टोंकखुर्द। टोंकखुर्द नगर के वार्ड क्रमांक 5 मे दुर्गा मंदिर के पीछे वाली गली की महिलाएं पानी की समस्या को लेकर नगर परिषद पहुंची और नगर परिषद सी एम ओ सविता सोनी को लिखित आवेदन पत्र देकर उनकी गली मे पानी नही मिलने की समस्या से अवगत कराया महिलाओं ने सी एम ओ सविता सोनी को बताया कि वो पूर्व में भी दो बार अपनी समस्या को लेकर नगर परिषद आईं थीं मगर अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है।महिलाओं ने बताया कि वह मजदूरी करने वाले लोग हैं यदि वह मजदूरी छोड़कर पानी के लिए कुंए बावड़ी पर भटकेंगे तो अपने परिवार का भरण-पोषण कैसे करेंगे। महिलाओं के आवेदन पर सी एम ओ सविता सोनी ने समस्या के निदान के लिए महिलाओं को आश्वस्त किया।

{मो.हुसैन की रिपोर्ट}
रतलाम जिले के जावरा मे हुसैन टेकरी शरीफ पर आयोजित होने वाले चेहल्लुम की व्यवस्थाओं का निरीक्षण आज संभागायुक्त श्री एम.बी. ओझा तथा आईजी श्री राकेश गुप्ता ने किया।
इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, डीआईजी श्री जितेंद्र कुशवाह, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, अपर कलेक्टर श्री जितेन्द्र सिंह चौहान, एडिशनल एसपी श्री प्रदीप शर्मा,एसडीएम  जावरा श्री एम.एल. आर्य,एसडीओपी जावरा श्री आशुतोष बागरी आदि अधिकारी उपस्थित थे।
संभागायुक्त आईजी ने निरीक्षण के दौरान जिले के अधिकारियों को निर्देशित किया कि भीड़ प्रबंधन के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। सुनियोजित ढंग से सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं हो। क्षेत्र में खोया-पाया का केंद्र संचालित किया जाए। लाउडस्पीकर पर महत्वपूर्ण घोषणाएं समय-समय पर प्रसारित करने की व्यवस्था की जाए। इस अवसर पर प्रबंधन कमेटी के मुतवल्ली श्री सरवर अली खान भी उपस्थित थे।

रतलाम :-( मो.हुसैन की रिपोर्ट) मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने बताया है कि आदर्श आचरण संहिता लगने के बाद 6 अक्टूबर से 22 अक्टूबर 2018 तक प्रदेश में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिये 14 हजार 36 गैर जमानती वारंट तामील कराये गये हैं और 1395 अवैध हथियार जब्त किये गये हैं। इसी दौरान एक लाख 99 हजार 401 शस्त्र थानों में जमा कराये गये हैं और 37 हजार 770लोगो पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।
सम्पत्ति विरूपण के अन्तर्गत 12लाख 54 हजार 360 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये, जिनमें से 12 लाख 14 हजार933 प्रकरणों में कार्यवाही की गयी। शासकीय सम्पत्ति विरूपण में 9 लाख 98हजार 63 प्रकरण पंजीबद्ध कर 9 लाख76 हजार 235 प्रकरणों में कार्यावाही की गई। निजी सम्पत्ति विरूपण के अंतर्गत 2लाख 56 हजार 297 प्रकरण पंजीबद्ध कर 2 लाख 38 हजार 698 प्रकरणों में कार्यवाही की गई। वाहनों के दुरूपयोग पर5 हजार 761 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं।

   राजेश राठौड़ पेटलावद। तीन तलाक को लेकर  झाबुआ जिले में कल पहला मामला सामने आया है जहां एक मुस्लिम महिला ने अपने पति व सास के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई है और पुलिस ने भी तत्काल कार्यवाहीं करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुरा मामला मेघनगर थाने में दर्ज हुआ है। महिला अपने साथ हो रहे अत्याचार, मारपीट तथा बाद में पति द्वारा तीन बार तलाक..तलाक...तलाक बोलकर तलाक देने के बाद महिला पुलिस के पास पहुंची और अपने पति आरिफ हुसेन पिता कुदरत शाह व सास हुसेन बानो के विरूद्ध मामला दर्ज करवाया। महिला मेघनगर की रहने वाली है जहां से उसकी शादी दाहोद के आरिफ हुसेन के साथ करीब 10 वर्ष पहले हुई थी। महिला ने यह आरोप लगाया की उसका पति शादी के बाद दो वर्ष तक तो सहीं से रहा लेकिन दो वर्ष बाद उनके अन्य महिलाओं के अवैध संबंध बन गये, जिससे वह उसके साथ लगातार मारपीट करता था और बिते दिन उसने उसके बच्चें छिन कर उसे तीन बार तलाक...तलाक....तलाक... बोलकर उसे तलाक देकर महिला को उसके घर जाने का बोल दिया। महिला अपने घर मेघनगर आई और उसने अपने भाई के साथ थाने पहुंचकर आरोपी पति व उसकी सास के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने तत्काल नए अध्याधेश के अनुसार आरोपी पति व सास के खिलाफ अपराध क्रमांक 306/2018 के तहत् धारा 498,323,506,34 के तहत् मामला दर्ज कर जांच शुरू करते हुए आरोपी पति आरिफ हुसेन को गुजरात के दाहोद से गिरफ्तार कर लिया है तथा उसके दोनो बच्चों को भी सुपुर्द कर दिया गया है। बुधवार को महिला अपने भाई इरफान शाह के साथ पेटलावद न्यायालय पहुंची जहां न्यायाधीश संजीव कटारे के समक्ष अपने 164 के बयान दर्ज करवायें। महिला की और से न्यायालय में पैरवी सहायक लोग अभियोजन अधिकारी रवि प्रकाश राय व पीएल चैहान ने कियें। महिला के भाई इरफान शाह ने बताया कि जो मेरी बहन के साथ हुआ है वह किसी और महिला के साथ ना हों। इसलिए में कड़ी से कड़ी कार्यवाहीं चाहता हूॅ। 

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.