देवास लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं


टोंकखुर्द: 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर सेंट द्रोण कॉन्वेंट हाई स्कूल टोंक खुर्द के बच्चों द्वारा नगर की स्वच्छता हेतु स्वच्छता जन जागरण रैली का आयोजन किया गया ।स्वच्छता जन जागरण रैली को नगर के फ्रीगंज चौराहे पर टोंक खुर्द नगर परिषद अध्यक्ष ठाकुर महेंद्र सिंह चावड़ा द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। स्वच्छता जन जागरण रैली ढोल नगाड़ों के साथ फ्री गंज चौराहे से प्रारंभ होकर नगर के सभी प्रमुख मार्गो से होती हुई नगर परिषद टोंक खुर्द पहुंची। स्वच्छता जन जागरण रैली में आगे आगे भारत माता और महात्मा गांधी का रूप धारण किये बच्चे आकर्षण का केंद्र बने हुए थे। स्वच्छता जन जागरण रैली में बच्चे अपने हाथ में स्वच्छता का संदेश लिखी तख्तियां लिए हुए थे तथा स्वच्छता संबंधी नारे लगा रहे थे ।नगर परिषद प्रांगण में स्वच्छता जन जागरण रैली के समापन पर स्वच्छता के प्रति सजग रहने की शपथ ग्रहण की गई इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष ठाकुर महेंद्र सिंह चावड़ा, सीएमओ सविता सोनी, डॉ गजराज सिंह चौहान, पार्षद प्र मेहरबान सिंह धाकड़, लाल सिंह पंवार, शासकीय महाविधालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष मोहन लाल जैन,अजय जैन,पारस जैन, राजेश जैन, प्राचार्य लोकेंद्र सिंह बैस आदि उपस्थित थे।

टोंकखुर्द में कांग्रेस जनों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया उसके पश्चात उपस्थित वक्ताओं द्वारा उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया ।कवि लियाकत पटेल ने देश भक्ति से ओत-प्रोत कविता का पाठ किया ।इस अवसर पर देवास जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष चंदर सिंह अम्लावतिया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भरत पटेल, मंडी डायरेक्टर विक्रम सिंह गालोदिया, जिला पंचायत सदस्य प्र छतरसिंह नागर, पांदा सरपंच आनंद सिंह बापू ,राजेश धाकड़ ,मांगीलाल रैकवाल, पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष मंदरूप बामनिया ,हकीम मंसूरी,हरिसिंह गल्लाखेड़ी,न्यामत पठान, गुलाब सिंह चावड़ा,सद्दाम पटेल, इकबाल पटेल, शिवनाथ काका,समीर मंसूरी, एजाज शेख,कवि लियाकत पटेल, ओम प्रकाश टेलर आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन शाहिद सिद्दीकी ने किया तथा आभार नगर परिषद उपाध्यक्ष रऊफ कुरेशी ने माना।


विजेंद्र सिंह की रिपोर्ट। … टोंकखुर्द। आज राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की जयंती मनाई  ग्राम पंचायत देवली में टोंकखुर्द जनपद पंचायत सीओ जी. एन.सोलंकी  सचिव पर्वत सिंह बालोनिया, रोजगार सचिव सचिन पटेल,पटवारी मनोज बड़ोदिया, सरपंच श्रीमति प्रेम बाई चावला सरपंच प्रतिनिधि आत्माराम चावला,उपसरपंच कमल झालाया, सुरेश पटेल ,जीवन आचार्य ,दिलीप मालवीय, आशिक पठान आदि इस अवसर   उपस्थित रहे । वही महिला सरपंच श्रीमती प्रेमबाई चावला ने स्वच्छता अभियान के बारे में ग्रामीणों को जागरूक करने की बात कही

टोंकखुर्द  - देवास जिले के विधानसभा सोनकच्छ क्षेत्र में ग्राम बरदू निवासी केशरबाई पति स्व. प्रहलादसिंह पटेल उम्र 104 वर्ष  इस बार केशरबाई सैंधव चौदहवीं बार विधानसभा 2018 में मतदान करेगी। केशरबाई मतदान के लिए  काफी खुश है। वे मतदान केन्द्र पर जाकर सबसे पहले मतदान करेगी। ग्रामपंचायत बरदू की केशरबाई के सात पुत्र और 5 पुत्रियां है। केशरबाई अभी तक लगभग 13 बार लोकसभा और विधानसभा में अपने मताधिकार का  प्रयोग कर चुकी है।   आप को बतादे केशरबाई का परिवार आज भी समिलित परिवार है परिवार में कुल संख्या 100 के लगभग होने वाली है। भी हैं।चौथी पीढ़ी को देख चुकी है सातो पुत्र के साथ हुकुमत उन्ही की  चलती है पूरे घर मे 7 बेटे 5 बेटी फोन पर लेती  सभी से जानकारी 3 गांवो में जमीन एक बेटा पुलिस में एक शिक्षक एक गांव प्रधान दो खेती करते बाकी खुद का व्यवसाय महीने की  इन्कम लाखो से ज्यादा

टोंकखुर्द से संवाददाता विजेन्द्रसिंह ठाकुर 9302222022
टोंकखुर्द तहसील के ग्राम मुंडला दांगी युवाओं ने ग्राम सुधार सुरक्षा समिति का गठन करके संकल्प लिया कि गांव को किसी प्रकार से भी किसी ने क्षति पहुंचाई तो युवा करेंगे उसका सामना ,
 मुंडला  दांगी के 20 युवाओं ने ऐसी समिति बनाई के गांव के किसी भी धार्मिक या सांस्कृतिक कार्यक्रम में कोई  भी क्षति पहुंचाएगा तो उसके खिलाफ दंड वाइक कार्रवाई की जाएगी एवं पुलिस में एफ आई आर दर्ज करवाई जाएगी
    ग्राम मुंडला दांगी के युवाओं का कहना है कि सबसे पहले हम शराब मुक्त ग्राम बनाएंगे जिसमें ना शराब मिलेगी और ना कोई पीने वाला अगर शराब पीकर गांव में कोई घूमता हुआ पाया गया तो उसके ऊपर दंड  वाहिक कार्रवाई की जाएगी, सबसे पहले शराब पीने वाले को एक बार समझाइश दी जाएगी अगर समझाइश देने पर शराबी मान गया तो ठीक है नहीं तो उसे अगली बार का मौका नहीं दिया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
युवाओं का कहना है कि गांव में हम शादी समारोहों में भी शराब को सहन नहीं करने देंगे किसी के यहां अगर शादी हो रही है तो उनके घर पर पुष्प वर्षा कर के हम उन्हें पुष्प प्रदान करेंगे और ना शादी समारोह में किसी को शराब नहीं पीने देंगे और   उनके रिश्तेदार को भी इसके बारे में समझाएंगे जिस गांव से बारात आएगी उस गांव के मेहमान को भी फोन करके समझाइश दी जाएगी की हमारे गांव में शराब पीकर आना सख्त मना है और अगर आप शराब पीकर गांव में प्रवेश करोगे तो हमारी समिति सख्त कार्रवाई करेगी
समिति के सभी सदस्यों ने सभी ग्राम वासियों से वह बाहरी व्यक्तियों से विशेष निवेदन करके कहा है कि इन नियमों का विशेष ध्यान रखें और आपका साथ हमें मिल सके और हम गांव को एक स्वच्छ स्वस्थ वह एक नई दिशा देकर ऐसा गांव बनाएंगे जिसे देखने के लिए लोगों का आगमन होगा
  समिति के सदस्यगण विजेंद्र दांगी योगेंद्र दांगी विजेंद्र राजपूत निरंजन दांगी हिम्मत सिंह राजपूत रोहित गोस्वामी कमल दांगी रंगत दांगी लक्ष्मण दांगी अजय गोस्वामी लखन दांगी  अनिल  दांगी (मुरारी )अनिल दांगी रवि दांगी राजेंद्र राजपूत पृथ्वीराज राजपूत प्रमोद सिंह राजपूत हितेश दांगी, एवं समस्त ग्रामवासी मुंडला दांगी
पीपलरावा थाना  टीआई सुनील यादव का कहना है कि गांव में यह सबसे अच्छी पहल है मैं इसका समर्थन करता हूं और मेरी जरूरत अगर लगे तो मुझे तुरंत सूचना करना मैं और मेरा स्टाफ निरंतर आपका सहयोग करेगा,,

टोंकखुर्द। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमल नाथ जी एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी आई टी एवं सोशल मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष अभय तिवारी जी की सहमति वअखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव श्री सज्जन सिंह वर्मा जी जिला कांग्रेस के अध्यक्ष श्याम होलानी जी ,शहर  कांग्रेस अध्यक्ष श्री मनोज राजानी जी, यूका कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मनीष चौधरी जी आई टी सेल के जिलाध्यक्ष श्री गौरव जोशी, जसवंत सिंह राजपूत जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष श्री नरबत सिंह सौलंकी जिला अध्यक्ष कांग्रेस अ.जा विभाग देवास  की अनुसंसा पर गौरव जोशी ने दिलीप मालवीय देवली को चौबारा ब्लाक का कांग्रेस आई टी   एवं सोशल मीडिया सेल अध्यक्ष नियुक्त किया  रविन्द्र सिंह गौर, सुमेर सिंह यादव,चन्दर अम्लावतिया जिला कार्यकारी अध्यक्ष ,गोपाल व्यास जी ,भरत पटेल, बाबूलाल नेताजी, गोविंद पटेल, नाथूसिह पटेल, माखन सिंह पटेल,विक्रम अभय,जितु गालोदिया, मदन लाल सेठ, सुरेश बोस,मदनलाल मालवीय,छीतु लाल मालवीय, विक्रम सिंह बामनिया, कालु सिंह मालवीय,चैनसिंह मालवीय, पूंजराज बगाना, भेरूलाल बगाना आदि ने बधाई दी।

वास:टोंक खुर्द:जनपद शिक्षा केंद्र टोंक खुर्द में विकासखंड स्तरीय कहानी उत्सव कार्यक्रम मनाया गया, जिसमें संकुल स्तर से छात्र-छात्राओं को चयनित कर विकासखंड स्तर पर छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों का चयन किया गया छात्र-छात्राओं में प्रथम स्थान पर कुमारी ईशु बैरागी  द्वितीय स्थान पर कुमारी विजेता एवं तृतीय स्थान पर कुमारी हर्षिता रही। शिक्षकों में प्रथम स्थान पर अमित सक्सेना द्वितीय स्थान पर बाबूलाल वर्मा तृतीय स्थान पर नौशाद खान रहे ।कार्यक्रम प्रभारी कमल सिंह टांक बी जी सी,धर्मेंद्र सिंह सेंगर बी ए सी,मुकेश गोयल बी ए सी,मनोज सोनी बी ए सी,मुकेश गोयल बी ए सी एवं सूरजभान सोलंकी ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए।

टोंकखुर्द। गत दिनों मुंबई निवासी चंदनसिंह पिता रामसिंह पालीवाल ने टोंकखुर्द थाने पर दिनांक 28 सितम्बर 18 को 71 लाख रूपए से भरे बेग चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी जिस पर टोंकखुर्द पुलिस ने अपराध क्रमांक 302/18 धारा 379 IPC दर्ज कर चार आरोपी को गिरफ्तार किया था टोंकखुर्द पुलिस ने  चार आरोपियो को पकड़ कर टोंकखुर्द न्यायालय पेश कर 3 दिन का पुलिस रिमांड लिया और उनसे कड़ी पूछ ताछ कर 28 लाख 28 हजार रुपए जब्त किए और आज पीआर खत्म होने पर टोंकखुर्द न्यायालय पेस कर वापिस चार दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर सभी आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जारही है। बाकी की राशि अभी बरामद नही हुई है। पुलिस जल्द नकली पुलिस का भी पर्दाफाश करेगी।

टोंकखुर्द से विजेंद्रसिंह ठाकुर
टोंकखुर्द बाइक से गिरकर महिला घायल
टोंकखुर्द। ग्राम धंदेड़ा (पीपलरांवा) निवासी संतोष परमार उम्र लगभग 38 वर्ष अपनी पत्नी सावित्रा उम्र 35 वर्ष तथा 6 महीने के बच्चे के साथ बाइक से  ग्राम हरसौदा (उज्जैन )जा रहे थे कि टोंकखुर्द से टोंककला के बीच ग्राम हरनावदा के वेयर हाउस के पास बनी पुलिया के गड्ढे में बाइक जम्प लेने से पीछे बैठी महिला बच्चे समेत नीचे गिर गई जिससे महिला घायल हो गई जिसे उसी समय वहां से निकल रही 100 डायल की मदद से उपचार के लिए टोंक खुर्द सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

टोंकखुर्द। टोंकखुर्द थाना अंतर्गत ग्राम मोहम्मद खेड़ा में घर में अकेली महिला का घर में घुसकर गांव के ही रहने वाले युवक ने बुरी नीयत से हाथ पकड़ा महिला के चिल्लाने पर युवक किसी को बताने पर  जान से मारने की धमकी देकर भाग गया।
टोंकखुर्द पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 30 सितंबर शाम 4:00 बजे के लगभग ग्राम मोहम्मद खेड़ा की गर्भवती महिला घर में अकेली खाना बनाने की तैयारी कर रही थी उसके पति सास ससुर खेत पर सोयाबीन इकट्ठे करने गए हुए थे तभी गांव का ही संजू पिता सुरेंद्र सिंह उम्र लगभग 22 वर्ष घर में घुस गया और बुरी नीयत उसका हाथ पकड़ लिया महिला के चिल्लाने पर आरोपी किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। फरियादिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 354, 452, 506, के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया तथा आरोपी की तलाश कर रही है।

टोंकखुर्द से विजेंद्रसिंह ठाकुर 9302222022
मंगल मूर्ति गणेशउत्सव द्वारा भजन संध्या  का आयोजन
टोंकखुर्द। मंगल मुर्ति गणेशउत्सव समिति द्वारा बाय पास चौराहे पर शनिवार रात्रि को देवास की यंगमेडालीयन पार्टी द्वारा  भजनों के साथ नृत्य की रंगारंग प्रस्तुतिया दी गई देर रात तक जमे श्रोता। कार्यक्रम की अध्यक्षता  ठाकुर महेंद्रसिंह चावड़ा नगरपरिषद अध्यक्ष ने की विशेष अतिथि चन्द्रशेखर मालवीय, रमेश चौहान श्याम गालोदिया, प्रधान साहब, मनीष सोंलकी अनारसिंह ठाकुर शिवम कॉलेज, मनीष पनवार पत्रकार विजेन्द्रसिंह ठाकुर प्रेस क्लब उपाध्यक्ष टोंकखुर्द, रानू कुशवाह, रोहित सिसोदिया आदि थे। अतिथियों का स्वागत मोहन चौधरि, रमेशचंद्र सिसोदिया, योगेश कौशल, सन्दीप चौहान, जितेंद्र चौधरि ने किया। रात्रि 08 बजे से देररात तक चला कार्यक्रम। भजन गायिका कामनी ठाकुर टीम द्वारा राधा कृष्ण के भजनों की मनमोहक प्रस्तुतिया कलाकारों ने दी कामनी ठाकुर ने  माता रानी के भजनों पर खूब ताली बटोरी संचालन रमेशचंद्र सिसोदिया ने किया आभार योगेश चाय वाले ने माना।

करोड़ो की चोरी का खुलासा,कार पलटने के बाद दिया चोरी को वारदात
---------------------------------------------------टोंकखुर्द।एबी रोड़ पर टोककला में टोकखुर्द चौराहे पर इनोवा कार पलट ग ई थी।घटना 17 म ई 2018 रात 11.45 बजे की है।कार में सवार लोगो को हल्की चोट आ ई थी।कार में मुम्बई के व्यापारी सवार थे।जो कि जयपुर से झाँसी होकर वापस मुम्ब ई लौट रहे थे।कार में सवार लोगो के पास तीन बैग थे।घायल व्यक्ति ने बैग सड़क के पास रख दिये थे।जहां से तीनो बैग थोड़ी देर बाद गायब हो गये।कार में सवार व्यक्तियो ने इसकी सूचना अपने मालिक मुम्ब ई निवासी चन्दन राजपुरोहित को दी।मालिक ने टोककला चौकी आकर बैग गायब होने का आवेदन दिया।पुलिस तब से इसकी जांच कर रही थी।कुछ दिनो पहले टोकखुर्द निवासी विक्की धाकड़ के पास नकली सायबर पुलिस पहुची तो विक्की ने नोटो का बैग नकली पुलिस को दे दिया।उसमें लगभग 70 से 75 लाख रूपये थे।फिर पुलिस ने छानबीन कर टोककला के धर्मेन्द्र देवड़ा,प्रताप सिंह ठाकुर,शहजाद मंसूरी,को पकड़ा और पूछताछ की तो आरोपियो ने एक बैग चोरी करना कबूला इस बैग में लगभग 71 लाख रूपये थे।तीनो के पास से पुलिस ने अभी तक लगभग 28 लाख रूपये बरामद किये।शेष रूपयो की पूछताछ के लिए पुलिस ने आरोपियो को टोकखुर्द न्यायालय में रिमांड पर लेने के लिए अवधि मांगने के लिए पेश किया।पुलिस ने धारा 379 में प्रकरण दर्ज किया।वहीं एक अन्य आरोपी अभी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।देवास  एसपी ,एडिशनल एसपी के निर्देश पर टोकखुर्द थाना प्रभारी राजेश सिंह चौहान,टोककला पुलिस चौकी प्रभारी राघवेन्द्र सिंह कुशवाह,ए एस आई सीएस चन्द्रवंशी,आरक्षक सुरेश शर्मा सैनिक कमल पटेल ने आरोपियो को पकड़ने में सफलता हासिल की।परंतु एक बैग और कहा गया ये अभी तलाश का विषय है वहीं टोकखुर्द के विक्की धाकड़ के पास कौनसी नकली पुलिस पहुची थी ये अभी पुलिस पता नहीं कर पाई।

पत्रकार को धमकाने वाले टीआई के खिलाफ टोकखुर्द प्रेस क्लब ने सौंपा ज्ञापन
-----------------------------------------------------------------
टोकखुर्द।टोकखुर्द के दैनिक जागरण के पत्रकार सुमेर सिंह यादव ने पिपलरांवा पुलिस के संरक्षण में खुले आम चल रहा सट्टा शीर्षक से समाचार लगाया था।इस खबर से खिन्न होकर व बोखलाकर पीपलरांवा थाना प्रभारी सुनील यादव ने दिनांक 25 सितम्बर को ग्राम जीवाजीगढ़ में एक कार्यक्रम में सुमेर सिंह यादव को धमकीभरे लहजे में कहा की मेरे थाना क्षैत्र की खबर अब तो लगा दी अब दोबार लगाइ तो ठिक नहीं होगा।और तुझे किसी मामले में उलझा दूगां।प्रेस क्लब ने ज्ञापन के माध्यम से बताया की थाना प्रभारी द्वारा इस प्रकार पत्रकारो को धमकाया जायेगा तो पत्रकार कैसे निर्भिक होकर निष्पक्ष रूप से अपना काम करेगे।जिस प्रकार पत्रकार को धमकाया गया हैं उसके बाद टीआई यादव पत्रकार के विरुद्ध कभी भी झुटे मामले में प्रकरण दर्ज कर सकते हैं।इस बात की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता हैं।गोरतलब हैं की पिपलरांवा थाना प्रभारी सुनील यादव की कार्यप्रणाली को लेकर पूर्व में विभिन्न समाचार पत्रो में खबरे प्रकाशित हुई थी तभी से सुनील यादव पत्रकारो से खार खाए हुए हैं।।मंगलवार को टोंकखुर्द प्रेस क्लब के अध्यक्ष रविन्द्रसिंह गौर के नेतृत्व में प्रेस क्लब ने तहसीलदार शिवकुमार यादव को मुख्यमंत्री के नाम पींपलरावा थाना प्रभारी सुनील यादव के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया।इस अवसर पर सुमेर सिंह यादव,हरिओम जैन,विजेन्द्रसिंह ठाकुर,विजेन्द्र सिंह दांगी,वकार सिद्दकी,बनेसिंह धाकड़,नन्नू पटेल,चरत पटेल,डॉ,सुरेश गुर्जर,अनिल सिंह बैस,राहुल परमार,रोहित सिसोदिया,,सद्दाम पटेल,समीर मंसूरी,इकबाल सर,अबरार कुरैशी,गिरधारी मालवीय,जाफर पटेल,अजब अली पटेल,सादिक शाह ,आदी मौजूद थे।

नकाबपोश हमलावरों ने सुरक्षाकर्मी से लूटी बंदूक ...
टोंक खुर्द थाना अंतर्गत ग्राम देवली से भोजपुरा जाने वाले मार्ग पर रीजन विंड फार्म कंपनी के लोकेशन नम्बर 7 के ऑफिस पर शुक्रवार रात लगभग 7:30 बजे करीब दो नकाबपोश हमलावरों ने कंपनी के सुरक्षाकर्मी औरं इलेक्ट्रिशियन पर पत्थरों से हमला कर उन्हें घायल कर सुरक्षाकर्मी की बंदूक और इलेक्ट्रिशियन का लैपटॉप लूटकर ले गए घटना में घायल सुरक्षाकर्मी विक्रम सिंह यादव के अनुसार रात 7:30 बजे के करीब वह खाना खा रहा था तथा इलेक्ट्रिशियन नीरज कश्यप मोबाइल चला रहा था तभी दो अज्ञात नकाबपोश जिनके मुंह पर काला कपड़ा बंधा हुआ था अचानक आए और उन्होंने कहा कि तुम्हें नौकरी करने का बड़ा शौक है और मेरे सर पर पत्थर मार दिया और दूसरे नकाबपोश ने मेरे साथी नीरज कश्यप के सिर पर पत्थर मार दिया और मैरी बारह वोर की बंदूक और इलेक्ट्रिशियन नीरज कश्यप का लैपटॉप छीन कर ले गए अचानक हुए हमले से सुरक्षाकर्मी और इलेक्ट्रिशियन के सिर फट गये। सुरक्षाकर्मी विक्रम सिंह यादव अपनी जान बचाकर रोड तरफ भागा वहां से निकल रहे गोरवा सरपंच बिजेंद्र पटेल को रोककर मदद मांगी और पूरी घटना बताई , विजेंद्र पटेल घायल सुरक्षाकर्मी को लेकर टोंक खुर्द थाने पर पहुंचे ,पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध धारा 323 506 34 भादस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया तथा घायलों को उपचार के लिए टोंक खुर्द सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए जहां से उन्हें देवास जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

टोंकखुर्द में मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर सफत दिलाई
टोंकखुर्द से विजेन्द्रसिंह ठाकुर 9302222022  विधानसभा निर्वाचन 2018 अंतर्गत स्वीप गतिविधियों के क्रियान्वयन अंतर्गत दिनांक 29 सितम्बर 2018, शनिवार को प्रातः 9.00 बजे मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन प्रत्येक मतदान केंद्र स्तर (प्रत्येक ग्राम में), विधान सभा स्तर एवं जिला स्तर पर किया जाना था उसी के अनुसार टोंकखुर्द में समय प्रातः 9 बजे रैली का आयोजन किया गया
रैली में सभी विभागों की सहभागिता रही टोंकखुर्द ब्लाक  स्तर पर राजस्व विभाग , जनपद पंचायत विभाग,नगरपरिषद विभाग, महिला बाल विकास विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग मुख्य रूप उपस्थित होकर रैली में सम्मिलित हुए। रैली सुबह 09 बजे उत्कृष्ट विद्यालय से प्रारंभ होकर शक्ति माता, भगतसिंह मार्ग, रावलचौक, फ्रीगंज, धाकड़ पूरा होते हुए पुनः उत्कृष्ट विद्यालय पहुँची वंहा पर रैली का समापन हुआ जिसमें समापन पूर्व सभी को मतदान जागरूकता की सफत  नायबतहसिलदार  नाहीद अज्जुम ने दिलाई। कार्यक्रम में जनपद सीईओ गजानंद सोलंकी, चरत शिवहरे, जीएस ठाकुर,नगर परिषद सीएमओ सविता सोनी ने रैली की औपचारिकता निभाकर फोटो खिंचवाने के बाद नहि दीखे स्टाफ रहा मौजूद जिसमे नितिन ललित, प्रभुलाल, लाखन चौधरी, आदि थे। आगनवाड़ी, महिलाबाल विकास अधिकारी, शिक्षा विभाग से कैलाशसिंह अचवाना, बाबूलाल व
र्मा, भंवरलाल बिलावलिया, रेणुका कुशवाह  आदि थे।

टोंक खुर्द विजेंद्र सिंह ठाकुर

शाम 5:00 बजे टोंक खुर्द थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह चौहान अपने चेंबर में दो पक्षों की शिकायत सुन रहे थे और अचानक छत का एक हिस्सा गिर गया जिसमें 2 लोग घायल हुए दरअसल जिस समय थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह चौहान पांदा से आए कचरू लाल पिता प्रताप सिंह और रमेश चंद्र की शिकायत सुन रहे थे तभी ऊपर से छत का हिस्सा अचानक गिर पड़ा छत से गिरे मलबे से दोनों फरियादी को चोट आई है और थाना प्रभारी बाल बाल बच गए हैं घटना के बाद दोनों घायलों को टोंक खुर्द उप स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भेज दिया गया बताया जा रहा है कि थाना भवन काफी जर्जर हो गया था और बारिश के कारण उसकी छत टपकती थी कमजोर छत होने के कारण छत का हिस्सा गिर पड़ा

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.