संवाददाता-विवेक चौबे

कांडी(गढ़वा) : प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्रामपंचायत-पतहरिया के ग्राम-शिवरी में स्थित पीपल वृक्ष के समीप चापाकल खराब है।ऐसा समझा जाता है कि जल ही जीवन है।जल के बिना कुछ भी सम्भव नहीं।उक्त विषय की जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि जबसे चापाकल लगा है तब से लेकर अभी तक किसी ने उस कल पर पानी नहीं पिया।चुकी चापाकल में छोटा पाइप लगा है,जिसके कारण पानी सदैव गंदा आता है।गंदा पानी भी आना तो दूर अब चापाकल में हैंडल तक भी गायब है।यहां के लोगों को पानी की सबसे बड़ी समस्या है।ग्रामीणों ने बताया कि चापाकल के लिए फर्श भी नहीं बनाया गया है।साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि पीपल वृक्ष के पास दशगात्र वैग्रह भी किया जाता है।बताते चलें कि उक्त चापाकल मुख्य सड़क पर स्थित है।इस मुख्य सड़क से हजारों गुजरने वाले यात्री को भी इस कल का पानी नसीब नहीं ।ग्रामीणों ने बताया कि चापाकल तो दूर पंचायत में सोलर लाइट भी नहीं लगाया गया है।इस पंचायत में कोई विकास नहीं हुआ है अबतक।जबकि इस पंचायत की मुखिया-रिंकी देवी हैं।सवाल यह उठता है कि रिंकी देवी के द्वारा अपने कार्यकाल में क्या कार्य हुआ।ग्रामीणों ने आक्रोशित होते हुए कहा कि पानी की समस्या से यहां के ग्रामीणों को निजात दिलाया जाए।मौके पर-धनन्जय पासवान,नितिन पासवान,मुकेश पासवान,कोशिला देवी,समुद्री देवी,उदय पासवान,शशिकांत पासवान,इंदल साह, रंजीत पासवान,विक्की कुमार,रमेश पासवान,दिलीप पासवान,नीरज मिश्रा सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।           

संवाददाता-विवेक चौबे

कांडी(गढ़वा) : प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम-कुशहा में अवस्थित विद्यालय में मतदान को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया।बताते चलें कि ग्राम-कुशहा से लेकर ग्राम-बेलोपाती तक उक्त अभियान चलाया गया,जिसमें बड़ी संख्या में अध्ययनरत विद्यार्थी भी शामिल रहे।मौके पर-प्रधानाध्यापक-प्रभात रंजन सिंह उर्फ टप्पू सिंह,शिक्षक-दीपक कुमार,शिक्षिका-रेणु बाला सिंह,रेणु कुमारी,अध्यक्ष-मनोज कुमार सहित काफी संख्या में ग्रामीण व विद्यार्थी उपस्थित थे।

रिपोर्ट : विवेक चौबे                             

गढ़वा : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए भारतीय सैनिकों व उनपर हमले को लेकर विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी युवा नेता-अजय दुबे काफी दुःखद हैं।

उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ होली पर्व मनाया जाता था।

किंतु इस वर्ष वीर सैनिकों पर हुए हमले को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ता काफी दुखी हैं।

उन्होंने होली का पर्व नहीं मनाने का निर्णय लिया है।

उन्होंने देश के वीर सैनिकों की कुर्बानी पर दुःख व्यक्त किया है।

उन्होंने कहा कि जब हमारे देश की रक्षा करने वाले शहीद जवानों के घर में होली नहीं मनेगा तो कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता भी इस वर्ष होली नहीं मनाएंगे।



मौके पर-प्रभात दुबे,चुन्नू दुबे,शौकत खां, अलमुद्दीन खलीफा,छोटू दुबे,मनोज दुबे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

संवाददाता-विवेक चौबे                 

कांडी(गढ़वा) : थाना क्षेत्र के ग्राम मोखापी के ग्रामीणों द्वारा गुरुवार को नशा मुक्ति जागरूकता अभियान रैली निकाला गया। खरौंधा मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना ठाकुर , बीडीसी उर्मिला देवी व ग्रामीण डा. गुप्तेश्वर मेहता के नेतृत्व में निकली रैली में गांव के कई स्त्री , पुरुष व बच्चे शामिल थे। सभी हाथ में शराब बेचना बंद करो , शराब बनाना बंद करो व शराब पीना बंद करो संबंधी तख्ती लिये हुए थे। रैली में शामिल सभी लोग गांव के कई घरों में गये व लोगों को समझाया। ग्रामीणों के अनुसार मोखापी गांव में बड़े पैमाने पर शराब बनाया व बेचा जाता है ।गांव में शराब पीने के लिए कई लोग बाहर से भी आते हैं। गांव के भी युवकों को शराब का लत लगने लगा है। जिससे गांव में हमेशा ही लड़ाई झगड़े की स्थिति उत्पन्न होती है व बच्चों का विकास भी प्रभावित होता है।सभी स्थितियों को देखते हुए ग्रामीणों ने नशा मुक्ति अभियान चलाया।  मौके पर- सुनीता देवी , गीता देवी,  संध्या देवी ,  ललिता देवी , उपेन्द्र कुमार ,  विफन राम ,  रजनी देवी , विकास कुमार , परमेश्वर राम सहित कई लोग शामिल थे।

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.