टोंकखुर्द से विजेन्द्रसिंह ठाकुर
संघ के पथ संचलन का मुस्लिम परिवार ने किया स्वागत, की भाई चारे की मिसाल कायम
टोंकखुर्द। नगर में राष्ट्रीय स्यंम सेवक संघ के 94 वें स्थापना दिवस पर विजय दसमी के अवसर पर सालाना पथ संचलन में 10 गांवो सहित नगर के सेकड़ो स्यमं सेवको ने पूर्ण गणवेश में भाग लेकर अनुसासन में  निकाला पथ संचलन जिसका जगह जगह हुआ स्वागत मुस्लिम भाई भी नही हटे पीछे। संचलन शक्ति माता मंदिर से प्राम्भ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए  निकाला जिसका नगर में जगह जगह पुष्पवर्षा से स्वात किया गया वही नगर के दरगाह चौक पर पूर्व पार्षद हैदर पटेल,वकार सिद्दीकी, पप्पू पटेल, सद्दाम पटेल मोबारिक शाह आदि  मुस्लिम परिवार के लोगो ने पुष्पवर्षा कर भव्य स्वगात किया। रावला चोक में ठाकुर महेंद्रसिंह चावड़ा ने भी भव्य स्वागत किया। संचलन नगर के सभी मार्गो से होते हुए पुनः शक्ति माता मंदिर पहुँचा जंहा बौद्धिक हुआ समापन पर सभी का आभार देवांग जी नागर में माना।

टोंकखुर्द से विजेंद्रसिंग ठाकुर
टोंकखुर्द।सड़क पिपलीया के वरिष्ठ इंका नेता रमेश पटेल के बड़े भाई व विक्रमसिंह पटेल के पिताजी श्री नाथूसिंह पटेल पूर्व सरपंच पिपलिया सड़क  का बुधवार को 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया। पटेल के निधन होने पर सज्जनसिंह वर्मा,भरत पटेल,सुमेरसिंह यादव ने उनके नीवस पर पहुँच कर शोक व्यक्त कर पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की।

आशीष जैन। ..... उज्जैन अनूठा विरोध
एंकर :- संघ के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर निकले rss के पथ संचलन का प्रदेश कांग्रेस सचिव चेतन यादव ने अनूठे अंदाज में विरोध किया, चेतन यादव हाथों में राम मंदिर निर्माण की तख्ती लेकर खड़े हो गए जिसे देखकर हजारों स्वयं सेवकों ने अपने सिर झुका लिए इनमें सांसद चिंतामणि मालवीय, विधायक सहित मंत्री जैन भी शामिल थे
वीओ :-- राम मंदिर का मुद्दा संघ के लिए हमेशा संवेदनशील रहा है, इसी मुद्दे पर देश मे भाजपा की सरकार आई, हिंदुत्व की अलख जगी और साधु संतों के साथ जनता का भी आशीष भाजपा को मिला लेकिन साढ़े चार साल बीत जाने के बाद भी राम मंदिर को लेकर भाजपा सरकार कोई ठोस और कारगर कदम नही उठा पाई जिसके कारण सरकार के साथ ही RSS को भी लोगो की भारी आलोचना सहना पड़ रही है , संघ प्रमुख राम भागवत भी अब कोर्ट की बजाय अध्यादेश से राम मंदिर के मार्ग प्रशस्त करने की अपील करने लगे है, ऐसे में विपक्षी दल कांग्रेस को भी आरएसएस को घेरने का मुद्दा मिल गया है , शुक्रवार को दशहरे पर निकले राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पथसंचलन को प्रदेश कांग्रेस सचिव चेतन प्रेमनारायण यादव ने राम मंदिर निर्माण करवाने की तख़्तिया दिखाई, चेतन यादव देवासगेट स्थित होटल पर खड़े हो गए और पथ संचलन में शामिल मंत्री पारस जैन, सांसद चिंतामणि मालवीय , विधायक मोहन यादव सहित तमाम स्वयं सेवकों से राम मंदिर निर्माण की गुजारिश की जिसे देखकर सभी ने अपने सिर नीचे झुका लिए, चेतन यादव सभी से गुजारिश करते नजर आए कि राम मंदिर का निर्माण करवा दो, जिसे देख स्वयं सेवक शर्मसार हो गए और चेतन यादव से आंख नही मिला सके ।
एकटेंशन .....

आशीष जैन ।
उज्जैन । पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह एक बार फिर से पार्टी की नैय्या डुबोने में लगे है, दिग्विजय सिंह उन सभी बागियों के टिकिटों के लिए अड़ गए है जिन्होंने 2008 के विधानसभा चुनावों में निर्दलीय लड़कर कांग्रेस प्रत्याशियों को हरवाया था ऐसे में अब पार्टी के वह सभी कर्मठ कार्यकर्ता एक हो गए है जो पिछले 15 वर्षों से लगातार हाशिये पर चल रही कांग्रेस का दामन पूरी ईमानदारी के साथ थामे हुए थे सभी ने एकमत होकर इन बागियों को भी सबक सिखाने का मन बना लिया है अगर पार्टी वापस इन बागियों पर हाथ रखती है तो फिर उसे अपने ही कर्मठ कार्यकर्ताओ का भारी विरोध और विद्रोह का सामना करना पड़ सकता है जो कांग्रेस के लिए फिलहाल ठीक नही होगा। बतादे की वर्ष 2008 में दिग्गी समर्थित लगभग 73 उम्मीदवार रेल का इंजिन लेकर निर्दलीय चुनाव मैदान में।उतरे थे जिसके कारण कांग्रेस को 2008 में करारी शिकस्त झेलना पड़ी थी हार के बाद पार्टी ने भले ही इन बागियों को गले लगा लिया लेकिन जिन कार्यकर्ताओ की मेहनत पर इन्होंने पानी फेरा था वे अब तक हार को वो दंश भूल नही पाए है ।
तो क्या दिग्गी ने ही चलाया था इंजिन ?
दिग्विजय सिंह जिस तरह से 2008 के बागियों के समर्थन में खड़े हुए है इससे यह तय माना जा रहा है कि 2008 में कांग्रेस की हार का कारण बने निर्दलीय प्रत्याशी दिग्विजयसिंह के इशारों पर ही चुनाव मैदान में उतरे थे मतलब 15 सालों से सत्ता से विमुख रहने का कारण भी कहीं न कहीं दिग्विजय सिंह और उनके ये समर्थक ही है, दिग्विजय सिंह एक बार फिर से वही गलती दोहराने में जुटे है और एनकेन प्रकरण अपने इन बागियों को टिकिट दिलाने के लिए ताकत झोंक रहे है जो पार्टी के ईमानदार नेताओ को रास नही आ रहा है उनका मानना है कि अगर इसी तरह भितरघातियों और बागियों को उपकृत किया गया तो पार्टी में निष्ठावान लोग कम हो जाएंगे और ऐसे बागियों की संख्या अधिक । अगर इस बार भी दिग्विजय सिंह ने मन की की तो फिर दूसरे प्रत्याशी भी बागी हो सकते है । बतादे की दिग्विजय सिंह 2008 के निर्दलीय प्रत्याशी राजेन्द्र वशिष्ठ(उज्जैन), सुरेंद्र सिंह सिसोदिया(बड़नगर), जय सिंह दरबार(उज्जैन), कमलेश खंडेलवाल(इंदौर) संजय सिंह (बड़वानी) आदि सहित तमाम निर्दलीयों के टिकिट मांग रहे है ।

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.