उज्जैन  27  अप्रैल। मध्य प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव श्री नीतेश व्यास ने आज सोमवार को प्रात: सिंहस्थ मेला कार्यालय में अधिकारियों तथा आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों के साथ बैठक लेकर कोरोना संक्रमण की महामारी की रोकथाम के सम्बन्ध में बैठक लेकर सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों एवं प्रबंधन के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कॉलेज का माइक्रो मैनेजमेंट ठीक किया जाये और इस आपदा की घड़ी में सब मिल-जुलकर महामारी से निपटें। प्रमुख सचिव श्री व्यास ने कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे उज्जैन जिले में अन्य प्रान्तों से आने वाले मजदूरों आदि की स्क्रीनिंग करें और उसकी मॉनीटरिंग हेतु अधिकारियों को तैनात करें।
बैठक में सर्वप्रथम संभागायुक्त श्री आनन्द कुमार शर्मा एवं कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने पॉवर पाइन्ट प्रजेंटेशन के माध्यम से कोरोना संक्रमण की रोकथाम की व्यवस्थाओं तथा उज्जैन में कंटेनमेंट एरिया एवं नॉन-कंटेनमेंट एरिया की जानकारी दी। इसी प्रकार कमांड एवं कंट्रोल सेन्टर/टेलीमेडिसीन, उज्जैन नगर निगम द्वारा दी जा रही आवश्यक सेवाएं तथा सफाई व्यवस्था आदि की जानकारी से प्रमुख सचिव को अवगत कराया गया। कलेक्टर श्री मिश्र ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के बारे में किये जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में प्रमुख सचिव श्री नीतेश व्यास ने निर्देश दिये हैं कि महामारी की रोकथाम हेतु आने वाली चुनौतियों एवं संसाधनों की आवश्यकता के सम्बन्ध में प्रस्ताव शीघ्र शासन को भेजे जायें, ताकि आवश्यक स्वीकृति दी जा सके।
प्रमुख सचिव श्री व्यास ने वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा उपरान्त आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के प्रबंधन एवं चिकित्सकों तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जानकारी प्राप्त की। प्रमुख सचिव ने लैब के बारे में भी जानकारी प्राप्त की और सम्बन्धितों को निर्देश दिये कि आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज का आन्तरिक प्रबंधन ठीक-ठाक हो ताकि मरीजों का उपचार व्यवस्थित हो सके। कॉलेज के अन्दर कार्यों का बंटवारा ठीक हो, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित व्यक्तियों का उपचार समय पर ठीक ढंग से किया जा सके। संकट की घड़ी में समन्वय से काम कर दु:खद घड़ी में पीड़ितों की मदद की जा सके। प्रमुख सचिव ने कॉलेज के प्रबंधन से कहा कि वे अपनी संस्था का नाम खराब न होने दें और भर्ती मरीजों के उपचार में किसी प्रकार की कोई कमी न आने दी जाये। समय पर चिकित्सक पीड़ितों का उपचार करें। शासन उन्हें पूरा सपोर्ट करेगा। कोरोना से पीड़ित व्यक्तियों के उपचार में होने वाले व्यय का भुगतान समय पर हो, इस आशय के निर्देश प्रमुख सचिव ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अनुसुईया गवली को दिये। बैठक के बाद प्रमुख सचिव ने मेला कार्यालय में बनाये गये कमांड एण्ड कंट्रोल सेन्टर का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की। बैठक के अन्त में प्रमुख सचिव श्री नीतेश व्यास ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बेगमबाग, जान्सापुरा एवं पीटीएस का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
बैठक में संभागायुक्त श्री आनन्द कुमार शर्मा, आईजी श्री राकेश गुप्ता, कलेक्टर श्री शशांक मिश्र, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर, नगर निगम आयुक्त श्री ऋषि गर्ग, अपर कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल, श्रीमती बिदिशा मुखर्जी, श्री जीएस डाबर, एडीएम डॉ.आरपी तिवारी, श्री एसएस रावत, आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के डॉ.गवारीकर तथा अन्य चिकित्सकगण, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री कात्यायन मिश्र आदि उपस्थित थे।



उज्जैन 27 अप्रैल। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिये शासन के निर्देश अनुसार उज्जैन के निजी चिकित्सालयों को ग्रीन, यलो की श्रेणी में रखा गया है। इन अस्पतालों में सामान्य चिकित्सा सुविधाएं सुचारू रूप से जारी रखने और आपातकालीन चिकित्सा सुविधा को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करवाने के सम्बन्ध में कलेक्टर ने सभी निजी अस्पताल के संचालकों को पूर्व में निर्देशित किया है। बार-बार शिकायत आने पर चिकित्सा व्यवस्थाओं को बन्द रखना और आपातकालीन चिकित्सा हेतु मरीजों को भर्ती नहीं करने जैसी व्यवस्थाओं में सुधार के लिये कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने ग्रीन एवं यलो अस्पतालों की सतत निगरानी के लिये अपर कलेक्टर श्रीमती बिदिशा मुखर्जी को नियुक्त किया है। इनके सहयोग हेतु कृषि विभाग के सहायक संचालक श्रीमती विनीता राय, विकास प्राधिकरण के कार्यपालन यंत्री श्री कैलाश पाटीदार की ड्यूटी लगाई गई है।
​कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिये हैं। कलेक्टर ने नियुक्त किये गये अधिकारी समस्त निजी अस्पतालों का सतत निरीक्षण कर सुनिश्चित करेंगे कि अस्पतालों में सामान्य उपचार सुविधाएं जारी रहें और आपातकालीन उपचार सुविधाएं आवश्यक रूप से उपलब्ध कराई जाये। किसी भी अनियमितता की स्थिति में आपदा प्रबंधन अधिनियम आदि की धाराओं के अन्तर्गत कलेक्टर ने अपर कलेक्टर श्रीमती बिदिशा मुखर्जी को सम्बन्धित निजी अस्पताल के संचालकों पर कार्यवाही हेतु अधिकृत किया है।



उज्जैन  26  अप्रैल ।  कोरोना संक्रमण की महामारी को रोकने के लिए पिछले करीब एक माह से उज्जैन जिले में स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग की टीम मैदान में डटकर कार्य कर रही है। इन टीमों को सुरक्षित रखने के लिए उज्जैन जिले की जनपद पंचायत उज्जैन के ग्राम चंदेसरा की सरस्वती स्व-सहायता समुह तथा ग्राम चंदेसरी की आजिविका ग्राम संगठन की 35 महिला सदस्यों ने 450 पी.पी.ई. कीट का निर्माण कर स्वास्थ्य विभाग को आपूर्ति की है। इसी प्रकार जिले की 181 स्व-सहायता समुहों ने मिलकर 1 लाख से अधिक मास्क तैयार कर खाद्य, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, मेडिकल स्टोर्स तथा ग्राम पंचायतों में उपलब्ध कराएं हैं।
जिला पंचायत के जिला परियोजना प्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में पी.पी.ई.कीट (पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट) का निर्माण जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की पहल पर मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजिविका मिशन जनपद पंचायत उज्जैन व सदस्य महिलाओं ने शुरू किया है। जिले में स्वास्थ्य टीम की मांग को देखते हुए जिला पंचायत सीईओ ने पी.पी.ई.कीट तैयार करने का सुझाव दिया था। तत्पश्चात स्व-सहायता समुहों की महिला सदस्यों ने निर्माण करना प्रारंभ कर दिया है। प्रतिदिन महिलाओं के द्वारा 150 कीट का निर्माण किया जा रहा है।






उज्जैन 27 अप्रैल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह द्वारा  हाल ही  में  जीवन शक्ति योजना का   शुभारम्भ किया गया। उक्त योजना के तहत शहरी क्षेत्र में रहने वाली महिलाएं मास्क बनाकर  बचेंगी  जिसका क्रय सीधे शासन द्वारा किया जाएगा।
      
योजना के   शुभारंभ  में    मुख्यमंत्री द्वारा उज्जैन नगर पालिक निगम के अंतर्गत गठित स्व सहायता समूह की महिला श्रीमती गरिमा महावर   से  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की गई ।  गरिमा ने मुख्यमंत्री से कहा कि उनकी योजना निश्चित रूप से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी गरिमा ने कहा कि इस योजना के तहत उन्होंने स्व सहायता समूह का गठन किया है और है बड़ी तादाद में मास्क बनाकर शासन को  प्रदाय  करेंगी जिससे कोरोना वायरस से लड़ने में प्रदेश कामयाब होगा ।

जीवन शक्ति योजना के बारे में

कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रदेश के नागरिकों को अधिकाधिक संख्‍या एवं कम कीमत में मास्‍क उपलब्‍ध कराने साथ ही, प्रदेश के शहरी क्षेत्रों की महिला उद्यमियों के रोजगार के अवसरों में वृद्धि करने के उद्देश्‍य से जीवन शक्ति योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत शहरी क्षेत्रों की महिला उद्यमी  अपना पंजीयन कर मास्‍क निर्माण का कार्य प्रारंभ कर सकती हैं। महिलाओं द्वारा निर्मित मास्‍क मध्‍य प्रदेश शासन द्वारा निर्धारित दर पर जिले स्‍तर पर क्रय किया जाएगा। क्रय सामग्री के विक्रय हेतु जिले स्‍तर पर आवश्‍यक कार्यवाही की जाएगी।

कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए अतिरिक्त उपाय के रूप में कपडे के फेस मास्क के उपयोग को सार्वजनिक उपयोग के लिए अनुशंसित किया गया है। इसका प्रसार मुख्य रूप से श्‍वास की बूंदों के माध्यम से होता है जो कि एक संक्रमित व्यक्ति के द्वारा हवा के माध्यम से फैलता है। फेस मास्क का उपयोग करके इससे बचा जा सकता है।

पंजीयन विवरण

शहरी क्षेत्रों की महिला उद्यमियों द्वारा अपने आधार नं. अथवा मोबाइल नं. द्वारा पोर्टल  www.maskupmp.gov.in पर पंजीयन किया जायेगा। पंजीयन की प्रक्रिया में बैंक खाता का विवरण दर्ज किया जाना अनिवार्य है।

पंजीयन के समय मास्‍क तैयार करने की मासिक क्षमता की प्रविष्टि की जाएगी।
पंजीयन पूर्ण होने के पश्‍चात पंजीकृत मोबाइल पर पंजीयन क्रं , पोर्टल का यूजर आई डी तथा पासवर्ड प्राप्‍त होगा।
पंजीयन में कठिनाई आने पर हेल्‍पलाइन दूरभाष क्रं 0755 – 2700800 पर प्रात: 9 से सायं 5 बजे के बीच संपर्क किया जा सकता है। विस्तृत जानकारी के लिए उप  आयुक्त नगर निगम  श्री भविष्य खोबरागड़े  ( 9424066421 )   से संपर्क किया जा सकता है ।

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.