उज्जैन एक जून। राज्य शासन के निर्देश अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण की पूर्व से पहचान करने के लिये सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों की जांच हेतु उज्जैन जिले में कुल 19 फीवर क्लिनिक प्रारम्भ किये गये है। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने बताया कि जिन लोगों में 10 दिन से कम अवधि में खांसी, बुखार एवं श्वांस में मामूली तकलीफ के लक्षण हैं, वे लोग इन फीवर क्लिनिक में जाकर अपना उपचार करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इन फीवर क्लीनिक में  जांच की सुविधा भी रहेगी । कलेक्टर ने कहा है  कि जिले में  पूर्व  में निजी नर्सिंग होम में शुरू  की  गई फ्लू ओ पी डी  भी  जारी रहेगी ।
      कलेक्टर ने बताया कि फीवर क्लिनिक का संचालन प्रोटोकाल अनुसार किया जायेगा जैसे इनमें प्रथम वेटिंग रूम, द्वितीय एक्जामिनेशन रूम और बाहर जाने और अन्दर आने के लिये अलग से व्यवस्था होगी। इनमें एन-95 ट्रिपल लेयर सर्जिकल मास्क, फेसशिल्ड, हैंड ग्लब्ज का उपयोग अनिवार्य किया गया है। प्रत्येक मरीज के प्रवेश पर सेनीटाइज कर थर्मल गन से बुखार भी चेक किया जायेगा। इस दौरान मरीज के साथ केवल एक ही व्यक्ति रहेगा। एक समय में वेटिंग रूम में मास्क लगाकर चार से अधिक मरीज अथवा व्यक्ति नहीं रहेंगे। साथ ही उनसे दो मीटर की दूरी रखना आवश्यक होगा।
फीवर क्लिनिक जिला चिकित्सालय उज्जैन, सिविल अस्पताल माधव नगर, सिविल अस्पताल जीवाजीगंज, सिविल डिस्पेंसरी छत्रीचौक, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भैरवगढ़, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र संजय नगर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जयसिंहपुरा, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पंवासा, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मित्र नगर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आदर्श नगर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरवर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घट्टिया, सिविल अस्पताल बड़नगर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इंगोरिया, सिविल अस्पताल नागदा, सिविल अस्पताल खाचरौद, सिविल अस्पताल महिदपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झारड़ा और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तराना में प्रारम्भ किये गये हैं।
      मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महावीर खंडेलवाल ने बताया कि सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों में यदि श्वांस लेने में मामूली तकलीफ है और जिनका एसपीओ-2 (ऑक्सीजन सेचुरेशन) 94 प्रतिशत से अधिक है तो ऐसे लोगों में कोविड की आशंका नहीं होती है। उन्होंने बताया कि ऐसे मरीजों को सामान्य जांच कर फीवर क्लिनिक में कुछ एंटीबायोटिक्स दिये जा सकेंगे।
      वे मरीज जिन्हें उपरोक्त लक्षणों के साथ श्वांस में तकलीफ है, जिनकी एसपीओ2 94 प्रतिशत से कम है, उन्हें तुरन्त डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल माधव नगर उज्जैन में भेजा जायेगा। ऐसे मरीजों के कोविड नेगेटिव आने पर इन्हें  ब्रांकियोलॉयटिस का उपचार दिया जा सकेगा।




उज्जैन 1 जून। आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज उज्जैन से डॉक्टर सुधाकर वैद्य  के नेतृत्व में  7  कोरोना  संक्रमित मरीजों को  ठीक  होने के बाद डिस्चार्ज किया गया ।डिस्चार्ज करने के अवसर पर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर मोहित , आशीष शर्मा ,  डॉ आशीष पुरी वार्ड इंचार्ज दिलीप शर्मा आदि  मेडिकल स्टाफ के लोग मौजूद  थे । डिस्चार्ज के अवसर पर नोडल अधिकारी सुजान सिंह रावत ने सभी को शुभकामनाएं दी ।




भोपाल संवाददाता सुनील परमार _आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने गंगा दशहरा पर्व पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए। मां गंगा से सभी का कल्याण करने की कामना की है।
          उन्होंने कहा कि पतित पावनी के अवतरण दिवस पर शारीरिक दूरी के पालन का संकल्प आचमन समान पूर्ण लाभ से अभी सिंचित करेगा तथा मां गंगा का आशीर्वाद इस लोक और परलोक दोनों के लिए कल्याणकारी होगा।
           आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने बताया कि गंगा माता जेष्ठ शुक्ल पक्ष की दशमी को ही धरती पर अवतरित हुई थी। यही कारण है। की इसे गंगा दशहरा के नाम से पूजा जाता है। स्कंद पुराण में दशहरा नाम का गंगा स्त्रोत दिया हुआ है।और  आज के दिन गंगा स्नान से कई यज्ञ करने के बराबर पुण्य प्राप्त होते हैं। इस दिन दान का भी विशेष महत्व है।
शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार 2 जून को शाम 5 बजे मिन्टो हाल में होगा 



भोपाल। देशव्यापी लॉक डाउन का चौथा चरण पूरा होते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने जा रहे हैं। संभवतः 2 जून को शपथ समारोह हो सकता है। इससे पहले मुख्यमंत्री 1 जून को दिल्ली जाएंगे। जहां पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं अन्य नेताओं से मध्य प्रदेश के राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर चर्चा करेंगे। सभी मंत्रियों के नाम दिल्ली में ही तय होंगे। वे नामों की सूची लेकर उसी दिन शाम को भोपाल लौटेंगे और अगले दिन मंत्री पद की शपथ होगी।
प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, संगठन महामंत्री स्वास्थ भगत के साथ अलग-अलग समय में बैठक श कर चुके हैं। इस दौरान मंत्री पद के दावेदार कई विधायकों के नाम पर मंथन हुआ, लेकिन मध्य प्रदेश संगठन के साथ मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों को अंतिम रूप नहीं दे पाए । कुछ नामों पर अभी भी कह फंसा हुआ है, ऐसे में मंत्रिमंडल के सदस्यों का फैसला भाजपा हाईकमान ही करेगा। शिवराज के मंत्रिमंडल में दो दर्जन करीब नए मंत्री शामिल हो सकते हैं। ऐसे में मंत्रियों की संख्या 29 या 30 हो सकती है। क्योंकि पहले से पांच मंत्री है। सूत्रों से खबर है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शाम को भी पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा से दूरभाष पर चर्चा करेंगे। वे कल दिल्ली जा सकते हैं उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा भी दिल्ली जाएंगे।

सीएम बनने के बाद पहली बार जाएंगे दिल्ली
शिवराज सिंह चौहान चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बार कल दिल्ली जाएंगे।सीएम पद की शपथ लेने के अगले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशव्यापी लॉक डाउन का ऐलान कर दिया था। इसके बाद लॉक डाउन लगातार बढ़ता गया। लॉक डाउन 4 की अवधि आज समाप्त हो रही है। 1 जून से देशभर में लॉक डाउन खत्म कर दिया है। ऐसे में मुख्यमंत्री लॉक डाउन के बाद ही भोपाल से बाहर निकल रहे हैं।

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.