2018-2019 में महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी
होशंगाबाद से अब्रदुल अकील खान की रिपोर्ट पिपरिया -विकास खण्ड की ग्राम पंचायतो में ग्राम सामाजिक ऐनिमेटर एवं ग्राम पंचायत की ग्राम संपरीछा समिति द्वारा वित्तीय वर्ष 2018-2019 में महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कराए गए निमार्ण कार्या का सोशल आडिट का कार्या शुरू कर दिया है ग्राम पंचायतो में यह सोशल आडिट मौखिक भौतिक और दस्तावेजों के आधार पर किया जा रहा है जिससे सरपंच सचिव ग्राम रोजगार सहायकों द्वारा पूर्व के वित्तीय वर्षो में कराए गए निमार्ण कार्या की हकीकत निकल कर सामने आ रहीहै सोशल आडिट का यह कार्या पचचीस लाख़ से अधिक राशि खर्च करने वाली ग्राम पंचायतो में छह दिन चलेगा तथा सातवें दिन ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ग्राम सभा आयोजित होगी तथा पचचीस लाख़ से कम राशि खर्च करने वाली ग्राम पंचायतो में चार दिन मौखिक भौतिक एवं दासताँ वेजी सत्यापन के बाद पाँचवे दिन ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ग्राम सभा आयोजित होगी ग्राम सभा में सत्यापन के दौरान निकल कर सामने आई तथ्यात्मक जानकारी को रखा जाएगा और ग्राम सभा सत्यापन के दौरान निकल कर सामने आई तथ्यात्मक जानकारी केआधार पर दोषीयो के खिलाफ़ अपने निर्णय से कार्यवाही करने के लिए अपनी सहमति असहमति देंगी ।अगर ग्राम सभा में सत्यापन के दौरान निकल कर सामने आई कमियों को कार्या एजेंसी ग्राम सभा द्वारा तय की गई समय अवधि में पूरा नही करतीं हैं तो फिर ऐसे मामले सामाजिक अंकेक्षण जनसुनवाई ने रखे जाएँगे ओर जो लोग दोषी होगे उन पर पंचायत अधिनियम के तहत कार्यवाही होगी ।प्रदेश में यह सामाजिक अंकेक्षण का कार्या वर्तमान में तेईस जिले में पाईंलिट प्रोजेक्ट के लिए चयनित जिलों में सोलह सितम्बर से शुरू हुआ है जो जनवरी अंत तक चलेगा ।राजेश कुमार ग्यारसे, नोडल अधिकारी, सामाजिक अंकेक्षण ,