आशीष जैन। ... उज्जैन। उज्जैन पुलिस ने महाकालेश्वर मंदिर के बाहर से दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर प्रवेश मान को को गिरफ्तार किया है। जब पुलिस ने प्रवेश मान को गिरफ्तार किया तो उसने पुलिस वालों से कहा “जय श्री महाकाल”।
दरअसल दिल्ली और गुरुग्राम सहित आसपास के इलाकों में दहशत का पर्याय बन चुके नीरज बवाना गैंग का पूरा कामकाज प्रवेश मान ही संभाल रहा था। प्रवेश मान और उसकी पूरी गैंग शिवभक्त है । प्रवेश ने पुलिस को यह भी बताया कि उनकी गैंग के सदस्य कई बार भगवान महाकाल के दरबार में आ चुके हैं। दिल्ली के सटे बवाना के कुख्यात अपराधी नीरज बवाना के साथी के रूप में प्रवेश मान पिछले कई सालों से काम कर रहा था। फिलहाल एक लाख का इनामी बदमाश नीरज बवाना दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। नीरज बवाना के साथ उसका साथी अमित भूरा भी तिहाड़ जेल की हवा खा रहा है । इस गैंग ने दिल्ली ही नहीं बल्कि यूपी और बिहार तक अपना नेटवर्क फैला रखा था । नीरज बवाना के खिलाफ 100 से ज्यादा प्रकरण अलग-अलग प्रदेशों में दर्ज है। आरोपी प्रवेश मान की दिल्ली पुलिस को लंबे समय से तलाश थी । नीरज बवाना की विरोधी गैंग नीतू दाबोदिया के साथी प्रदीप दहिया मर्डर में भी प्रवेश मान का नाम था। इसके अलावा और भी कई मामलों में दिल्ली पुलिस को प्रवेश मान की तलाश थी। उज्जैन पुलिस को बड़ी सफलता मिली है । पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर अतिरिक्त, पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन, प्रमोद सोनकर, नीरज पांडे की सूचना पर महाकाल थाने के पुलिस अधिकारियों ने साइबर सेल की मदद से प्रवेश मान को पकड़ा है। इस बात की जानकारी दिल्ली पुलिस को भी दे दी गई है।

गजेंद्र सिंह। ..... इंदौर।इंदौर में रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। घटना इंदौर के छत्रीपुरा थाने की है जहां 2 साल से भी कम उम्र की मासूम के साथ उसी के नाना ने रेप कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक जिस वक्त ये घटना को नाना ने अंजाम दिया उस वक्त मासूम की माँ बच्ची के लिए चिप्स लेने गई हुई थी। इसके बाद माँ का मामा और बच्ची का नाना लखन उर्फ लक्कू यादव निवासी ऋषि पैलेस कालोनी बच्ची को लेकर कमरे में गया और वहां दुष्कृत्य किया। दरअसल, पति से विवाद के अपनी माँ के साथ रहने वाली मासूम की माँ के मामा का अक्सर घर मे आना जाना था लेकिन बताया जा रहा है गुरुवार को वो चुपके से छत्रीबाग स्थित घर पहुंचा था और अंततः उसने दुष्कर्म को अंजाम दे डाला।
एम. वाय. में भटकते रहे परिजन आखिर में पुलिस ने जिला अस्पताल भेजा
मासूम के साथ हुई दरिंदगी के बाद उसे उसकी माँ और अन्य परिजन पहले क्लॉथ मार्केट हॉस्पिटल ले गए जहां से उसे एम.वाय. अस्पताल पहुंचाया गया। लापरवाह एम.वाय.अस्पताल प्रबंधन ने मासूम के इलाज में कोई जिम्मेदारी नही ली जिसके बाद परिजन पुलिस के पास पहुंचे और पुलिस ने मासूम को जिला अस्पताल भेजा। इधर, पुलिस दरिंदे नाना को गिरफ्तार कर लिया है हालांकि गिरफ्त में आये दरिंदे के परिजन उसे मानसिक रूप से अस्वस्थ बता रहे है वही दूसरी और पुलिस को ये जानकारी लगी लखन उर्फ लक्कू यादव के खिलाफ द्वारकापुरी थाने में भी केस दर्ज है।

टोंकखुर्द विजेन्द्रसिंह ठाकुर 9302222022
टोंकखुर्द लापता महिला की लाश कुएं से मिली दिमागी हालात थी खराब

टोंकखुर्द। बालोन चौकी से मिली जानकारी अनुसार तीन दिन पहले लापता हुई 40 वर्षीय महिला का शव उसी के कुएं से मिला गांव में शोक की लहर। ग्राम जमोडी निवासी कमलाबाई  पति  कुमेरसिंह सैंधव उम्र 40 साल दिनांक 24 अक्टोबर 18 से घर से बिना बताये कहि चली गई थी जिसे परिजनों ने आस पास व रिस्तेदारी आदि जगह पर तलाश किया लेकिन कोई जानकारी नही मिली तब परिजनों ने कल चौकी बालोन, थाना पिपलरवां पर इसकी लिखित सूचना की महिला की दिमागी हालत खराब थी ।आज सुबह करीब साढ़े 6 बजे ग्राम जमोडी में उसी के कुएं में लाश मिली जिसे पिपलरवां पुलिस ने मौके पर पहुँच कर पंचनामा बना कर जांच में लिया शव का पीएम टोंकखुर्द सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर होगा उसके बाद ही मोत का कारण स्पस्ट होगा ।

राजेश राठौड़ पेटलावद......  पेटलावद ग्राम झकनावदा राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग ने जिला प्रशासन के मतदाता जागरूकता अभियान में अपनी सहभागिता करते हुए मतदाता जागरूकता के लिए महत्वपूर्ण पहल की है। इसके तहत मतदाता जागरूकता पेम्पेलेट्स प्रकाशीत करवाएं गए है। जिसमें मतदाताओं से मतदान केंद्र जाकर मतदान आवश्यक रूप से करने का आग्रह किया गया है।पेंपलेट्स विमोचन बुधवार को दोपहर ग्राम झकनावदा में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रतिनिधि प्रदेशाध्यक्ष मनीष कुमट,संभागीय सचिव अरविंद राठौर, गोपाल विश्वकर्मा,उत्तम गेहलोत, जमनालाल चैधरी, विजय पटेल,श्रीमती बुलबुल वोहरा, चंद्रशेखर राठौर,शुभम कोटड़िया, प्रवीण बैरागीए गोपाल सोनी, शंकर भाई बिजोरी, पंकज प्रजापति, प्रहलाद बैरागी एवं अनुराग सोनी आदि सहित ग्राम के अन्य युवाओं ने मिलकर किया। 100 पेंपलेट्स का विमोचन इस अवसर पर आयोग के प्रतिनिधि प्रदेश अध्यक्ष श्री कुमट ने बताया कि फिलहाल 100 पेंपलेट्स प्रकाशित करवाएं गए है। जिन्हें ग्राम की सभी दुकानों पर लगाए जाएंगे,ताकि मतदाता अपने मताधिकार के प्रति जागरूक हो सके उनका एक वोट सहीं सरकार के चयन के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इन पेंपलेट्स में मतदान दिनांक 28 नवंबर 2018 आपका मत आपका अधिकार है के साथ मतदान केंद्र जाना हैए वोट डालकर आना है का अनूठा संदेश देकर निवेदन राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग ने किया है।
फोटो- मतदाता जागरूकता पेंपलेट्स का विमोचन करते राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग की टीम।

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.