देवघर उपायुक्त ने किया बैठक।
देवघर झारखंड से अजित संतोषी की रिपोर्ट देवघर झारखंड :देवघर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा डिविजनल रेलवे मैनेजर, ईस्टर्न रेलवे, आसनसोल को बैधनाथ धाम जसीडीह रेल मार्ग की भूमि का दस्तावेज़ उपलब्ध कराने के संबंध में पत्राचार कर कहा कि रेलवे स्टेशन मार्ग में अवस्थित बैधनाथ धाम जसीडीह रेल मार्ग में अवस्थित रेलवे की भूमि पर कोई भी सीमांकन पीलर का अधिष्ठापन नहीं रहने के कारण रेल लाईन के आस पास की भूमी से संबंधित राजस्व कार्य के निष्पादन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। विदित है कि पूर्व के समय से ही रेलवे के आस पास की भूमि का कई जमाबन्दी धारकों के नाम से पंजी कायम है, लेकिन स्थलीय जांच में प्रथम दृष्टया रेलवे B श्रेणी की भूमि प्रतीत होती है। ऐसे में संदर्भित रेलवे की भूमि का समीकांन नहीं रहने के कारण एक तरफ जहां इस प्रकार मामलें में वैधानिक निर्णय लेने में कठिनाई हो रही हैं, वही दूसरी तरफ इन जगहों का अतिक्रमण होने की भी प्रबल संभावना बनी हुई हैं। अतः आवश्यक है कि यथाशीध्र संदर्भित रेलवे की भूमि का सीमाकंन कर पीलर अधिष्ठापित कराने का कार्य कराया जाय, ताकि रेलवे के इन जमीनों का अतिक्रमण होने से बचाया जा सके।00