गरोठ से मनोज की रिपोर्ट ''''''मौका मिला तो 60 सालो का रिकार्ड तोड़ दिया ... अब मौका मिला तो अमिट छाप छोड़ जाऊँगा ... राजेश चोधरी
गरोठ - सोमवार शाम भाजपा के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष राजेश चोधरी द्वारा एक पत्रकार वार्ता रखी गई इस पत्रकारवार्ता में चोधरी द्वारा भाजपा से अबकी बार विधानसभा में स्वयम दावेदारी की बात कही गई विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है और कई दावेदार अपनी दावेदारी को लेकर आश्वस्त है ऐसे में चोधरी की दावेदारी ने कई मायनों में भाजपा में नया धमाका कर दिया है चोधरी ने पत्रकारों को बताया कि साठ सालो से मेरा पूरा परिवार भाजपा के झंडे को थामे खड़ा है अपितु उस दौरान जब जनसंघ का निशान दीपक था संगठन के कई पदों पर रहते हुवे मुझे भाजपा से नगर परिषद के लिए मौका मिला जहाँ मेने आमजन की उम्मीदों से भी बढ़कर काम किया जो नगर का विकास बोल रहा है मेने पार्टी में पिछली बार भी अपनी दावेदारी रखी थी लेकिन किन्ही कारणों से वो अवसर मुझे नही मिल पाया इस बार भी मेने अपनी दावेदारी को आलाकमान के समक्ष रखा है पार्टी अगर मौका देती है तो क्षेत्र की जनता के दिलो पर अपनी अमिट छाप छोड़ जाऊंगा ।' 

टोंकखुर्द। देवास जिले की शान, हँसमुख, मिलनसार, प्रखरबुद्धि, शिक्षा के क्षेत्र में 1995 से आज तक टोंकखुर्द जैसे पिछड़े क्षेत्र को कम्प्यूटर और बुनियादी शिक्षा में अग्रगण्य करने वाले , राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2018 से सम्मानित , वरिष्ठ अध्यापक श्री अनार सिंह ठाकुर बरदू वाले के टोंकखुर्द वि.ख. के सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नियुक्त होने पर आज टोंकखुर्द में उनका स्वागत समारोह आयोजित कर क्षेत्र के मिलनसारो ओर शिक्षा विभाग के साथीयो ने उनका स्वागत किया और  बधाई व शुभकामनाएँ ।

टोंकखुर्द। थाना टोंकखुर्द पर आज आगामी त्योहार के चलते थाना परीसर में शांति समिति की बैठक हुई जिसमें एसडीओपी कुलवंतसिंह थानाप्रभारी टोंकखुर्द राजेश सिंह चौहान, नायब तहसीलदार नाहीद अंजुम, तहसीलदार शिव कुमार यादव, सीएमओ सविता सोनी,जनपद पंचायत सीईओ गजानन्द सोलंकी पत्रकार सुमेरसिंह यादव, रविंद्रसिंह गौर, विजेन्द्रसिंह ठाकुर, विक्रमसिंह गालोदिया, मनोहरसिंह सैंधव, सहर काजी सहित टोंकखुर्द नगर के वरिष्ठ लोग रहे जिनसे आगामी त्योहार के बारे में चर्चा की

टोंकखुर्द।रविवार को टोंकखुर्द में बलाई समाज द्वारा राजा बली व् संत श्री भिकारीदासजी का चल समारोह निकाला गया जिसका ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा शक्ति माता मंदिर के सामने मंच लगाकर स्वागत किया।इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने राजा बली व् संत भिकारीदासजी के चित्र पर माल्यार्पण किया और चल समारोह पर पुष्प वर्षा की।इस अवसर पर चंदरसिंह ,भरत पटेल,राजेश धाकड़,आनंदसिंह बापू,बलदेवसिंह गुर्जर,छतरसिंह नागर ,भारतसिंह बालाखेड़ा,राजकुमार बालाखेड़ा,रमेश पटेल,मेहरवान यादव,नियामत पठान,सोहराब पटेल,दिलीप भाटी,नाथूसिंह जाण,माखन पटेल,रविन्द्र भाटी,संजय अमौना,गोविन्द जायसवाल,दिनेश सोलंकी आदि उपस्थित थे।

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.