संवाददाता-विवेक चौबे

कांडी- प्राथमिक विद्यालय भंडरीया में वर्ग एक के बारह बच्चों के बीच छात्रवृत्ति का वितरण मुखिया कृष्णा दास,उप मुखिया- किरण सिंह, अध्यक्ष -गुड़ीया देवी, उपाध्यक्ष, एवं प्रधानाध्यापक राजमोहन मिश्र ने संयुक्त रूप से छात्रवृत्ति का वितरण किए। वंही मुखिया कृष्णा दास ने बताया कि आज के दिन बारह बच्चों के बीच छात्रवृत्ति का वितरण किया गया। जो प्रति बच्चों को पांच-पांच सौ रूपये दिया गया है। कुल छः हजार रुपये सरकारी राशी आया था। जिन बच्चों के खाता में पैसा नहीं गया था,जो सभी बच्चे एक क्लास में पढ़ते हैं,वैसे विद्यार्थी के बीच वितरण किया गया।    

टोंकखुर्द। कड़ाके की ठण्ड ने 50 प्रतिसत फसल को तबाह किया। फसलों पर कहर बनकर टूटी सर्द हवा। टोंकखुर्द तहसील के करीब 100 से ज्यादा गांवो में आलू, चने व मक्का की फसलों को 50 प्रतिसत नुकसान का अनुमान किसानों ने सर्वे कर मुवावजे की मांग की। ठंड की चपेट में जिरवाय, संवर्सी, कुलाला, बरदु, जमोनिया, देवली, अमौना, आगरोद, चिड़ावद, टोककला, बुदासा, इकलेरा माता जी, सहित करीब सेकड़ो गांवो में आलू, चने व मक्का की फसलों को कड़ाके की ठण्ड ने तबाह कर दिया। देवास जिले में अभी तक 5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया वही की ग्रामीण इलाके में यह तापमान 5 से नीचे भी पहुँचा। टोंकखुर्द तहसीलदार आनुसार जिला कलेक्टर महोदय के आदेश अनुसार हमने समस्त हलकों के पटवारीयों को तत्काल प्रभाव से  आदेशित कर किसानों की फसलों का सर्वे करने का निर्देश दे दिया है। हम जल्द सर्वे कर नुकसानी का सर्वे सम्बन्धीत बीमा कंपनी को जांच प्रस्तुत करेंगे।
जब इनसे चर्चा की तो बताया की टोंकखुर्द मुख्यालय पर हम ने विभागिय टीम बनाकर टीम द्वारा सतत क्षेत्र में हुए नुकसानी फसल का सर्वे का काम प्रारम्भ करदिया है ओर जांच जल्द उच्चाधिकारियों को भेजेंगे।
शिव कुमार यादव तहसीलदार टोंकखुर्द      

टोंकखुर्द। स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 को लेकर नगर परिषद टोंकखुर्द द्वारा आज सुबह 10 बजे उत्कृष्ट विद्यालय में नगर परिषद ने सभी स्कूली बच्चों को स्वच्छता के बारे में जानकारी दी व सभी बच्चों को स्वच्छता की सफत दिला कर स्वच्छता रैली नगर में निकाली  स्वच्छता रैली को नगरपरिषद अध्यक्ष ठाकुर महेंद्रसिंह चावड़ा द्वारा हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में नगर परिषद के सिर्फ 5 पार्षद ही पहुँचे व सभी स्कूल के प्राचार्यो व परिषद के कर्मचारियों द्वारा भाग लिया गया।

टोंकखुर्द। लगातार तापमान की गिरावट से ठंड बड़ी। सुबह शाम चलने लगी ठण्डी हवा फसलों को हो सकता है नुकसान। टोंकखुर्द अंचल में पिछले दो दिनों से तापमान में गिरावट के साथ ठण्डी हवा चलने के कारण फसलों को भारी नुकसान होसकता है।  पिछली बोनी वाली फसल में अभी फूल आने की तैयारी चल रही है जिसमे चने व गेहू को हल्का नुकसान हुआ है। यदी ऐसी ही ठंडी हवा चलती रही तो चने की फसल व गेहू की फसल को काफी नुकसान हो सकता है। टोंकखुर्द क्षेत्र में अधिकतर किसानों ने चने, गेहू की फसलें लगाई है। ग्राम बरदु, बालाखेड़ा, गोरवा, आगरोद, जमोनिया, चिड़ावद, देवली सहित सेकड़ो गांवो के किसान ने बताया कि यदि ऐसे ही ठंडी हवा चली तो फसलों को भारी नुकसान हो सकता है।

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.