केट की बैठक महामहिम राज्यपाल श्री लालजी टंडन के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई।
देपालपुर से दिपक सेन कि रिपोर्ट.....
देपालपुर। कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स कैट की एम पी स्टेट गवर्निंग काउन्सिल बैठक ग्वालियर में महामहिम राज्यपाल श्री लालजी टंडन के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई। व्यापारियों के हितों की बात को लेकर एवं व्यापारी की कार्य शैली को लेकर बैठक मुख्य रूप से आयोजित की गई थी जिसमें मध्य प्रदेश के कैट व्यापारी मंडल प्रतिनिधि एवं अधिकारी द्वारा विचार व्यक्त किए गए उनके द्वारा बताया गया कि वर्तमान व्यापार आधुनिकरण हो रहा है तथा सभी व्यापारियों को भी अपनी दुकानों में आधुनिकता को लाना चाहिए जिसमें कैश ट्रांजैक्शन ना करते हुए डिजिटल ट्रांजैक्शन करने के तरीकों के बारे में विचार विमर्श किया गया इस बारे में सभी व्यापार मंडल के सदस्यों द्वारा अपनी राय रखी गई एवं ई-कॉमर्स कंपनियों से प्रतिस्पर्धा के बारे में भी विचार विमर्श किया गया कार्यक्रम में मध्य भारत प्रभारी रमेश गुप्ता ,राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण खंडेलवाल, भूपेंद्र जैन मध्य प्रदेश अध्यक्ष सहित इंदौर इकाई से जिला महामंत्री मनोज अग्रवाल , प्रभारी तरुण खंडेलवाल शामिल हुए। वही जिला अध्यक्ष विशाल राठी द्वारा इंदौर इकाई की कार्यकारिणी के गठन के बारे में प्रस्ताव भेजा गया जिसका वाचन जिला महामंत्री अग्रवाल द्वारा किया गया ।