बयान देते आ रहे हैं। इसके अलावा हाल ही में उज्जैन सांसद चिंतामणि मालवीय पर भी आरोप है कि उन्होंंने पुलिस के साथ दुर्व्यवहार किया था। सिंह ने ऐसे सभी नेताओं को नसीहत देने का काम किया था। लेकिन नसीहत दिए अभी चौबीस घंटे भी पूरे नही हुए कि शर्मा ने ये बयान देकर भाजपा में हड़कंप की स्थिति पैदा कर दी है।बता दे कि इससे पहले भी समय समय पर शर्मा पार्टी के खिलाफ ही मोर्चा खोलते रहे हैं।

संवाददाता-विवेक चौबे
 कांडी: प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत राणाडीह में अवस्थित पंचायत सचिवालय के प्रांगन में भारत गैस एजेंसी के द्वारा 90 लाभुकों के बीच गैस चूल्हा का वितरण किया गया ।मुखिया- कृष्णा दास ने जानकारी देते हुए बताया कि जिनका सुची में नाम दर्ज है वे लाभुक सभी प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड, पासबुक ,जाति प्रमाण पत्र ,दो फोटो ,राशन कार्ड इन सभी प्रमाण पत्रों के छाया प्रति जमा कर गैस चूल्हा प्राप्त किए।साथ ही कृष्णा दास ने कहा कि अब महिलाओं को लकड़ी से भोजन बनाने व आंखों में धुआँ लगाने की जरूरत नहीं है।सरकार भी नहीं चाहती कि महिलाओं को धुआँ से आंख खराब हो जाए।कृष्णा दास ने बताया कि गैस का वितरण निःशुल्क किया गया।वहीं दूसरी तरफ विधायक प्रतिनिधि अजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा दिया गया उज्जवला योजना के तहत आप लोगों के बीच गैस का वितरण किया जा रहा है और भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बहुत सारे लाभ जनता को दिए गए हैं ,आगे भी दिया जाएगा।साथ उन्होंने कहा कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना भी वैसे लोगों को दिया गया है,जो अत्यंत निर्धन थे।साथ ही श्री सिंह ने कहा कि सरकार कई प्रकार की योजनाएं चला रही है,जिससे लाभुक लाभान्वित हो रहे हैं।
मौके पर- निरंजन सिंह ,श्याम बिहारी दुबे, ब्रज मोहन मिश्र ,प्रमोद सिंह, प्रवेश चौबे ,प्रवेश राम सहित कई गणमान्य लोगों के साथ साथ सैकड़ों लाभुक व ग्रामीण उपस्थित थे

विजेन्द्रसिंह ठाकुर टोंकखुर्द/ देवास 9302222022
वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र वैद्य की किताब ‘द ट्रुथ बिहाइंड ऑन एयर’ (टीवी न्यूज़ के रुपहले पर्दे के पीछे का सच) की पाण्डुलिपि को ‘बीस लेखक, बीस किताबें’ के लिए देशभर से आई करीब पौने दो सौ कृतियों में से चुना गया है। उनकी इस उपलब्धि पर मीडिया जगत में अनन्त  हर्ष व्याप्त है टोंकखुर्द प्रेस क्लब ने वेध को बधाई दी
देश के हिन्दी साहित्य सृजकों को सम्मान देने की कड़ी में हिन्दी के बीस लेखकों की बीस किताबें प्रकाशित करने की योजना में कलमकार मंच इसे निशुल्क प्रकाशित करेगा तथा इस पर 35 फीसदी रॉयल्टी भी लेखक को दी जाएगी। इसका विमोचन भी जनवरी में जयपुर में एक बड़े समारोह में किया जाएगा।
वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. सत्यनारायण, नंद भारद्वाज, कैलाश मनहर, पत्रकार ईश मधु तलवार, कथाकार चरणसिंह पथिक(फिल्म-पटाखा फेम) आदि की किताबें भी इस सम्मान के लिए चुनी गई है।
 कलमकार टीम ने इस पाण्डुलिपि को चयनित करते हुए टिप्पणी की है-          
“भारत में टीवी पत्रकारिता के पच्चीस साला उतार -चढाव को यह किताब बड़े ही रोचक और सहज अंदाज़ में पेश करती है। ऊपरी चकाचौंध के पीछे की काली सच्चाइयों और ख़बर से जुड़े जोखिम,मुश्किलों और चुनौतियों को बड़ी साफगोई से सामने रखती भारतीय टेलीविजन इतिहास में अपनी तरह की यह शायद पहली किताब है। इन 25 सालों में हर दिन ख़बरों से जुड़े रहने वाले, बड़े चैनलों में काम कर चुके एक ज़मीनी पत्रकार की नज़र से मीडिया में आए बदलावों को यह पूरी तरह रेखांकित करती है और तेज़ी से खत्म हो रहे मूल्यपरक और सामाजिक सरोकार की ख़बरों के गुम हो जाने की चिंता भी शामिल हैं। टीवी न्यूज़ देखने वाले आम आदमी के मन में उठने वाले सवालों से भी यह रूबरू कराती है। न्यूज़ की समझ और उसकी महत्ता समझाती यह एक ज़रुरी किताब है। सच से पर्दा उठाती यह किताब पाठकों के लिए वाकई पठनीय होगी।“

कनासिया नाका मक्सी स्थित गोविंदधाम में दिनांक 09/12/18 को दिन 11 से 3 तक बजे से  रामनाम सत्संग एवम अमृत वचन का आयोजन श्री उमेश देथलिया एवम परिवार की तरफ से हो रहा है।
   रामनाम सत्संग अमृत वचन का आयोजन श्री इंदर सिह जी नागर के श्रीमुख से होना है। 
   जिसमे हास्य विनोद भजन7 एवम संस्कारो की बात तो होगी ही साथ ही राम नाम का सत्संग भी होगा।
पहाड़ो पर बैठकर तप कर लेना फिर भी सरल है,
   किन्तु परिवार में रहकर धीरज बनाए रखना सब के बस की बात नहीं..!!!
     अधिक से अधिक संख्या में पधार कर रामनाम की डुबकी लगाये साथ ही अपने बच्चो को इस बदलते युग मे हमारे संस्कार भी प्रदान करे। बच्चो को अवश्य लाये रविवार का दिन है थोड़ा उन्हें भगवान की भक्ति में भी लगाए सवसर। भोजन प्रसादी का आयोजन 11 बजे है उसके उपरांत अमृत वचन व सत्संग होगा।

समय 11 से दोप.3 बजे तक
स्थान कनासिया नाका
ए बी रोड
मक्सी

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.