कोटा से राहुल शर्मा की रिपोर्ट। ..
कोटा ।
नगरीय विकास मंत्री मंत्री शांति धारीवाल ने
दादाबाडी केशवपुरा फ्लाईओवर का किया निरीक्षण
कलेक्टर व नगर विकास न्यास अधिकारी भी रहे मौजुद
तकनीकी खामीयां दूर करने के बाद
बंद पडा निर्माण जल्द शुरू करने के दिये निर्देश
न्यास अधिकारियों ने दादाबाड़ी फ्लाईओवर का तकनीकी रूप से अध्ययन किया है। व्यापारियों ने भी न्यास को अवगत कराया है कि मौजूदा डिजाइन से इसका निर्माण कार्य जारी रखा जाता है तो राह आसान होने के बजाए दुविधा बनेगी। व्यापारियों का कारोबार चौपट हो जाएगा। आस-पास के व्यापारियों से बातचीत की गई है। अभी केवल पांच से सात फीट सर्विसलेन का प्रावधान रखा गया है, जो सही नहीं है। वहीं शहर में मल्टीस्टोरी पार्किंग की कार्य योजना बनाने पर भी काम चल रहा है।
शहर के नए कोटा इलाके में मोदी कॉलेज से लेकर केशवपुरा चौराहे तक बनने वाले फ्लाईओवर का कार्य अभी फिलहाल बंद है इसी कार्य को देखने के लिए यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल कोटा पहुंचे हैं वहीं इस फ्लाईओवर को आगे बढ़ाना है या नहीं यह इसका काम सही हुआ है या नहीं तमाम मुद्दों पर शांति धारीवाल निरीक्षण कर के अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे वही इससे मोदी कॉलेज से लेकर केशवपुरा चौराहे तक यातायात की भारी दबाव था उसको कम करने की कहीं ना कहीं कोशिश की जाएगी कांग्रेस सरकार के दौरान इसकी रूपरेखा तैयार हुई थी लेकिन सरकार बदल गई उसके बाद भाजपा सरकार ने इस कार्यक्रम को रूपरेखा और फ्लाई ओवर का निर्माण शुरू कराया भाजपा सरकार के जाते-जाते फ़्लाईओवर का काम अधूरा रह गया अब वापस कांग्रेस की सरकार आई है अब देखना है कि कब तक बनकर तैयार होता है और इसमें क्या संशोधन किया जा सकता है वही धारीवाल के साथ न्यास अधिकारियो व कोटा कलेक्टर ने भी दौरा कर फ्लाई ओवर की समस्या जानी ओर अधिकारियों के साथ नक्शा समझा
एक टिप्पणी भेजें