गजेंद्र सिंह की रिपोर्ट। ...... दतिया।मध्यप्रदेश दौरे के पहले दिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दतिया में स्थित माँ पीताम्बरा का पूजन कर देश-प्रदेश में खुशहाली की प्रार्थना की।यहां के स्टेडियम ग्राउंड पर जनता को संबोधित करते हुए एक बार फिर राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी और राज्य की शिवराज सरकार पर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि चौकीदार ने 30,000 करोड़ रुपये की चोरी करवा दी। अपने मित्र अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ रुपये का फायदा पहुंचाया।कभी आपने सुना है मोदी जी को किसान से गले मिलते हुए कि "भाई बोलों क्या दर्द है आपको?"।
राहुल इतने पर ही नही रुके उन्हें शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सच्चा नारा था - ‘बेटी पढ़ाओ और बेटी को बीजेपी के एमएलए से बचाओ’। आज मध्य प्रदेश में माताओं और बहनों के दिल में घबराहट है। दलितों के दिल में दर्द है।रोहित वेमुला पढ़ाई करना चाहता था, लेकिन उसको दबाकर कुचला गया। जैसे ही मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार आयेगी वैसे ही मध्य प्रदेश में किसान का कर्जा 10 दिन के अंदर माफ हो जायेगा। हमारा मुख्यमंत्री 24 घंटे में से 18 घंटे युवाओं को रोज़गार देने में लगा देगा।
राहुल ने कहा कि 70 साल पहले पूरा देश गरीब था, सड़कें, रेल लाईन, हवाई जहाज, यूनिवर्सिटी, कॉलेज ये सब नहीं था, सिर्फ हिंदुस्तान की जनता थी । मैं आज तक नरेन्द्र मोदी जी के ऑफिस में सिर्फ एक बार गया हूं। मैं मोदी जी से किसानों के बारे में बात करना चाहता था। दूसरी तरफ प्रधानमंत्री जी नीरव मोदी को, मेहुल चोकसी को ‘मेहुल भाई कहते हैं। भाई 35,000 करोड़ रुपये लेकर भाग गया ।यूपीए सरकार ने राफेल लड़ाकू हवाई जहाज का कांट्रैक्ट एचएएल को दिया था।
राहुल ने आगे कहा कि नरेन्द्र मोदी जी प्रधानमंत्री बने और राफेल का कांट्रैक्ट एचएएल से छीनकर अपने मित्र अनिल अंबानी को दिया। एचएएल पर एक रुपया कर्जा नहीं है उल्टा सरकार ने एचएएल से 3000 करोड़ रुपया लिया। अनिल अंबानी पर 45000 करोड़ रुपये का कर्जा है। लोकसभा में मोदी जी ने डेढ़ घंटा भाषण दिया लेकिन अंबानी के बारे में राफेल के बारे में एक शब्द नहीं कहा। चौकीदार ने 30,000 करोड़ रुपये की चोरी करवा दी। अपने मित्र अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ रुपये का फायदा पहुंचाया।र्ट। ...  

गजेंद्र सिंह कि रिपोर्ट । ... अशोकनगर| मध्य प्रदेश में चुनाव का ऐलान हो चुका है और प्रदेश भर में आचार संहिता प्रभावी है| इस दौरान नेताओं द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन के मामले सामने आ रहे हैं| अब कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत मुख्य चुनाव अधिकारी बी एल कांताराव से की है। कांग्रेस का आरोप है कि रविवार को अशोकनगर जिले के मुंगावली पहुंची जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने सरकारी योजनाओं का प्रचार कर बीजेपी के लिए वोट मांगे हैं, सीएम ने आचार संहिता का खुला उल्लंघन किया है| 
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कन्हैयराम लोधी ने मुख्य चुनाव अधिकारी बी एल कांताराव को एक पत्र लिख कर यह शिकायत की है। उन्होंने लिखा है रविवार को मुंगावली में सभा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणाएं कर एवं सरकारी योजनाओं का प्रचार कर भाजपा के लिये वोट मांगे है। यह चुनाव आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन है। कुछ सरकारी योजनाओं के गुणगान का कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया है । जिन योजनाओं को लेकर सवाल उठाए गए है उनमें प्रसूता को मिलने वाली सहायता राशि, मुंगाबली विधानसभा में हर घर मे बिजली कनेक्शन देने की घोषणा, किसानों को सोयाबीन पर 500 रु बोनस देने की घोषणा, पक्का मकान बना कर देने की घोषणाओ का उल्लेख पत्र में किया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखे पत्र में कांग्रेस ने मांग की है कि इस मामले में उचित कार्यवाही की जाए जिससे प्रदेश में स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न हो सके।

गजेंद्र  सिंह की रिपोर्ट। ...  भोपाल| मध्य प्रदेश के सियासी रण में इस बार कई राजनीतिक पार्टियां अपना भाग्य आजमाने मैदान में उतर रही हैं| प्रदेश में पहली बार शिवसेना सभी 230 विधानसभा सीटों पर स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने जा रही है| शिवसेना ने विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की प्रथम सूची घोषित कर दी है| इस सूची में 21 प्रत्याशियों के नाम हैं| शिव सेना के प्रदेश प्रमुख ठाड़ेश्वर महावर और प्रदेश संगठक गुलाब चंद दुबे ने इन नामों की घोषणा की है| प्रत्याशियों की अगली सूची 25 अक्टूबर के बाद आएगी| वहीं शिवसेना प्रमुख उध्दव ठाकरे भी जल्द भोपाल आएंगे|

गरोठ से अटल गोस्वामी की रिपोर्ट। ..  गरोठ - बरखेड़ा गंगासा प्रतिवर्षा अनुसार इस वर्ष भी आश्विन नवरात्रि पर्व बरखेड़ा गंगासा में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। JMD ग्रुप के तत्वाधान में अति प्राचीन चमत्कारी मां दुधाखेड़ी मंदिर परिसर में आयोजित नव दिवसीय गरबा उत्सव में गांव की गरबा टीमें तो डांडिया प्रदर्शन कर ही रही है लेकिन दूर-दूर से भी कई गांव की अतिथि गरबा टीमें भी मां दुधाखेड़ी के दरबार में डांडिया खेलने आ रही है।डांडिया खेलने वाली प्रत्येक टीम को JMD ग्रुप व अन्य ग्राम वासियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है। पिछले 13 वर्षों से JMD ग्रुप के तत्वाधान में गरबा उत्सव का यह आयोजन किया जा रहा है। इस स्थान पर हजारों श्रद्धालुओं के आने का एक कारण यह भी है कि करीब 6000 की आबादी वाले इस गांव में मात्र एक ही स्थान पर गरबे का आयोजन होता है, और यहां पर किसी भी व्यक्ति के साथ किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया जाता है, एक तरह से गांव की एकता का केंद्र माना जाता है।यहा पर मां के समस्त भक्तजन एक समान है मां दुधाखेड़ी का दरबार मां की आराधना के छठे दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओ ने आकर धर्म लाभ लिया साथ ही शरद पूर्णिमा को विशाल भंडारे मां दुधाखेड़ी के समस्त भक्त जनों के सहयोग से बरखेड़ा गंगासा के समस्त नागरिक  अपना व्यवसाय, प्रतिष्ठान, कृषि कार्य, सहित अन्य कामकाज बंद रखते हैं भंडारे के दिन गांव में एक भी घर चूल्हा नहीं जलता है, किसी के भी घर खाना नहीं बनता है, समस्त ग्रामवासी व बाहर से पधारे समस्त भक्तगण इसी भंडारे में भोजन प्रसादी ग्रहण करते हैं एवं सुबह से शाम तक कार्यकर्ता भंडारे में ही श्रमदान करते हैं।भंडारा समिति के कार्यकर्ता गरोठ-खड़ावदा मुख्य रोड से गुजरने वाले वाहनों को रोककर प्रसादी का आग्रह किया जाता है।गांव सहित आसपास के गांव के भक्तजनों के सहयोग से पिछले 21वर्षों से निरंतर शरद पूर्णिमा के दिन मां दुधाखेड़ी के प्रांगण में भंडारे का आयोजन होता आ रहा है, यह साल भंडारे का 22 वां वर्ष है।इस आयोजन में समस्त ग्रामवासी एवं आस-पास के गांव के कई भक्तजनों का विशेष सहयोग से मां दुधाखेड़ी के भंडारे के साथ तीन दिवसीय मेला भी लगता है।

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.