पानी के डबरे में मगर
गरोठ से महेंद्र सिंह। .... ग्राम बरखेड़ा गंगासा के निवासी फिरोज खान के खेत पर बनी पानी के डबरे में मगर होने की सूचना इनके द्वारा वन परिक्षेत्र अधिकारी गरोठ को दूरभाष द्वारा दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी श्री योगेश्वर मेहर वनरक्षक,श्री दिलीप सिंह चौहान वनरक्षक,श्री मुकेश कुमार मालवीय वनरक्षक एवम सुरक्षा श्रमिक तूफान मीणा,बलवंत सिंह ,प्रहलाद गेहलोत तुरन्त मोके पर पहुंचे ग्राम वासियो की मदद से डबरे में से 9 फिट लंबे मगर को 2 घंटे की मशक्कत के बाद सफलता पूर्वक रेस्क्यू कर सुरक्षित चम्बल नदी में छोड़ा गया