गजेंद्र सिंह की रिपोर्ट। ...  पन्ना मध्यप्रदेश के पन्ना जिला की एनएमडीसी खनन परियोजना हीरा खनन के लिए जानी जाती है। यहां कब किस मजदूर की किस्मत बदल जाए ये कोई नहीं जानता है। हजारों मजदूर हीरे की चमक देखने के लिए रात-दिन कार्य में लगे रहते है। बस इसी दिन का उनको इंतजार रहता है कि आखिरकार हीरा कब मिलेगा और उनका सपना कब सच होगा। एक ऐसा ही मामला मंगलवार की सुबह सामने आया जब एक मजदूर 42 कैरेट का हीरा पाने के बाद खुशी के मारे झूम उठा। फिर हीरा कार्यालय पहुंचकर हीरा अधिकारी को मामले की जानकारी दी। हीरा अधिकारी ने बताया कि मजदूर का उत्साह देखते ही बनता था। उत्साह भी क्यों न हो क्योंकि उसका सपना जो आज सच हुआ है।...

इंदौर से गजेंद्र सिंह की रिपोर्ट। ....  इंदौर.  आईटी पार्क से तीन इमली तरफ जाने वाले मार्ग पर एक युवक और एम महिला का शव पेड़ से लटका पाया गया। प्रारंभिक तौर पर मामला प्रेम प्रसंग का सामने आ रहा है। पुलिस के अनुसार मृतक युवक अविवाहित जबकि महिला विवाहित है। मामले की जांच की जा रही है।

टोंकखुर्द से विजेन्द्रसिंह ठाकुर '''''''''''''' टोककला।मंगलवार को एबी रोड़ पर कलमा के पास स्कूल बस को ट्रक ने टक्कर मार दी।बस में सवार बच्चे घायल हो गये।घायल बच्चो को निजी देवास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।प्राप्त जानकारी अनुसार जेआर एकेडमी स्कूल की बस सुबह टोककला,रंधनखेड़ी,हरनावदा आदी गांव के बच्चे लेकर सिया के पास स्कूल जा रही थी।तभी सुबह साढ़े आठ बजे कलमा के पास पिछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी।टक्कर बस के वाहन चालक द्वारा ब्रेक लगाने से हुई,पिछे से आ रहे ट्रक के टक्कर मारने से बस को पिछे से झटका लगा और आगे चल रहे वाहन  से भी टकरा गई।आगे चल रहा वाहन तो फरार हो गया।पिछे आ रहे ट्रक के चालक क्लिनर मौके से फरार हो गये।वहीं बस के चालक व क्लिनर भी बस से दूर खेत में चले गये।मौकै पर बच्चे बिलखते चिल्लाते रहे।राहगिर व कलमा के ग्रामीण,घटनास्थल के पास मांलवाचल स्कूल के स्टाँफ ने बच्चो को निकाला और मालवांचल स्कूल में उपलब्ध प्राथमिक किट से बच्चो का उपचार किया।मालवांचल की शिक्षिका अनुराधा दूबे,टोककला के पालक रोहन सिंह राजपूत ने 108 एबूंलेस को फोन लगाया।परंतू घटना के एक घंटे बाद एबूलेंस पहुंची।वहीं सौ डायल भी देर से पहुंची।घटना के बाद सूचना पर तुंरत पालक अपने अपने निजी वाहनो से पहुंचे और बच्चो को देवास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।बस में सवार कृष्णपाल राजपूत ने बताया की पिछे से एक दम से तेज आवाज आई और हम सीट से नीचे गिर गये।फिर देखा तो बस सामने ट्रक से भी टकरा गई।पालक फोरम सिंह तोमर ने बताया की हमने क इ बार बस चालक को धीरे गाड़ी चलाने का बोला परंतु चालक ने मनमानी की।वहीं बस के चालक,क्लिनर को बस छोड़कर नहीं जाना था।घायल बच्चो की मदद करना थी।बच्चो को अकेला बस में छोड़कर दूर खेत में चले गये।जे आर एकेडमी स्कूल का स्टाँफ भी घटनास्थल पर देर स

टोंकखुर्द से विजेन्द्रसिंह ठाकुर। ...... टोकखुर्द ।गर्भवति महिला का बुरी नियत से  हाथ पकड़ने वाले आरोपी को टोंकखुर्द पुलिस ने मंगलवार को टोंकखुर्द न्यायालय में पेश किया था ,न्यायालय ने आरोपी संजू उर्फ़ संजयसिंह पिता सुरेन्द्रसिंह राजपूत उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम मोहम्मदखेड़ा को जेल भेज दिया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी 30 सितम्बर को शाम 4 बजे महिला को घर में अकेली देखकर उसके घर में घुस गया और बुरी नियत से उसका हाथ पकड़ लिया तथा चिल्लाने पर उसे घटना की जानकारी किसी बताने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 306/18 अपराध धारा 354,354 क,452,506 भादसं के तहत प्रकरण दर्ज किया था ।

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.