तुषार टोंकखुर्द

टोंकखुर्द। नगर परिषद टोंकखुर्द के अध्यात्म विभाग मध्य्प्रदेश के आनंद उत्सव कार्यक्रम के समापन के अवसर पर नगर के समस्त विद्यालयों छात्र छात्राओं तथा शिक्षकगण की उपस्थितिमे नगर परिषद टोकखुर्द के प्रथम पीएचडी धारी डॉ श्री अनार सिंह ठाकुर को शिक्षा में डॉक्टरेट उपाधि प्राप्त होने पर नगर पंचायत के अध्यक्ष ठाकुर महेंद्र सिंह चावड़ा एवं नगर पंचायत की मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री स्मिता रावल एवं नगर पंचायत के समस्त पार्षदों कर्मचारियों द्वारा सम्मानित किया गया इस अवसर पर  शिक्षा विभाग के शिक्षाविद कमल सिंह टांक  मनोहर सिंह सेंधव हिमरत सिंह तोमर आदि उपस्थित थे तथा नगर के समस्त पत्रकार रविन्द्र गौर नरेंद्र सिंह बैस  वकार सिद्धकी विजेंद्रसिंहठाकुर, अनिल खटवा रोहित सिसोदिया उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन योगेश कुमार देथलिया ने किया तथा आभार विजयसिंह ने माना ।

तुषार टोंकखुर्द

टोंकखुर्द। नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 121 वी जयंती पर नगर व आस पास ग्रामीण अंचल में हुए विविध कार्यक्रम। टोंकखुर्द के सरस्वती शिशु विद्यामंदिर के स्टाफ ने स्कूली छात्रों के साथ नगर में भारतमाता व देश के सहीद नेेताओ की वेश भूसा धारण कर विद्यर्थियों द्वारा चल समारोह निकाला जिसमे बच्चों के हाथो में नेताजी द्वारा दिये गए संदेश व उनके  द्वारा दिये उपदेश के पोस्टर लेकर चलसमरोह में शामिल हुए। वही फ्रीगंज चौराहे पर कोंग्रेस ब्लाक अध्यक्ष भरत पटेल, हाजी अकबर पटेल, सुमेरसिंह यादव, विक्रम गालोदिया, आंनद बापू, राजेशसिंह, हरिशिंह पटेल, बाबू हुसेन, आदि ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर चरित्र चित्रण किया व उनके बताए मार्ग पर चलने की बात कही। ग्राम देवली में जनपद उपाध्यक्ष पवन चावड़ा सहित ग्रामीणों ने नेताजी की जयंती मनाई।

संवाददाता-विवेक चौबे

 कांडी-प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत स्थित सोन नदी के तट पर श्रीनगर से पंडुका तक एक पुल निर्माण की अति आवश्यकता है।उक्त विषय की जानकारी देते हुए नौहटा प्रखण्ड के भाजपा नेता सह युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष-चांद चौबे ने जानकारी दी।चांद चौबे ने कहा कि उक्त पुल का निर्माण झारखण्ड व बिहार दोनों राज्यों को आपस मे आसानी से मिलाने का काम करेगा।युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष-चांद चौबे ने कहा कि प्रत्येक वर्ष जब लोकसभा या विधानसभा का चुनाव नजदीक आता है,तब श्रीनगर से पांडुका तक पुल निर्माण का मुद्दा नेताओं को याद आ जाता है।चुनाव में मुद्दा बनाने व जीत जाने के बाद नेताओं के द्वारा किए गए सभी वादे समाप्त हो जाते हैं।साथ ही कहा कि अबतक उक्त पुल निर्माण कार्य मे काफी देर हो चुकी है,किन्तु अबतक पुल का निर्माण नहीं हुआ।चांद चौबे ने कहा कि अब जनता मुद्दा बनाने वाले नेताओं को अच्छी तरह जान चुकी है।यदि सोन नदी में पंडुका से श्रीनगर तक पुल निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ तो जनता भी सबक सिखा देगी उन नेताओं को जिसने अभीतक केवल वादा करके मुकर चुके हैं।साथ ही कहा कि इस पुल निर्माण कार्य को सफल बनाने के लिए झारखण्ड के कांडी प्रखण्ड व बिहार के नौहटा प्रखण्ड की जनता को भी खुल कर आगे आना होगा।तब हो सकेगा उक्त पुल का निर्माण।सोन नदी में पुल नहीं होने के कारण यातायात व लोगों के आवागमन में काफी परेशानी होती है।आयात निर्यात भी नहीं हो पाता।अतः चांद चौबे ने कांडी व नौहटा की जनता से आग्रह किया है कि उक्त पुल का मुद्दा बनना नहीं बल्कि पुल बनना बहुत जरूरी है।

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.