पेटलावद से राजेश राठौड़ की रिपोर्ट                                                                                                               मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के दिन शासकीय कार्यालयों में शासन द्वारा साज सज्जा एवं लाइटिंग की व्यवस्था का आदेश था , लेकिन पेटलावद के आधे शासकीय कार्यालयों में अंधेरा ही छाया रहा । नगर के आधे कार्यालयों पर विद्युत साज सज्जा की गई लेकिन आधे कार्यालयों पर उनकी उदासीनता के चलते कार्यालयों पर किसी भी प्रकार की विद्युत साज-सज्जा नहीं की गई ।
अधिकांश कार्यालय में अंधेरा ही रहा, जिन राहगीरों ने भी देखा तो यही कहा कि आधे कार्यालयों में लाइटिंग की गई और आधे कार्यालयों में नहीं की गई जिन लापरवाह अधिकारियों द्वारा मध्य प्रदेश स्थापना दिवस को मजाक के रूप में लिया है और स्थापना दिवस पर मध्य प्रदेश का अपमान किया है उन अधिकारी कर्मचारियों पर दंडात्मक कार्रवाई होना चाहिए।
 पेटलाद नगर के बीआरसी कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ,आबकारी विभाग , पशु चिकित्सालय ,बीएसएनएल विभाग ,आदिम जाति सोसायटी ,पोस्ट ऑफिस आदि ऐसे कार्यालय है जहां के कार्यालय पर अंधेरा ही रहा ।
 मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर इन कार्यालय पर किसी भी प्रकार की विद्युत सज्जा नहीं की गई ।
यह विभाग इस सबसे बड़े त्यौहार पर भी अंधेरे में रहे । 

टोंकखुर्द (विजेन्द्रसिंह ठाकुर)                                                                                                                          टोंकखुर्द तहसील मुख्यालय से महज 7 किमी दूर ग्राम पंचायत आगरोद के ग्रामीण मूलभूत सुविधा से तरस रहे है।  गांव में सड़क निर्णाण, नाली निर्माण, पीने के पानी की व्यवस्था ओर अन्य सुविधाओं से आज भी ग्रामीण जन परेशान है यह तक की हित ग्राही को शोचालय के नाम पर भी लाखों रुपए विभाग से भुगतान होगया लेकिन जब उनसे हकीकत जानना चाही तो वो इस सुविधा से वंचित है आज भी जंगल मे सोच के लिए जाना पड़ता है कई हितग्राहियों ने नाम नही छापने की शर्त पर बताया कि लाखो का विकाश कार्य सिर्फ कागजी कार्यवाही बनकर रहगया ओर राशि का दुरुपयोग किया गया। गांव में गमेशा कंपनी द्वारा लाखो रुपए खर्च कर ग्रामीणों को पीने का सुद्ध जल सिर्फ 25 पैसे लीटर में उपलब्ध कराने के लिए RO का फिल्टर प्लांट आगरोद में  मुहैया करवाने पंचायत को सुपुर्द किया लेकिन पंचाय उस प्लांट में पानी तक नही भर पा रही जनता ने जल्द समस्या को हल करने की मांग उच्च अधिकारियों से की।         

टोंकखुर्द।(विजेन्द्रसिंह ठाकुर)बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टोंकखुर्द कांग्रेस कार्यालय पर लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती व  प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी का बलिदान दिवस के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। वही भाजपा के कार्यकर्ताओं में नही दिखी इनके प्रति श्रद्धा। इन महापुरुषों के प्रति केवल कांग्रेस  के ही कार्यकर्ताओ में श्रद्धा का भाव दिखा क्या ये सिर्फ काँग्रेश के ही थे यह भावना भाजपा में कैसे आगई एक ओर देश के प्रधनमंत्री मंत्री ने इन्ही महापुरुष की सबसे ऊंची स्टेच्यू बनाई और टोंकखुर्द में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने किया इनको नजर अंदाज किया ओर अगर याद किया भी हो तो अभी तक मीडिया की जानकारी के परे है।  इसी खबर को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं से संपर्क करना चाह लेकिन नही हुआ।वही कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष चंदरसिंह अमलावतिया ने सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया की पटेल ने किस तरह देशी रियासतो के भारत में विलय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष भरत पटेल ने इंदिरा के व्यक्तित्व व् कृतित्व पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए बताया की अपनी मजबूत इच्छा शक्ति के बल पर पाकिस्तान के टुकड़े कर स्वतंत्र देश बांग्लादेश का निर्माण कर दिया।इंदिरा जी देश के लिए अपने प्राण अर्पित कर दिए।इस अवसर पर बलदेव सिंह गुर्जर,  रऊफ कुरेशी, आरिफ पटेल,हकीम मंसूरी, राजेश धाकड़, आनंद सिंह बापू, मांगीलाल रैकवाल, मंदरूप बामनिया,नियामत पठान ,आजाद पार्षद,आदि

टोंकखुर्द (विजेन्द्रसिंह ठाकुर) उत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षक श्री रणजीत सिंह मालवीय को सेवानिवृत्त होने विदाई समारोह का आयोजन रखा गया जिसमें विद्यालय के समस्त शिक्षक,शिक्षिका और छात्र छात्रा उपस्थित थे इस अवसर पर  विद्यालय के प्राचार्य शैलेंद्र राठौर, हिमरत सिंह तोमर, अनार सिंह ठाकुर, कैलाश सिंह सेंधव ठाकुर प्रसाद बिलावलीया, मुकेश धाकड़ हबीब पटेल, बाबूलाल वर्मा, योगेश देथलिया अरविंदसिंह सैंधव, सौदानसिंह झाला आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में  मालवीय जी के परिवार के सदस्य उनकी पत्नी और दोनों बच्चे भी उपस्थित थे उत्कृष्ट विद्यालय एवं मॉडल विद्यालय के समस्त स्टाफ तथा छात्र छात्राओं ने मालवीय जी को स्मृति चिन्ह शाल श्रीफल पुष्पगुच्छ सहित विदाई दी इस अवसर पर श्री मालवीय ने कहा की मेरे कार्यकाल के 5 वर्ष में इस संस्था में यहां के स्टाफ तथा छात्रों द्वारा बहुत सहयोग मिला तथा छात्रों से उन्होंने कहा की इस वर्ष भी विद्यालय का परीक्षा परिणाम अच्छा रहे यही मेरी सच्ची विदाई है कार्यक्रम का  संचालन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक सुशील तिवारी जी ने किया तथा आभार ठाकुर प्रसाद बिलावलीया जी ने माना 

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.