राजाबली एवं संत भिखारीदास महाराज चल समारोह का स्वागत जिला कांग्रेस अनुसूचित जाती विभाग के द्वारा किया गया.....जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग देवास के नरबत सिंह सोलंकी, जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष जसवंत सिंह राजपुत, जिला संगठन महासचिव हरीसिंह गुजर्र, ओमप्रकाश मालवीय, रमेश मालवीय सेवादल महामंत्री, बाबूलाल कड़ोदिया, दिनेश चौहान, दिलीप मालवीय आई टी सेल ब्लॉक अध्यक्ष, शिवनारायण कनारडिया,इंदर सिंह सोलंकी, मुकेश कड़ोदिया, राजेश  लसुलड़िया,  संजय बुदासा, राजकुमार चौहान, राजेश चौहान,लाइक कमाल पटेल, मदरूप बामनिया,अतीक सेख ,अन्तर नगदिया के द्वारा भव्य स्वागत किया गया

गजेंद्र सिंह। ...... अभी उम्मीदवारों की घोषणा हुई नही, ओर ओपिनियन पोल में एबीपी न्यूज-सी वोटर ने सरकारें भी बनवा दी ?
इस बार भाजपा-कांग्रेस के उम्मीदवारों का चरित्र और ईमानदारी से काम करने एवं वादे- वादाखिलाफी तय करेगी हार जीत,,,फिर तय होगा,,कौन बनेगा प्रदेश का रखवाला!!एबीपी न्यूज़-सीवोटर सर्वे के मुताबिक, मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है. लेकिन बीजेपी पर कांग्रेस दो प्रतिशत वोट के साथ बढ़त बनाती दिख रही है. अन्य के हिस्से 18 प्रतिशत वोट आने की संभावना है. कांग्रेस को 117 तो बीजेपी को 106 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के हिस्से सात सीटें मिलती दिख रही हैं. 2013 के नतीजों के आधार पर देखें बीजेपी को 59 सीटों का नुकसान हो रहा है.
मध्य प्रदेश में एबीपी न्यूज- सी वोटर का ओपिनियन पोल
विधानसभा में किसे कितने वोट ?
बीजेपी- 40%
कांग्रेस- 42%
अन्य- 18 %
किसे कितनी सीट ?
कुल सीट- 230
बीजेपी- 106
कांग्रेस- 117
अन्य- 7

( मो. हुसैन की रिपोर्ट ) शहर की सड़कों पर जानलेवा गड्ढों के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को छतरी पुल पर निगम की सद्बुद्धि के लिए हवन कर सड़कों पर व्याप्त गड्ढों पर श्रद्धांजलि दी। जिसके बाद संभाग आयुक्त के नाम शहर एस डी एम राहुल धोटे को ज्ञापन दिया और फिर भैंस के आगे बीन भी बजाया !
कांग्रेस ने नगर निगम अधिकारियों द्वारा जनता की समस्या पर ध्यान नहीं देने के विरोध में अंबेडकर चौराहे पर एक भैंस के सामने बीन बजा कर भी प्रदर्शन किया। इसके पहले रतलाम शहर की सड़कों पर हो रहे जानलेवा गड्ढों के विरोध में हवन कीया। कांग्रेस ने सड़कों पर व्याप्त गड्ढों पर श्रद्धांजलि हवन किया गड्डो पर फूल चढ़ाए। इसके बाद संभाग आयुक्त के नाम ज्ञापन दिया गया । ज्ञापन में कहा कि नवरात्रि का त्योहार प्रारम्भ होने वाला है परंतु शहर की हालत बदतर है। शहर की सड़कों पर केबल डालने और फिर सीवरेज के नाम पर खुदाई कर खराब कर दिया गया है। लेकीन मरम्मत तक करने में निगम के जिम्मेदारी ध्यान नही दे रहे है। जिसके चलते जनता परेशान है। ऐसे में तत्काल सड़कों पर मरम्मत ओर निर्माण करवाया जाए।
इस दौरान  पुर्व महापौर सकलेचा, शांति लाल वर्मा विनोद मिश्रा, मयंक जाट, विजय सिंह चौहान, जोएब आरिफ, मंसूर अली पटौदी, सुनिल पारिख, चंद्र प्रकाश पुरोहित आदि मौजूद थे।


इंदौर से-- गजेंद्र सिंह की रिपोर्ट। ..... अनैतिक कारोबार के लिए मुंबई से ले गई दो यूवती को पुलिस ने पकड़ा है दोनों को इवेंट के नाम पर लाया गया था तिलक नगर थाना प्रभारी पल्लवी शुक्ला ने बताया की वृंदावन गार्डन के सामने एक मकान में दबिश दी तो वह से २३ और २४ साल की दो युवतिया मिली उन्होंने इंदौर में अरविन्द नामक व्यक्ति के कहने पर यहाँ आने के बात कही है वे यहाँ मनोज जयशवाल के मकान में ठहरी थी मामले में इनके साथ रहने वाली एक महिला एजेंट की तलाश की जा रही है 

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.