खेल से होता है शारीरिक व मानसिक विकास : विजय सिंह---

देवास। सहायक आबकारी आयुक्त श्री संजीव कुमार दुबे के निर्देश पर देवास जिले में अवैध मदिरा के संग्रहण,परिवहन तथा व्यापार पर नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है । इसी कड़ी में दिनांक 19.12.18 को वृत्त कन्नौद प्रभारी श्री संदीप सिंह चौहान द्वारा कार्यवाही करते हुए ग्राम बिजलगांव तहसील खातेगांव में मा नर्मदा रेस्टोरेंट पर दबिश देकर आरोपी दीपक पिता मदनलाल अग्रवाल के आधिपत्य से कुल 450 पाव देशी मदिरा जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार करते हुए उसके विरुद्ध मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क,34(2) का प्रकरण पंजीबद्ध किया ।कार्यवाही में श्री चौहान के अतिरिक्त आरक्षक शंकर लाल परते, अरविंद जिनवाल सम्मिलित थे। कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
टोंकखुर्द।कैलाश सिंह दांगी पूरन सिंह दांगी के भाई एवं रजत सिंह के पिताजी पटेल रामसिंह दांगी मुंडला दांगी का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निर्धन हो गया ।अंतिम यात्रा में सैकड़ों समाज जन व आस-पास के गांव से सैकड़ों लोग शामिल हुए। पटेल के निधन होने पर जसवंतसिंह दांगी, सुरेश सिंह चांदना ,रूप नारायण मेहता ,मायाराम दांगी , राधेश्याम पाटीदार , दिलीप सिंह चांदना ,गोपाल कृष्ण व्यास, हरिओम पाटीदार ,जगदीश सिंह दांगी ,जीवन सिंह दरबार ,अजबसिंह ,डॉ दिलीपसिंह दांगी,रमेश चंद्र व्यास,मांगीलाल दांगी,अखिलेश व्यास,भगवान् सिंह चांदना,आदि ने शौक व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
टोंकखुर्द।भौंरासा - नगर में 1 महीने से बन्द ATM को एनएसयूआई संभाग सयोंजक इरफान मदनी के नेत्रत्व में 2 मिन्ट का मोन रखकर श्रद्धांजलि दी गई एवं SBI बैंक मैनेजर मंगल पोपली से चर्चा कर ATM को जल्दी चालु कराने की मांग की जिससे नगर व् ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े ईस अवसर पर बहादर सिंह भाटिया, मुलचन्द उस्ताद, अजय यादव, सुभास यादव, अय्युब टाईगर, किशोर टेलर, अफजल मंसूरी, दानिश पठान, मनोज शुक्ला, निक्की गुलमोहर, समीर चौधरी नजर मदनी, मुस्ताक मंसुरी, मजहर खान मिक्कु, विकास नागर आदि उपस्तिथ थे