"ग्रामपंचायत महलवाडा में विश्राम मेहरा की अध्यक्षता में सामाजिक अंकेक्षण विशेष ग्रामसभा का आयोजन।"
होशगाबाद से अब्दुल अकील खान की रिपोर्ट। ....
होशंगाबाद जिले की जनपद पंचायत पिपरिया के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत महलवाडा में विश्राम मेहरा की अध्यक्षता में सामाजिक अंकेक्षण विशेष ग्रामसभा का आयोजन विकासखंड नोडल अधिकारी राजेश कुमार ग्यारसे, कलेक्टर प्रतिनिधि राकेश कास्दे कार्यवाही लेखक गंगाबाई की उपस्थिति में किया गया। ग्रामसभा में ग्राम सामाजिक एनिमेटर एवं ग्राम परीक्षा समिति के द्वारा 28 अक्टूबर से किए गए सामाजिक अंकेक्षण कार्य का वाचन ग्रामसभा में किया गया। ग्राम सामाजिक एनिमेटर ने वित्तीय वर्ष 2018-19 में ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यो का भौतिक मौखिक एवं दस्तावेज सत्यापन से ग्रामसभा को अवगत कराया। ग्रामसभा में ग्राम पंचायत द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए ग्राम में 2 सीसी रोड बनाए जाने का प्रस्ताव रखा। जिसे ग्रामसभा ने अपनी सहमति देकर ध्वनिमत से पारित किया। ग्राम सभा में सचिव गीता जावरिया, ग्राम रोजगार सहायक नागेंद्र पटेल, सरपंच काशीबाई सामाजिक एनिमेटर शिवम, प्रीति सराठे ग्राम संपरीक्षा समिति के विष्णु ठाकुर, अशोक सराठे, संतोष मेहरा, फूलचंद सहित ग्रामीणजन उपस्थित हुए। अंत में अध्यक्ष की सहमति से ग्रामसभा की कार्यवाही बंद की गई।
दिनांक:-01/11/2019