संवाददाता-विवेक चौबे
कांडी-प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सर्कोनी पंचायत के अमस्था टोला में कैलाश राम व बुटन राम का घर बुधवार की बीती रात को 8:30 बजे घर जलकर खाक हो गया।बता दें कि कैलाश राम का काफी नुकसान हुआ है।कैलाश की पत्नी का कहना है कि वस्त्र,पेंशन के 6000 रु नगद,दो चारपाई सहित अन्य जरूरतमंद भी जल कर राख हो गए।बताते चलें कि पेंशन ही एक आधार था इस गरीब परिवार को। उसी से अपना जीवन यापन व्यतीत करते थे।
वहीं कैलाश राम की पत्नी का कहना है कि सरकार के द्वारा हम लोगों को किसी भी तरह का लाभ नहीं मिला है। यहां पर सभी को प्रधानमंत्री आवास मिला किन्तु अभी तक ऐसे गरीब को आवास नहीं मिला,जबकि देखा जाए तो वर्तमान सरकार भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सभी ऐसी अत्यंत पिछड़ी जातियों के लिए जो गरीब वर्ग के हैं उनके लिए तत्काल आवास का भी प्रावधान दिया है। फिर भी उनको आवास का लाभ नहीं मिला यहां स्थानीय अधिकारियों की लापरवाही का कारण समझा जा सकता है।इस घटना की जानकारी पर मुखिया संघ अध्यक्ष सह मुखिया मीना देवी ने कहा कि पीड़ित को शीघ्र आवास दिया जाएगा।वहीं मुखिया पति-अरुण सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि मुखिया जी अपनी सासु मां का इलाज वाराणसी अस्पताल में करवा रही हैं।साथ ही कहा कि बुटन महरा को आर्थिक मदद दी जाएगी।मीना देवी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से मिल कर आवास देने को आग्रह करेंगी।साथ ही कहा कि घर पहुंच कर चावल,कम्बल,पशु चारा आदि की व्यवस्था करेंगे।
    कांग्रेस नेता अजय दुबे भी पहुंच लिया जाएजा
बताते चलें कि यह घटना सुन कांग्रेसी नेता विधायक प्रत्याशी अजय दुबे जी ने घटनास्थल पर पहुंचकर आर्थिक मदद  किए एवं आवास  के लिए बीडियो -गुलाम समदानी को फोन कर आवास देने को कहा।मौके पर-नामदेव राम, यशवंत पासवान, विनोद राम ,अनिल राम ,चंद्रदेव राम सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

संवाददाता-विवेक चौबे
कांडी-प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्रामपंचायत-खरौंधा में उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर का वितरण किया गया।मुखिया -आशा देवी ने वितरण करते हुए लोगों को कहा कि अब गृहणियों के आंख खराब नहीं होगी,ना ही जलावन के लिए लकड़ी ढूंढने पड़ेंगे।सरकार गरीबों के लिए निःशुल्क गैस का वितरण करवा रही है।मौके पर-मुखिया पति-मुन्ना ठाकुर,टूटू पासवान,डिगर तिवारी,सोनू तिवारी ,मोहन सोनी,छोटू प्रजापति के साथ साथ कौशल्या देवी,परमानिया देवी सहित काफी संख्या में लाभुक व ग्रामीण उपस्थित थे।

संवाददाता-विवेक चौबे

कांडी- कांडी के ठाकुर मोहल्ला में पीसीसी सड़क का निर्माण हुआ था। जबकि उसी मुहल्ला के लोगों को ऑर बच्चों के स्कूल पढ़ने के लिए आवागमन में काफी परेशानी हो रही है।ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए कहा कि ऐसे दो चार ही घर है ,जो गंदगी फैलाने का काम करते हैं। जब ग्रामीण गंदगी न फैलाने को कहते हैं तब गंदगी फैलाने वाले झगड़े पर भी उतारू हो जाते हैं। जब की मुखिया विनोद प्रसाद भी मना किये थे लेकिन फिर भी यहां गंदे नाली के पानी सड़क पर ही बहा रहे हैं। आज फिर ग्रामीणों ने कांडी मुखिया विनोद प्रसाद को बुलाकर इसकी जानकारी दी,किन्तु उनकी बातों को भी अनसुना कर दिया।अनसुना करने पर मजबूर होकर मुखिया विनोद प्रसाद ने मोहल्ले के लोगों के बीच कहा कि प्रशासन को भी इसकी जानकारी दी जाएगी।प्रशासन के द्वारा गंदगी फैलाने वाले के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर- राजन ठाकुर ,पंकज कुमार, प्रभात ठाकुर, शशि कुमार, राजेश चौधरी,शैलेंद्र ठाकुर ,गया ठाकुर, आनंद कुमार सहित

संवाददाता-विवेक चौबे
कांण्डी-प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम-गरदाहा में अवस्थित उच्च विद्यालय के खेल के मैदान में मां सतबहीनी  फुटबॉल टुर्णा मैच का पहला सेमी फाईनल मुकाबला हुआ।इस मुकाबला में चटनीया पंचायत व पतिला पंचायत के बिच खेला गया।इस मौके पर थाना प्रभारी-विजय सिंह भी पहुंचे। थाना प्रभारी व जिला परिषद हसन रजवार ने सभी खिलाड़ीयों से परिचय प्राप्त किया।विजय सिंह ने साथ ही खिलाड़ियों के हौसला बुलंद करते हुए कहा कि खेल में युवकों को भाग अवश्य लेना चाहिए। जिससे शारीरिक व मानसिक विकास हो सके।खेल से अपने नाम के साथ प्रखण्ड,जिले का भी नाम रौशन होता है।बताते चलें कि मैच ड्रा रह गया।दिन-शुक्रवार को समय-9 बजे पुनः दिया गया।मौके पर -पतिला मुखिया प्रतिनिधि- गुड्डू सिंह,गाड़ा खुर्द मुखिया प्रतिनिधि- निरज सिंह,शिवपुर मुखिया- योगेन्द्र राम ,राणाडिह मुखिया-कृष्णा दास ,अध्यक्ष- दिपू पाण्डेय ,विकाश उपाध्याय,मोहन सोनी सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी व दर्शक उपस्थित थे।

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.