विजेंद्र सिंह की रिपोर्ट। ..  सोंनकच्छ तहसील के ग्राम सुरजना से निकालने वाली कालीसिंध नदी पर ब्रिज नही होने की वजह  सोंनकच्छ ओर टोंकखुर्द तहसील के करीब  50 गाँव के ग्रामीण को  कालीसिन्ध नदी पर ब्रिज नही होने की वजह से नाव का   सफर करना पड़ता है ये फिर 2 किलोमीटर के सफर को 40 किलोमीटर की दूरी से ते करना पड़ता है देखे ये मेरी खास रिपोर्ट

देवास ब्रेकिंग
देवास कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हारून शेख के दोनों सुपुत्र भापजा में हुए शामिल ।
आनंद पैलेस में भाजपा विधायिका गायत्री राजे पंवार और विक्रम सिंह जी पंवार के नेतृत्व में  करिश्मा शेख एवं उनके छोटे भाई  आमिर शेख  बीजेपी पार्टी में हुए शामिल।


गरोठ से मनोज राव। ...  मंदसौर:- आज दिनांक 14.10.18 को, मंदसौर शहर के बीचों बीच,नाहटा चौराहा पर,वाहन चैकिंग के दौरान कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय,श्री मनोज कुमार सिंह(भा.पु.से.) के दिशानिर्देशनुसार,,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री एस एस कनेश,नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राकेश मोहन शुक्ल एवं श्री नरेंद्र सिंह यादव थाना प्रभारी कोतवाली के   मार्गदर्शन में, थाना कोतवाली के सब इंस्पेक्टर,गोपाल सिंह गुणावत व उनकी टीम के  प्रधान आरक्षक श्री प्रदीप तोमर, कैलाश बघेल काका,राकेश सिंह सोलंकी द्वारा आज दिनांक को *ग्राम बागलिया ,थाना हतुनिया जिला प्रतापगढ़ राजस्थान के रहमत अली पिता मोहम्मद शफी को उसकी कार आल्टो मारुति क्रमांक mp 14 cc 2397 में 4 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ धर दबोचा, जप्त स्मैक की भारतीय कीमत 72 लाख, तथा अंतरराष्ट्रीय कीमत 4 करोड़ रुपये आंकी गई है।
आचार संहिता के दौरान की गई इस बड़ी कार्यवाही के लिए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर, द्वारा  टीम को शाबाशी दी गई।

गजेंद्र सिंह की रिपोर्ट। ....  ग्वालियर।मध्य प्रदेश में होने वाला इस साल का विधानसभा चुनाव बहुत ही दिलचस्प होता जा रहा है। चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष और गुना सांसद सिंधिया 14 साल से सत्ता पर राज कर रहे मुख्यमंत्री शिवराज को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आ रहे है। चाहे लोकार्पण की बात हो या शिलान्यास की या फिर सोशल मीडिया के सर्वे की हर जगह सिंधिया शिवराज से एक कदम आगे चल रहे है । हर बात में सिंधिया शिवराज से पहले बाजी मार सुर्खियां बंटोर लेते है ।ताजा मामला ग्वालियर से सामने आया है, यहां शुक्रवार को बीजेपी की वरिष्ठ नेता राजमाता सिंधिया की जन्मशताब्दी पर  कटोराताल रोड स्थित छत्री परिसर पर कार्यक्रम रखा गया था, मंत्री यशोधरा राजे, जयभान सिंह पवैया समेत भाजपाई नेता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आने का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया राजघराने की टोपी पहनकर मंच पर पहुंचे और दादी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर मंच के पीछे बने गेट से बाहर चले गए।
ये सब नजारा देख मंच पर खड़े मंत्री भी हैरान थे, अभी मंत्रियों में इसको लेकर चर्चा चल ही रही थी, कि ठीक पांच मिनट बाद शिवराज मंच पर पहुंच गए। उन्होंने राजमाता की समाधि पर पुष्प माला अर्पित की और वे थोड़ी देर यहां रुककर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकल गए।भाजपा के मंच पर सिंधिया का शिवराज से पहले आना और भाजपा के मंत्रियों के सामने पहले राजमाता को पुष्प अर्पित करके निकल जाना अब चर्चा का विषय बन गया है। भाजपा नेताओं में घटना के बाद से ही हड़कंप मचा हुआ है।नजारा देख कर तो ऐसा लग रहा है कि सिंधिया शिवराज को सीधी टक्कर दे रहे है।

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.