विजेन्द्रसिंह ठाकुर देवास  हाटपीपल्या
देवास- जिले की हाटपिपलिया विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज चौधरी के समर्थन में ज्योतिरादित्य सिंधिया की आम सभा। हाटपिपलिया विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज चौधरी के समर्थन में आज ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आमसभा की। सिंधिया ने चौधरी के समर्थन में वोट माँगा और कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा किया। यही नहीं कई मुद्दों पर मोदी और शिवराज सरकारों की आलोचना भी की।
सिंधिया हाटपिपलिया स्थित मेला ग्राउंड पर हेलीकाप्टर से पहुंचे थे। मंच पर नेताओं की भीड़ देख उन्होंने चिरपरिचित अंदाज में पहले सभी को व्यवस्थित बैठने के लिए कहा और फिर अपना संबोधन शुरू किया। संबोधन में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी मनोज चौधरी के लिए समर्थन माँगा।आम सभा मे मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए सिंधिया ने कहा की प्रदेश में ग्रामीणों में लोगो ने बोर्ड लगा दिया है कि रोड नही तो वोट नही।
अमेरिका से अच्छी सड़के बताने पर दिया जनसभा में बयान
मुख्यमंत्री सड़क योजना को बताया मुख्यमंत्री बेशरम सड़क योजना
इस दौरान सिंधिया ने मीडिया से चर्चा में निशाना साधा - कहा की मप्र में रोड नही है ,अस्पताल नही है ,डाक्टर नही है।कांग्रेस की सरकार किसानों की सरकार होगी ,आमजन की सरकार होगी ,युवाओ को रोजगार देने वाली सरकार होगी।वही शिवराज सरकार को खत्म करने की बात भी कही और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने की बात भी कही औऱ 28 तारीख को हाटपिपलिया विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी मनोज चौधरी के पक्ष में वोट डालने की अपील की है।    

 तराना से रजत निगम की रिपोर्ट ....... समृद्ध मध्यप्रदेश अभियान के अंतर्गत आयोजित idea compitition मे एडवांस कॉलेज के विधयार्थी आदित्य देवड़ा ,अभिषेक यादव , ज्योति भारती ,अभिलाषा पांडे ,काजल प्रजापति ने हेरिटेज मार्केट पर अपना प्रोजेक्ट तेयार किया था जो मध्यप्रदेश की टॉप 6 टीम मे चयनित किया गया ॥ विधयार्थियों की इस उपलब्धि पर निर्देशक श्री आलोक शुक्ला, श्री ललित जैन , प्राचार्य डा. श्रद्धा मिश्रा व सभी प्रोफेसर नई बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ॥


पेटलावद राजेश राठौड़। ...... नगर को आयडियल बनाना ही मेरी प्राथमिकता एवं संकल्प है- गुमानसिंह डामोर

समृद्ध नगर एवं प्रदेष बनाने के लिये भाजपा के पक्ष मे मतदान करें- ओमप्रकाष शर्मा
भाजपा प्रत्याषी श्री डामोर ने नगर मंडल के चुनावी कार्यालय का किया शुभारंभ
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के झाबुआ 193 विधानसभा प्रत्याशी जी.एस.डामोर द्वारा मंगलवार को भगवान श्री गोवर्धननाथजी के दर्शन वंदन के बाद गोवर्धननाथजी की हवेली के सामने चन्द्रशेखर आजाद मार्ग पर नगर मंडल के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ पण्डित शांतिलाल पालीवाल के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना कर किया गया । इस अवसर पर श्री डामोर द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया गया । इस अवसर पर बडी संख्या में उपस्थित भाजपा नगर मंडल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी जीएस डामोर ने कहा कि हमारे लिये यह खुशी का अवसर है कि स्वयं भगवान गोवर्धननाथजी ने अपनी हवेली के सामने ही चुनाव कार्यालय का स्थान प्रदान किया है, यह शुभ संकेत होकर जिस पर भगवान की कृपा होती है विजय उसी की होती है तथा भगवान के चरणों में आने वाले की कभी हार नही होती है। उन्होने आगे कहा कि विधानसभा चुनाव जितने के बाद उनकी प्रथम प्राथमिकता रहेगी कि झाबुआ नगर को एक आदर्श नगर बनाया जावे यहां पानी, सडक, सिवरेज आदि की योजनाबद्ध तरिके से तकनीकी तौर पर व्यवस्था करके महानगरों के समतुल्य इस नगर को बनाया जावेगा तथा महानगरों के लोग भी यहां झाबुआ देखने के लिये आयेगें । श्री डामोर ने कहा कि आने वाले पांच बरसों में झाबुआ को प्रदेश मे प्रथम श्रेणी का शहर बनाने लिये पूरे प्रयास किये जावेगें, बाहर से भी लोग झाबुआ में आकर बसने के लिये लालायित होगें । उन्होने नगरवासियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही विश्व की एक माह ऐसी पार्टी है जिसका लक्ष्य सर्वागिंण विकास है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान को मजबुत करने के लिये नगर सहित पूरे अंचल के लोग भारतीय जनता पार्टी को आत्मीय समर्थन प्रदान करें इससे नगर, विधानसभा क्षेत्र, प्रदेश एवं केन्द्र की भाजपा सरकार मजबुत होगी । झाबुआ का स्वस्थ, स्वच्छ, संपन्न एवं विकसित करना उनका संकल्प है इसलिये भाजपा के पक्ष मे ही मतदान करके झाबुआ नगर की तकदीर एवं तस्वीर बदलने के लिये अपना सहयोग प्रदान करें ।
इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने अपने उदबोधन में आगामी 28 नवम्बर को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्यशी जीएस डामोर के पक्ष में मतदान करके समृद्ध नगर, समृद्ध प्रदेश बनाने के पार्टी के संकल्प को साकार करने का आव्हान किया ।उन्होने कहा कि प्रदेश मे चैथी बार फिर से शिवराजसिंह चैहान के नेतृत्व में सरकार बनने जारही है इसलिये नगर एवं पूरी विधानसभा के भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल पर अपना मत देकर प्रदेश एवं जिले को विकसति एवं समृद्ध बनाने में अपना योगदान एवं सहयोग प्रदान करें ।
कार्यक्रम का संचालन भूपेंश सिंगोड ने करते हुए कहा कि भाजपा ने हमारे प्रत्याशी का सही चुयन किया है जिसका पूरे अंचल को गुमान है। अब कांग्रेस के भूरियावाद को समाप्त करने का जनता मन बना चुकी है और डामोर ही अब विकास की गंगा बहा कर पूरे अंचल को आयडियल बनायेगें । कार्यक्रम के अन्त में आभार प्रदर्शन बबलु सकलेचा नगर मंडल अध्यक्ष ने कियां । कार्यालय शुभारंभ के अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष ओपी राय, पार्षद अजय सोनी, अजय पोरवाल, सहित बडी संख्या मे भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे ।

राजेश राठौड़। ...... पेटलावद झाबुआ के सर्वागिंण विकास के लिये कोई कसर बाकी नही रखेगें, झाबुआ में मेडीकल कालेज करेगें स्थापित- गुमानसिंह डामोर

सिर्फ भाजपा ही हर वर्ग की समृद्धि की करती है चिंता- ओम शर्मा
विधानसभा स्तरीय बुथ विजय अभियान -वृहद सम्मेलन का हुआ आयोजन
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी द्वारा पैलेस गार्डन में विधानसभा स्तरीय बुथ विजय अभियान के तहत विधानसभा क्षेत्र झाबुआ 193 के बुथ स्तरीय कार्यकर्ताओं एवं पार्टी के पदाधिकारियों की वृहद बैठक का आयोजन किया गया । इस अवसर पर एलईडी स्क्रीन पर प्रातः 10 बजे से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमीत शाह का उदबोधन का सीधा प्रसारण दिखाया जाकर प्रदेश के हर बुथ पर भाजपा की प्रचंड विजय के लिये श्री शाह ने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया । बैठक में मुख्य रूप से जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, विधानसभा झाबुआ के पार्टी प्रत्याशीगुमानसिंह डामोर, पूर्णकालिक गेंदालाल बामनका, वरिष्ठ भाजपा नेता यशवंत भंडारी, महामंत्री प्रवीण सुराणा, पुरूषोत्तम प्रजापति, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, कार्यालय मंत्री पण्डित महेन्द्र तिवारी, अजय पारेवाल, ओपी राय, विश्वास सोनी, श्रीमती बसंतीबेन बारिया, उपस्थित थे ।
आगामी 28 नवम्बर को होने वाले मतदान में भाजपा के पक्ष में प्रचण्ड विजयश्री दिलाने के लिये विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडलों से आये कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमीत शाह ने इसके पूर्व टीवी पर संबोधित करते हुए आव्हान किया है कि प्रदेश में चैथी बार फिर से शिवराजसिंह चैहान के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिये भाजपा के बुथ स्तर के कार्यकर्ताओं का केन्द्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश की शिवराजसिंह सरकार के द्वारा लागू की गई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग तथा हर व्यक्ति को प्राप्त हुआ है ।प्रदेश को विकसित एवं समृद्ध बनाने के लिये शिवराजसिंह के नेतृत्व में जो विकास 15 सालों में हुआ है , कांग्रेस के साठ सालों के राज में इतना विकास कभी नही हुआ है । श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, से गा्रमीण लोगों के जीवन मे आमुलचुल परिवर्तन आया होकर समृद्धि का मार्ग विकसित हुआ है । उन्होने भाजपा प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर को सर्वदा योग्य एवं अािदवासी अंचल के कायाकल्प करने वराला जुझारू व्यक्तित्व बताते हुए कहा कि वे मुलतः झाबुआ के ही होकर इनकी शिक्षा यही हुई है तथा वे सरकारी नौकरी मे प्रदेश स्तर तक के अधिकारी के रूप में अपना स्थान बनाने तथा सेवा निवृत्ति के बाद आदिवासी वर्ग-समाज की सेवा के लिये कृत संकल्पित है । भाजपा में वे सक्रियता से जुडे रहे है तथा उनके मन मे इस अंचल को अनुकरणीय एवं आयडियल बनाने की ललक है जिसे वे पूरा करके झाबुआ विधानसभा को एक माडल के रूप में प्रतिस्थापित करेगें । श्री शर्मा ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में हर मंडल पर आज 13 नवम्बर को वाहन रैली निकाली जाकर भाजपा के पक्ष में वातावरण निर्मित किया जावेगा वही बुथ समिति के सदस्यगण भाजपा की जीत सुनिष्च्ति करने के लिये लोगों से संपर्क स्थापित करेंगें । 15 नवम्बर को प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी अपने घरों पर भाजपा का झंण्डा लगायेगें । भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि 21 नवम्बर को पूरे विधानसभा क्षेत्र में कमल दीपावली मनाई जावेगी तथा हर घर पर दीपक लगाये जावेगें । 28 नवम्बर को सबसे पहले मतदान केन्द्र पर परिवार सहित जाकर भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल पर बटन दबा कर अपने निकटवर्ती लोगों को भी मतदान के लिये प्रेरित करना है ।
इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में 15 साल पहिले कांग्रेस जेसी भ्रष्ट सरकार जिसने इन्दिरा आवास, टेलीकाम घोटाले सहित कई भ्रष्टाचार किये थे उसे जनता के आशीर्वाद से बदलार जाकर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के साथ ही सुख-समृद्धि के द्वारा खुले है । कांग्रेसी शासनकाल का जिक्र करते हुए श्री डामोर ने कहा कि कांग्रेसी के राज में गरीबों एवं आदिवासियों के लिये न तो स्कूल थे, न स्वास्थ्य सुविधाये थी सभी परेशान थे, बिजली, पानी, सडक के हाल बेहाल थे । 2003 मे भाजपा की सरकार तब ,खजाना खाली था, किसानों के लिये खाद, बीज,दवाई की व्यवस्था नही थी । 18 परसेंट की दर पर किसानों को कर्जा दिया जाकर कमर तोड दीथी तथा कर्ज की वसूली भी किस तरह होती थी यह सभी जानते है। सरकारी कर्मचारियों के लिये वेतन के लाले पड गये थे ।ऐसी विकट परिस्थिति में सरकार के आने के बाद समृद्धि एवं विकास की बयार सिर्फ भाजपा के कारण ही बढी है । श्री डामोर ने कहा कि आज मध्यप्रदेश विकास के मामले मे शिखर पर स्थापित हो रहा है, समृद्धि दिन ब दिन बडी है । कांग्रेस के 60 सालों में जितने काम नही हुए उससे कई गुना शिवराजसिंह ने पन्द्रह सालों में भाजपा की सरकार मे किये है ।
श्री गुमानसिंह डामोर ने आगे कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्वस्तर के नेता बन चुके है हर राष्ट्राध्यक्ष उनको सम्मान देरहा है जबकि कांग्रेस सरकार के समय विदेश जाने पर प्रधानमंत्री को कितना सम्मान मिलता था यह सभी जानते है । कांग्रेस ने गरीबी हटाओं का नारा देकर स्वयं की गरीबी हटाई एवं गरीबों की संख्या बढाई है सिर्फ भाजपा सरकार ने ही गरीबों की समृद्धि एवं विकास के लिये योजनायें बना कर बीमारू प्रदेश को समृद्ध बनाने की दिशा में काम किया है। श्री डामोर ने कहा कि भाजपा की यह सीट विजय होते ही विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिये कोइ्र्र कसर बाकी नही रखेगें तथा हर व्यक्ति की तरक्की हो यही हमारी लक्ष्य रहेगा । नर्मदा के पानी के लिये शिवराजसरकार ने 2 हजार करोड की योजना शुरू कर दी है जिससे आगामी पांच सालों में हर खेत तक पानी पहूंचेगा तथा हर घर मे ंनर्मदा का पानी पीने को मिलेगा । उन्होने झाबुआ जिले में मेडीकल कालेज की स्थापना करने का वादा करते हुए कहा कि अब यहां से इलाज के लिये गुजरात या कहीं ओर जाने की जरूरत नही पडेगी तथा विशेषज्ञों की सेवायें उपलब्ध कराई जाकर उत्कृष्ठ स्वास्थ्य सेवाये ं दिलाने का हमारा वादा है । श्री डामोर ने भी भाजपा की प्रचंड जीत के लिये कार्यकर्ताओं से बुथ स्तर तक कडी महेनत करने का आव्हान किया ।
इस अवसर पर समाजसेवी एवं भाजपा नेता यशवंत भंडारी ने भी संबोधित करते हुए आगामी 28 नवम्बर को भाजपा को पंचड विजयश्री दिलाले के लिये आव्हान करते हुए प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर को सभी मायनों मे सेवाभावी एवं योग्य प्रत्याशी बताते हुए भाजपा की प्रदेश में चैथी बार सरकार बनाने तथा झाबुआ विधानसभा से श्री डामोर को जीताने का अनुरोध किया । इस अवसर पर लोक सभा क्षेत्र के पूर्णकालिक गेंदालाल बामनका ने भी संबोधित करते हुए भाजपा को विजयश्री दिलाने का आव्हान किया । उन्होने कार्यकर्ताओं को हर मतदान केन्द्र पर जाकर हर बुथ पर भाजपा की विजय के लिये कार्य करने की बात कहीं । कार्यक्रम का संचालन अजय पोरवाल ने किया तथा आभार पूर्व नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया ने माना ।

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.