गरोठ से मनोज राओ। ...  गरोठ - नगर में आचार संहिता का सबसे बड़ा मामला सामने आया जिसमे विधायक चंदरसिह सिसोदिया के द्वारा विधायक निधी से निर्मित यात्री प्रतीक्षालय आज भी भाजपा का प्रचार प्रसार करती दिख रही।जिस पर किसी ध्यान देना उचित नही समझा। पूरा मामला  कृषि उपज मंडी के समीप खडावदा रोड का है जहाँ पर आचार संहिता के बाद भी शासन के जिम्मेदार अधिकारी ओर कर्मचारियों को आज तक विधायक निधी से निर्मित बेनर पोस्टर वाली यात्री प्रतीक्षालय नही दिखी।मेन रोड पर आवागमन के मुख्य मार्ग पर किसी की नजर नही पड़ी सबसे बड़ी विडंबना सामने आ रही।इस विषय मे एसडीएम से बात करना चाही किन्तु हमेशा की तरह इस बार भी
फोन नही उठाया।नजदीक चुनाव ओर आचार संहिता के बावजूद तहसील के प्रमुख अधीकारी फोन नही उठाकर अपनी जिम्मेदारी से मुह फेरते प्रतीत हो रहे।

गरोठ से महेंद्र सिंह। ....   ग्राम बरखेड़ा गंगासा के निवासी फिरोज खान के खेत पर बनी पानी के डबरे में मगर होने की सूचना इनके द्वारा वन परिक्षेत्र अधिकारी गरोठ को दूरभाष द्वारा दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी श्री योगेश्वर मेहर वनरक्षक,श्री दिलीप सिंह चौहान वनरक्षक,श्री मुकेश कुमार मालवीय वनरक्षक एवम सुरक्षा श्रमिक तूफान मीणा,बलवंत सिंह ,प्रहलाद गेहलोत तुरन्त मोके पर पहुंचे ग्राम वासियो की मदद से डबरे में से 9 फिट लंबे मगर को  2 घंटे की मशक्कत के बाद सफलता पूर्वक रेस्क्यू कर सुरक्षित चम्बल नदी में छोड़ा गया

टोंकखुर्द से विजेंद्रसिंह ठाकुर
टोंकखुर्द तहसीलदार ने एटीएम से तत्काल हटाया प्रधनमंत्री का फोटो वाला पोस्टर
टोंकखुर्द आदर्श आचार सहिता लागू होने के बाद टोंकखुर्द तहसीलदार हुए सक्रिय  नगर  के शिवम स्टूडियो के पास लगे एटीएम रूम से प्रधनमंत्री की तस्वीर छपे पोस्टर को नायब तहसिलदार नाहीद अज्जुम ने हटा दिया है और नगर भ्रमण कर बारीकी से हर विभाग में देख रहा है दल  की कहि ओर जगह तो नही लगें है इस प्रकार के फोटो या बेनर

टोंकखुर्द से विजेन्द्रसिंह। ..... टोंकखुर्द-तहसील मुख्यालय से 28 किमी दूर इकलेरा माताजी की पहाड़ी पर स्थित है माँ बिजसनी का मंदिर जो पूरे क्षेत्र की आस्था का केंद्र बिंदु है ।बताया जाता है कि हजारों वर्ष पूर्व यहां पर मां बिजासन एक चट्टान फाड़कर प्रकट हुई थी चट्टान के कुछ ही दूरी पर माता का भव्य मंदिर बना हुआ है ।जहां पर दोनों ही नवरात्रि के समय श्रद्धालुओं की अपार भीड़ लगती है, चैत्र नवरात्रि के समय यहां पर 9 दिन तक मेला लगता है एवं शतचंडी महायज्ञ का भी आयोजन होता है । सबसे बड़ी विशेषता यह है कि  यहां पर मंदिर मूर्ति स्थापना के समय से ही अखंड ज्योत आज भी जल रही है ।इसी के साथ साथ यहां पर यह भी मान्यता है कि मां बिजासन के दरबार में जो भी मन्नत मांगी जाती है वह पूर्ण होती है इसी का परिणाम है कि मन्नत पूर्ण होने के बाद श्रद्धालु अपनी इच्छा अनुसार मां के दरबार में पहुंचकर चढ़ावा चलाता है ।सर्वाधिक मन्नत का कार्यक्रम माघ माह में होता है इस महीने में यहां पर हजारों की संख्या में प्रतिदिन लोग पहुंचते हैं एवं मां का चढ़ावा चढ़ा कर आस्था व्यक्त करते हैं ।वर्तमान में गुजराती रामी माली समाज द्वारा पूजा अर्चना का कार्य किया जाता है मंदिर के पास ही दूध तलाई भी बनी हुई है बताया जाता है कि यहां पर भी स्नान करने का सर्वाधिक महत्व है।

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.