संवाददाता-विवेक चौबे

कांडी(गढ़वा)- मुख्यमंत्री कृषि आशिर्वाद योजना को लेकर प्रखंड सभागार में एक बैठक का आयोजन सीओ मो. असलम व बीडीओ गुलाम समदानी द्वारा आयोजित किया गया। बैठक में कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग रांची के पत्रांक 79 दिनांक 9/1/2019 एवं उपायुक्त गढ़वा के निर्देशानुसार वित्तीय वर्ष 2019 से 2020 हेतु प्रास्ताविक मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के क्रियान्वयन हेतु प्रारंभिक तैयारी के लिए ग्राम स्तर पर रैयत समन्वय समिति के गठन हेतु कांडी अंचल अंतर्गत सभी राजस्व ग्रामों में ग्राम सभा का आयोजन करने के लिए पर्यवेक्षक की प्रतिनियुक्ति किया गया। प्रतिनियुक्त सभी संबंधित कर्मियों को कई  निर्देश दिए गए।बताते चलें कि उक्त बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी गुलाम समदानी व अंचलाधिकारी मोहम्मद असलम ने उपस्थित सभी पंचायत सेवक, कृषि मित्र,स्वयंसेवक सहित संबंधित अन्य कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने पंचायत के प्रत्येक गांवों में बैठक करके,ग्रामीणों को समझाते हुए उक्त योजना के बारे में जानकारी दें व उक्त योजना से संबंधित कार्य निष्ठा के साथ पूरा करें। मौके पर- बीस सूत्री अध्यक्ष रामलाला दूबे, पंचायत सेवक, स्वयंसेवक व कृषि मित्र सहित अन्य कर्मचारी काफी संख्या में उपस्थित थे।

संवाददाता-विवेक चौबे

कांडी(गढ़वा) - प्रखंड कार्यालय के सभागार पंचायत स्वयं सेवक संघ की बैठक प्रखंड अध्यक्ष अनिल राम की अध्यक्षता में किया गया जिसमें आगामी 23 जनवरी को रांची जाने का निर्णय लिया गया। जानकारी देते हुए प्रखंड अध्यक्ष अनिल राम ने बताया कि प्रदेश के स्वंय सेवक संघ के आह्वान पर कांडी प्रखंड के सभी स्वयं सेवक मुख्यमंत्री आवास घेराव में शामिल होने रांची जायेंगे। बैठक में चंदन कुमार , कुंदन राम , मुरारी पासवान , गुंजा कुमारी , खुशबू कुमारी , अमृता


संवाददाता-विवेक चौबे

कांडी(गढ़वा)-प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम-भंडरिया में शुक्रवार रात्रि के 1 बजे एक जंगली हाथी घुस आया।गांव में घुसे हांथी ने मचा दी तबाही।हाथी के आतंक से आतंकित हुए ग्रामीण।ऐसा मचा दिया तबाही की ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।उक्त हाथी के आतंक व चपेट में आने से पांच लोग घायल हुए। बताते चलें कि तिन आम जनता ऑर दो फारेस्ट के टीम के उपर भी उस जंगली हाथी ने हमला किया।
   वन विभाग के पास हांथी भगाने के कोई यंत्र नहीं, जिससे वन विभाग की टीम रही असफल।
बुरी तरह घायल व्यक्ति अनुप कुमार, पिता -मनोज राम,ग्राम- मोरबे जो बुरी तरह घायल है, उक्त घायल अनूप को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है।
  घायल राणाडीह निवासी- संजय चौबे को मझिआंव रेफरल अस्पताल से गढ़वा के लिए रेफर कर दिया गया । वन रक्षी-जय प्रकाश सिंह का बायां पैर फ्रैक्चर हो गया।वहीं फौरेस्टर- लियाकत अंसारी भी मामूली घायल हो गए हुए।
 मौके पर- कांडी मुखिया संघ अध्यक्ष सह सरकोनी पंचायत- मुखिया मिना देवी, व प्रतिनिधि अरूण सिंह,जिला परिषद हसन रजवार, मुन्ना ठाकुर,आदित्य ठाकुर,कृष्णा दास,शिवपुर पंचायत मुखिया, आस पास के सभी मुखिया व मुखिया प्रतिनिधि समेत हजारों की संख्या में अन्य गांव के लोग भी उपस्थित रहे।बताते चलें कि कांडी थाना के छोटा बाबू-संतोष पाण्डेय,विनय सिंह,रविंसन मुंडारी सहित दल-बल के साथ पुलिस उपस्थित रही।खबर लिखे जाने तक हाथी अपना करतूत दिखा ही रहा था।उसके आतंक से लोगों में हड़कंप मच गया है।

टोंकखुर्द ग्राम बाला खेड़ा में
कल दिनांक 20 जनवरी  रविवार को श्री राम नाम सत्संग संगीत  भजन व अमृतवाणी का आयोजन समस्त ग्राम वासियों द्वारा किया जा रहा है कार्यक्रम के सूत्रधार व श्री राम नाम सत्संग के प्रमुख श्री इंद्र सिंह नागर देवास के मुखारविंद से सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक श्री राम नाम सत्संग का आयोजन होगा उसके बाद दोपहर 2:00 से 5:00 तक सत्संग का कार्यक्रम आयोजित होगा कार्यक्रम में आस पास के सभी भक्तों को अधिक से अधिक संख्या में पधारने की अपील ग्राम वासियों ने की है व सभी भक्तों को भोजन प्रसादी भी भजन स्थल पर रखी गई है।जानकारी गजराजसिंह पटेल ने दी

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.