भारतीय बनकर कोरोना से लड़े जंग,अफवाहों से रहें दूर - आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज धर्मगुरु मिर्ची बाबा
भोपाल संवाददाता सुनील परमार- आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने कहा कि प्रिय भारतवासियों जैसा कि आप लोग सभी जानते हैं कि आज पूरा विश्व कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा है ऐसे में मेरा संपूर्ण भारत वासियों से निवेदन है कि झूठी अफवाह से दूर रहें यदि आपको व्हाट्सएप फेसबुक सोशल मीडिया पर कोई भी भ्रामक मैसेज आता है या वीडियो आता है तो सबसे पहले उस वीडियो या मैसेज की जांच करें कि वह सही है या नहीं ऐसे किसी भी फेक वीडियो या मैसेज से घबराए नहीं सरकार द्वारा प्रमाणित खबरों को ही सही माने क्योंकि कुछ असामाजिक तत्व समाज में गलत मैसेज फैला रहे उन पर बिल्कुल भी ध्यान ना दें।
..............
धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने इस वैश्विक महामारी कोरोना से जंग के लिए आम लोगों से भारतीय बनकर लड़ने की अपील की है। अफवाह फैलाने और धर्म संप्रदाय के खिलाफ टिप्पणी करने के बजाय सभी एकजुट होकर इस महामारी से लड़े और प्रशासनिक आदेश का अनुपालन करें प्रशासन का समस्त ध्यान कोरोना वायरस के रोकथाम पर है ऐसे में धर्म संप्रदाय के खिलाफ टिप्पणी और माहौल बिगाड़ने का काम ना करें।