नकाबपोश हमलावरों ने सुरक्षाकर्मी से लूटी बंदूक ...
टोंक खुर्द थाना अंतर्गत ग्राम देवली से भोजपुरा जाने वाले मार्ग पर रीजन विंड फार्म कंपनी के लोकेशन नम्बर 7 के ऑफिस पर शुक्रवार रात लगभग 7:30 बजे करीब दो नकाबपोश हमलावरों ने कंपनी के सुरक्षाकर्मी औरं इलेक्ट्रिशियन पर पत्थरों से हमला कर उन्हें घायल कर सुरक्षाकर्मी की बंदूक और इलेक्ट्रिशियन का लैपटॉप लूटकर ले गए घटना में घायल सुरक्षाकर्मी विक्रम सिंह यादव के अनुसार रात 7:30 बजे के करीब वह खाना खा रहा था तथा इलेक्ट्रिशियन नीरज कश्यप मोबाइल चला रहा था तभी दो अज्ञात नकाबपोश जिनके मुंह पर काला कपड़ा बंधा हुआ था अचानक आए और उन्होंने कहा कि तुम्हें नौकरी करने का बड़ा शौक है और मेरे सर पर पत्थर मार दिया और दूसरे नकाबपोश ने मेरे साथी नीरज कश्यप के सिर पर पत्थर मार दिया और मैरी बारह वोर की बंदूक और इलेक्ट्रिशियन नीरज कश्यप का लैपटॉप छीन कर ले गए अचानक हुए हमले से सुरक्षाकर्मी और इलेक्ट्रिशियन के सिर फट गये। सुरक्षाकर्मी विक्रम सिंह यादव अपनी जान बचाकर रोड तरफ भागा वहां से निकल रहे गोरवा सरपंच बिजेंद्र पटेल को रोककर मदद मांगी और पूरी घटना बताई , विजेंद्र पटेल घायल सुरक्षाकर्मी को लेकर टोंक खुर्द थाने पर पहुंचे ,पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध धारा 323 506 34 भादस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया तथा घायलों को उपचार के लिए टोंक खुर्द सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए जहां से उन्हें देवास जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

टोंकखुर्द में मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर सफत दिलाई
टोंकखुर्द से विजेन्द्रसिंह ठाकुर 9302222022  विधानसभा निर्वाचन 2018 अंतर्गत स्वीप गतिविधियों के क्रियान्वयन अंतर्गत दिनांक 29 सितम्बर 2018, शनिवार को प्रातः 9.00 बजे मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन प्रत्येक मतदान केंद्र स्तर (प्रत्येक ग्राम में), विधान सभा स्तर एवं जिला स्तर पर किया जाना था उसी के अनुसार टोंकखुर्द में समय प्रातः 9 बजे रैली का आयोजन किया गया
रैली में सभी विभागों की सहभागिता रही टोंकखुर्द ब्लाक  स्तर पर राजस्व विभाग , जनपद पंचायत विभाग,नगरपरिषद विभाग, महिला बाल विकास विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग मुख्य रूप उपस्थित होकर रैली में सम्मिलित हुए। रैली सुबह 09 बजे उत्कृष्ट विद्यालय से प्रारंभ होकर शक्ति माता, भगतसिंह मार्ग, रावलचौक, फ्रीगंज, धाकड़ पूरा होते हुए पुनः उत्कृष्ट विद्यालय पहुँची वंहा पर रैली का समापन हुआ जिसमें समापन पूर्व सभी को मतदान जागरूकता की सफत  नायबतहसिलदार  नाहीद अज्जुम ने दिलाई। कार्यक्रम में जनपद सीईओ गजानंद सोलंकी, चरत शिवहरे, जीएस ठाकुर,नगर परिषद सीएमओ सविता सोनी ने रैली की औपचारिकता निभाकर फोटो खिंचवाने के बाद नहि दीखे स्टाफ रहा मौजूद जिसमे नितिन ललित, प्रभुलाल, लाखन चौधरी, आदि थे। आगनवाड़ी, महिलाबाल विकास अधिकारी, शिक्षा विभाग से कैलाशसिंह अचवाना, बाबूलाल व
र्मा, भंवरलाल बिलावलिया, रेणुका कुशवाह  आदि थे।

टोंक खुर्द विजेंद्र सिंह ठाकुर

शाम 5:00 बजे टोंक खुर्द थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह चौहान अपने चेंबर में दो पक्षों की शिकायत सुन रहे थे और अचानक छत का एक हिस्सा गिर गया जिसमें 2 लोग घायल हुए दरअसल जिस समय थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह चौहान पांदा से आए कचरू लाल पिता प्रताप सिंह और रमेश चंद्र की शिकायत सुन रहे थे तभी ऊपर से छत का हिस्सा अचानक गिर पड़ा छत से गिरे मलबे से दोनों फरियादी को चोट आई है और थाना प्रभारी बाल बाल बच गए हैं घटना के बाद दोनों घायलों को टोंक खुर्द उप स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भेज दिया गया बताया जा रहा है कि थाना भवन काफी जर्जर हो गया था और बारिश के कारण उसकी छत टपकती थी कमजोर छत होने के कारण छत का हिस्सा गिर पड़ा

आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति , सुजलोन फाउंडेशन व जिला पंचायत देवास के सयुंक्त तत्वावधान में  जनपद पंचायत टोंकखुर्द जिला देवास मध्यप्रदेश में स्वच्छ्ता ही सेवा है के जन आंदोलन को लेकर जनपद पंचायत टोंकखुर्द के सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन इस उद्देश्य के साथ किया गया कि जनपद पंचायत की सभी ग्राम पंचायत जो कि खुले में शौच मुक्त हो गयी है । उनमें odf स्थायित्व बना रहे तथा शौचालय से आगे सोच अर्थात कचरे से कंचन के विषय पर विस्तृत चर्चा करते हुए राष्ट्रीय ब्रांड एम्बेसडर/स्वच्छ्ता पुजारी  श्री दिनेश देशराजन ने अपने क्रांतिकारी उद्धबोधन के माध्यम से जनपद पंचायत टोंकखुर्द के सरपंच , सचिव, रोजगार सहायक, आगनवाड़ी कार्यकताओं, पीसीओ , एडीओ, ब्लॉक समन्वयक, आदि अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस तरह आजादी के आंदोलन के समय नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने नारा दिया था कि तुम मुझे खून दो में तुम्हे आजादी दिलाऊंगा । राष्ट्रीय ब्रांड एम्बेसडर ने सभागार में उपस्थित जन समूह से कहा कि आप हमें  समय व श्रम दो हम सब मिलकर इस गंदगी रूपी दानव से आपकी पंचायत , जनपद पंचायत, व जिले को आजादी दिला के रहेंगे । जनपद पंचायत टोंकखुर्द में स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें श्री दिनेश देशराजन राष्ट्रीय ब्रांड एम्बेसडर (टॉयलेट मेन, स्वच्छता पुजारी), का विशेष सहयोग व व्याख्यान रहा । राष्ट्रीय ब्रांड एम्बेसडर दिनेश देशराजन के नेतृत्व में स्वच्छ्ता दल ने  टोंकखुर्द जनपद पंचायत के 10 ग्रामो समर्सी, पांडी, कनहेरिया,किशनपुरा, सेकली,अगरोद,अमौना, कमलापुर खुर्द, मुदलादेव, झारखेड़ी आदि ग्रामो को स्वच्छ व सुंदर करने की बात की । इन ग्रामो को पुर्णतः(शत प्रतिशत) खुले में शोच मुक्त करना है साथ ही सभी ग्रामो के सभी परिवारों को शौचालय उपयोग करने व शौचालय के रख रखाव को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया । इसी क्रम में शौचालय से आगे की सोच( कचरे से कंचन) के अंतर्गत इन सभी ग्रामो में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर घर-घर सम्पर्क कर तथा ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों व पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर सभी ग्रामो में स्वच्छ्ता चौपालो का आयोजन किया गया ।  आसरा संस्था व सुजलॉन फाउंडेशन द्वारा जिला पंचायत ,जनपद पंचायत व ग्राम पंचायत  के सहयोग से वृहद स्तर पर कार्य कर सभी ग्रामो को स्मार्ट ग्राम के रूप में तैयार करने का उद्देश्य रखा गया ।
  स्वच्छता ही सेवा है के इस जन आंदोलन  में विशेष रूप से आमंत्रित राष्ट्रीय ब्रांड एम्बेसडर श्री दिनेश देशराजन , जनपद पंचायत टोंकखुर्द के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजानंद सोलंकी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी प्रेमलता मेहमा, विकाशखंड समन्वयक श्री देवकरण तिलोदीया व सभी ग्राम पंचायत के सचिव, रोजगार सहायक, आगनवाड़ी कार्यकर्ता ,स्वयं सहायता समूह की महिलाए आदि के साथ साथ ग्रामीणों की उपस्थिति सराहनीय रही ।

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.