रिपोर्ट जयपुर से भागीरथ चौधरी। .....
हाथोज जयपुर में स्थित वेलकम आई टीआई कॉलेज में योग दिवस के अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं शिक्षकों ने योगा किया और योग दिवस के इस पर्व पर सभी छात्र-छात्राओं को योगा से होने वाली बौद्धिक और शारीरिक विकास के महत्व को समझाया इस अवसर पर संस्थान के निदेशक रामनिवास चौधरी ने सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के साथ मिलकर इस योग दिवस पर सुबह योगा किया और बच्चों को बताया कि योग मनुष्य जीवन में कितना जरूरी है प्रतिदिन योगा करने की मनुष्य का शरीर रोग मुक्त होता है और विकास के साथ-साथ मनुष्य को शांति की प्राप्ति होती है सहनिदेशक भागीरथ ने बताया कि योग जीवन का वह दर्शन है जो मनुष्य को उसकी आत्मा से जोड़ता है योग मनुष्य के शरीर मन और आत्मा को सौंदर्य प्रदान करता है स्वास्थ्य सबसे बड़ा उपहार है संतोष सबसे बड़ा धन है योग व साधन है जिससे दोनों की प्राप्ति होती है इस कार्यक्रम में शामिल प्रधानाचार्य नवरत्न यादव अन्य शिक्षक विमला दांतेल,कनिष्का गुर्जर,रमेश चौधरी, मुकेश जाखड़,रश्मि चौधरी,शिखा चौधरी, ओम प्रकाश चौधरी आदि ने छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर प्रतिदिन योगा करने का संकल्प लिया
वेलकम आई टीआई में मनाया योग दिवस
छात्र-छात्राओं शिक्षकों ने योगा किया
एक टिप्पणी भेजें