भानपुरा से सुनील माली की रिपोर्ट@      संयुक्त माली समाज राष्ट्रीय संगठन फुले ब्रिगेड भानपुरा तहसील की बैठक  दिनांक 7 अक्टूबर 2018 को नागर माता मंदिर में सम्पन्न हुई । कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले की तस्वीर पर माल्यार्पण कर व दीप जलाकर किया गया ।उसके बाद अतिथियों का स्वागत माला पहनाकर किया गया । बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश वरिष्ठ सलाहकार मोहनलाल जी माली,प्रदेश प्रभारी राज जी माली,उज्जैन संभाग प्रभारी विनय जी माली, मन्दसौर जिला अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण जी माली , कोषाध्यक्ष मन्दसौर राजेश जी माली , शामगढ़ तहसील प्रभारी मंगल जी माली , शामगढ़ तहसील अध्यक्ष रवि जी माली , प्रदेश मीडिया प्रभारी दिनेश माली आदि थे।
अतिथि उदबोधन में प्रदेश वरिष्ठ सलाहकार मोहन जी माली द्वारा समाज की उत्पत्ति के बारे में बताया गया ।
समाज मे फैली विकृतियों को बताया गया उन्होंने कहा कि माली समाज कहि टुकड़ो में बंटा है इसे हमे एक करने की जरूरत है और इसे एक करने में समस्त माली समाज को सहयोग करना होगा,
★👉🏻प्रदेश वरिष्ठ सलाहकार ने जो बात रखी वास्तव में जो मेरे दिल मे थी वही बात रखी ----- उनका कहना था कि समाज को यदि एक होना है , एकता दिखानी है तो नाम के आगे या पीछे माली लिखो यदि आप नाम के पीछे सरनेम लगाना चाहते है तो नाम के आगे माली लगाओ उदाहरण के तौर पर मैं यदि नाम के आगे असावरा लगाऊ तो (माली दिनेश असावरा) इस तरह से आप माली लगा सकते है या फिर दिनेश माली
अतिथि उदबोधन में प्रदेश प्रभारी राज जी माली ने राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड के बारे में बताया कि कैसे फुले ब्रिगेड संगठन का जन्म हुआ ,कैसे यह समाज के हर व्यक्ति का सहयोग करता है । साथ ही समाज के लोगो से उनकी समस्याओं के बारे में बात की सभी ने अपनी अपनी बात रखी ।
बैठक में यह भी बात रखी गयी कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा और राजनीति में माली समाज को अपनी पैठ जमानी चाहिए , समाज मे यदि कोई गरीब व्यक्ति है वो पढ़ना चाहता है और पढ़ नही पा रहा हो तो समाज के सभी लोगो को मिलकर उसकी मदद करनी चाहिए , राजनीति में यदि कोई माली समाज का व्यक्ति आगे आता है तो समाज के सभी लोग पूरा सहयोग समाज के व्यक्ति को दे। यदि हम कहि से सामान खरीदते है तो समाज के व्यक्ति से खरीद चाहे 1 रुपया ज्यादा लगे। मतलब की समाज को हर तरह से आगे बढ़ाना है समाज के हर व्यक्ति का पूरा पूरा सहयोग करना है
           बैठक में लगभग 300 -350 माली समाज बन्धुओं ने शिरकत की और समाज के सभी वरिष्ठ जनों द्वारा समाज उत्थान के लिए अपने अपने मत रखे गए ।
कार्यक्रम का संचालन सुनील जी माली द्वारा किया गया ।।अंत मे आभार माली राजेन्द्र जी धानोतिया (न्यायालय बाबू भानपुरा) द्वारा माना गया
बैठक के बाद सभी अतिथियों व पधारे समाजजन के लिए भोजन की व्यवस्था रखी गयी थी
===============================
बैठक का मुख्य उद्देश्य:-
===============================
खंड खंड में बंटी हुई माली समाज को एक करना
समाज के राष्ट्रीय संगठन फुले ब्रिगेड के आगामी आयोजन पर चर्चा
आगामी त्यौहार व जिला मिलन समारोह व स्थानी आयोजन पर चर्चा
 फुले ब्रिगेड भानपुरा तहसील कार्यकारिणी का गठन
===============================
साथ ही तहसील भानपुरा कार्यकारिणी का भी गठन किया गया जो निम्नानुसार है:-
===============================
जिला उपाध्यक्ष - राकेश जी माली(पार्षद)
तहसील संयोजक-माली नवीन जी परिहार
तहसील उपसंयोजक-भगतरा…

रतलाम से मोहम्मद हुसैन की रिपोर्ट..शनिवार को मध्य प्रदेश सहित चार राज्यों में निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। और प्रशासन अलर्ट हो चुकी है जिले के पुलिस कप्तान श्री गौरव तिवारी ने कहा की कानून का पालन शक्ति से किया जाएगा | जिले के पांच विधानसभा मैं होने वाले चुनाव की जानकारी जिले की कलेक्टर वह जिले के निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान मीडिया को जानकारी दी और उन्होंने बताया कि जिले में कुल वोटरों की संख्या 9लाख 77 हजार 981 वोटर है और कहा कि चुनाव संबंधित जानकारी के लिए जिले के चुनावी कंट्रोल रूम नंबर 074 12 270 487 पर दे सकते हैं. 

शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी मध्य प्रदेश में इंदौर और उज्जैन संभाग के दौरे पर रहे।
रतलाम के जावरा में शाह ने किसान सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने की जमकर कोशिश की। साथ ही  शिवराज  सरकार और केंद्र की मोदी सरकार के कामकाज की तारीफ की।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने साल 2022 तक देश में किसानों की आय को दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है और हम किसानों की आय दोगुनी करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने किसानों के लिए किए गए कार्यों के आंकड़े भी गिनाए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए बीजेपी अध्यक्ष शाह ने कहा कि साल 2014 में बीजेपी की सरकार बनी, तो पीएम मोदी ने अपने पहले भाषण में कहा था कि हमारी सरकार गरीबों और किसानों के लिए है।ये शब्द सीधे उनके दिल से निकले थे। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने यह भी कहा कि देश में घुसपैठियों को रहने नहीं दिया जाएगा ।उन्हें चुन-चुन कर देश से बाहर करने का काम जारी रहेगा। हमारे लिए वोट बैंक से ज्यादा महत्वपूर्ण देश की सुरक्षा है ।
सीएम ने भी किया संबोधित
कार्यकर्ता सम्मेलन को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी संबोधित किया ।सम्मेलन के अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ,राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पांडे सहित क्षेत्र के समस्त विधायक एवं पदाधिकारी भी मौजूद थे।
जावरा रहा बंद
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के दौरे के दौरान करणी सेना और महावीर सेना के आव्हान पर जावरा भी बंद रहा। इधर काले झंडे दिखाने का प्रयास में 100 से अधिक लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।

गजेंद्र सिंह।.... इंदौर खजराना गणेश की 22 दान पेटी खुलीं, एक में अर्जी निकली- पहले प्रेमी से करा दो शादी मेरी दानपेटियों में कुछ चिटि्ठयां भी निकली। इनमें एक युवती ने चिट्‌टठी में खजराना गणेश से अर्जी की है कि मेरी पहले प्रेमी से शादी करा दो। वहीं कई लोगों ने परिवार के लोगों को सकुशल रखने और उनकी तबीयत ठीक करने की बात लिखी है।

माता-पिता की तबीयत ठीक हो जाए, बच्चे-पत्नी सकुशल रहें : प्रशासक रवि श्रीवास्तव ने बताया 22 पेटियों से निकले दान की सात दिनों तक गिनती चली। इसमें तीन सोने की बालिया, तीन गणेश जी के लॉकेट, सोने की चेन, 9 चांदी के मोदक, स्वस्तिक, 4 घड़ियां, 23 देशों की विदेशी मुद्रा, 1000 और 500 के पुराने नोट भी शामिल हैं

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.