राजधानी पर निर्भया और गुड़िया के साथ हुई हैवानियत का दाग अभी मिटा ही नहीं कि सीमापुरी में सोमवार शाम इसी तरह का एक और मामला सामने आया। शाम 7 बजे प्रसाद लेने मंदिर जा रही सात साल की मासूम को नशे में धुत्त पड़ोसी युवक बहला-फुसलाकर सुनसान पार्क में ले गया। यहां उसने गला बांध कर बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर बच्ची के निजी अंगों में पानी वाला पाइप डाल दिया। मासूम ने रात करीब 11.30 बजे खून से लथपथ अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई।
जानकारी के बाद घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने आरोपी युवक 20 वर्षीय सलमान को पकड़ने के बाद जमकर धुनाई की। उसे पुलिस के हवाले कर दिया। मासूम को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सर्जरी के बाद उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो और दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल मंगलवार को जीटीबी अस्पताल पहुंची। उन्होंने बच्ची की मां से हालचाल जाना। मालीवाल ने घटना पर खेद जताते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
पुलिस का कहना है कि आरोपी कबाड़ बीनने का काम करता है। पकड़े जाने के समय वह नशे में था। क्राइम टीम ने घटना स्थल से सक्ष्य जुटाए हैं। सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल पाइप भी बरामद कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मासूम की सेहत में सुधार का इंतजार किया जा रहा है। जैसे ही उसकी तबीयत बेहतर होगी, काउंसलिंग कराई जाएगी।

उज्जैन में 3 लाख से अधिक राजपूतो की भीड़ "एसएसटी एक्ट समाप्त हो व आरक्षण का आधार आर्थिक हो" माई के लाल पधारे है उज्जैन 🚩 प्रदेश सरकार की नींद उड़ी.... देख मामा कौन आया⚔माई का लाल 💪माई का लाल⚔आव्हान- श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना🚩सहयोगी अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा व समस्त राजपूत संगठन

करणी सेना ने दिखाया उग्र रूप

उज्जैन । आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग को लेकर एक्टरों सिटी एक्ट के विरोध में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के सदस्य पूरी तरह से उग्र रूप में आ गए हैं भारत में लागू जातिगत आरक्षण की अपेक्षा आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर राजपूत करणी सेना पूरे प्रदेश में आंदोलन कर रही है 16 सितंबर को करणी सेना की महारैली जनसभा का आयोजन उज्जैन में किया जा रहा है जिसमें करीब 200000 लोगों के जुड़ने का का अनुमान है,
           सिटी प्रेस क्लब पर आयोजित पत्रकार वार्ता में करणी सेना के प्रदेश संगठन मंत्री शैलेंद्र सिंह झाला ने बताया कि भारत में 1 संविधान एक कानून सभी को समानता का अधिकार है ऐसे में सामान्य वर्ग के साथ काले कानून के समान है पत्रकार वार्ता में श्री झाला ने बताया रविवार को सुबह 9:00 बजे नानाखेड़ा स्टेडियम से महारैली प्रारंभ होगी जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए चिमनगंज मंडी परिसर पहुंचकर रैली का समापन और सभा होंगी,म महारैली को विभिन्न संगठनों के वक्ता संबोधित करेंगे करणी सेना को सपाक्स सहित सामान्य वर्ग के कई संगठनों का पूरा समर्थन है पत्रकार वार्ता में करणी सेना के हेमंत सिंह चौहान सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

अभी अभी ठिकाना पठारी  मैं श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के द्वारा शिवराज सिंह चौहान की विकास यात्रा एंटर नहीं होने दि.
   आगये मायके लाल शिवराज

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.