पेटलावद से राजेश राठौड़। ......  अधिकांश शराब दुकानों पर बाहरी राज्य के गुण्डे रहकर काटते है अपनी फरारीमात्र तीन हजार रूपयें प्रतिमाह मिलती है वेतन।
हाल हीं मै हुए रायपूरिया शराब दुकान पर मर्डर में जिन 10 आरोपियों को पुलिस ने गिरप्तार किया है उनमें से 8 आरोपी झारखण्ड के है तो दो आरोपी बीहारी है। यह सभी आरोपी बाहरी राज्य से ताल्लुकात रखते है। यदि इनका पुराना रिकार्ड देखा जाए तो यह उनके क्षेत्र के सबसे बडे गुण्डे है। एैसे लोग यहां फरारी काटते है तो कई अपनी जिला बदर के दिन यहा पुरे करते है। यहां इनको भोजन पानी के साथ तीन हजार रूपयें महिना भी मिलता है। और यह यहां रहकर अवैध शराब कारोबार में खुलेआम दादागिरी कर इधर उधर गांव में होटलो में देर रात तक शराब सप्लाय करते है। यह लोग किसी भी अपराधिक घटना को अंजाम देने में पिछे नहीं हटते है। इसलिए लोग इनसे ज्यादा भयभित रहते है। यदि कोई इनकी शिकायत करता भी है या कोई पत्रकार, जनप्रतिनिधि इन मुद्दो को उठाता है तो उसके साथ भी तत्काल यह मारपीट करने पर उतारू हो जाते है। क्योंकि छोटे केस से इनको तनिक भी डर नहीं लगता है। और आज रायपूरिया मर्डर इसका सबसे बड़ा उदाहरण है कि इन लोगो ने उसका मर्डर हीं नहीं किया बल्की उसकी लाश  को अन्यंत्र जगह फेंककर साक्ष्य छुपाने का शयंत्र भी रचा। रायपूरिया हीं नहीं जिले की अधिकांश दुकानों में 20 से 25 लोग हर समय आपको मोजुद मिलेगें। जिनका एक मात्र काम होता है कि वह क्षेत्र में बहुत तेजी से अवैध शराब सप्लाय करें। और जो बिच में आये उनको निपटाते चलें।
मात्र तीन हजार रूपयें प्रतिमाह मिलती है वेतन।
जिले के हर शराब दुकान पर 20 से 25 लोग जो सभी या तो झारखण्ड के है या युपी, बीहार के है। एैसा नहीं है कि यह लोग कम वेतन में काम करते है, इसके पिछे इनका बहुत बड़ा फायदा होता है कि इनको यहां एक तो सर छुपाने की जगह मिल जाती है तो दुसरी खाना पिना ऐश करने के साथ तीन हजार रूपयें प्रतिमाह भी मिल जाते है। यह सभी बाहरी राज्य के लोग हकिकत में अपने-अपने इलाके के गुण्डे होते है। अधिकांश लोग तो एैसे अपराधिक मामलो में लिप्त होते है जो इन दुकानों पर आकर या तो अपनी फरारी काट रहे होते है या फिर जिला बदर कार्यवाहीं के दिन पुरे कर रहे होते है। एैसे में शराब ठेकेदार का भी फायदा होता है कि कम रेट में गांवो में अवैध शराब सप्लाय करने के लिए लोग भी मिल जाते है और इन्हें  भी सर छुपाने की जगह।
पुलिस के पास नहीं रहता कोई रिकार्ड।
अवैध शराब के कारोबार पर काम रहे इन गुण्डो का न तो पुलिस के पास इनका कोई रिकार्ड रहता है औश्र ना हीं आबकारी विभाग के पास इनकी कोई जानकारी होती है। ठेकेदार इनकी किसी भी प्रकार की जानकारी पुलिस को नहीं देता है कि यह लोग कहां से आये है, इनका पिछला रिकार्ड क्या है, और यह यहां कितने दिन रहेंगे। एैसे में यह गुण्डे यदि छोटी मोटी चोरी भी करते हो या किसी बडे अपराधिक मामले में सलिप्त हो तो पुलिस को भी इनका पता नहीं पाता है। क्यों कि इन लोगो के बारे में न तो पब्लिक को पता होता है और ना हीं किसी खबरी कों। पुलिस को यहां पुरे जिले के दुकानों पर काम कर रहे इन सभी आवारा लोगो की पुरी लिस्त लेना चाहिए और इनकी पुरी जानकारी रखना चाहिए कि कौन केसी प्रवृत्ती का व्यक्ति है।
बोलेरो मालिक के उपर नहीं हुई एफआईआर।
रायपूरिया हत्या मामले में अभी तक यहां जिस गाड़ी को लाश ठिकाने लगाने में उपयोग लिया गया था, उस गाड़ी मालिक पर अभी तक किसी भी प्रकार का प्रकरण दर्ज नहीं किया गया। जबकि इतने बडे गंभीर मामलो में हत्या में लायें जाने वाले वाहन मालिक पर प्रकरण दर्ज होता है। अब यहां पुलिस वाहन मालिक पर प्रकरण दर्ज नहीं करने का कारण क्या है, यह समझ से परे है।
जिले में पुलिस, नेता से लेकर आला अधिकारियों तक रहती है, सेटींग।
इन अवैध शराब कारोबारियों की उपर लेवल तक सेटींग रहती है, जिनमें पुलिस, नेता और आला अधिकारी सम्मिलित रहते है। यह कारोबारी लोग पहले से हीं अधिकारियों से महिना बंदी बांध लेते है। ताकि इन्हें क्षेत्र में अवैध काम करने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडे। इनकी सेंटींग इतनी मजबुत रहती है कि यदि कोई बाहर से टीम आयें या बडे अधिकारी का आना हो तो स्थानिय अधिकारी पहले से इनको सुचना देकर सचेत कर देते है। इन सेंटींग की वजह से यह अवैध शराब कारोबारी आम आदमी की इज्जत करना हीं भुल जाते है। यह लोग फिर हर किसी से दादागिरी से पेश आते है। और छोटी-छोटी बातो में विवाद करने पर आतुर हो जाते है, क्योंकि इन्हें पता रहता है कि हमारा कुछ भी बिगडने वाला नहीं है। यह तो रायपूरिया में बात हत्या तक पहुंच गई, नहीं तो मारपीट वाले प्रकरण तो किसी थाने में दर्ज हीं नहीं होते है।
अवैध शराब सप्लाय करते हुए

(मौ.हुसैन की रिपोर्ट)  
     ........ शहर में सोमवार दोपहर 1 घंटे के भीतर बदमाशों ने औद्योगिक थाना क्षेत्र में चेन लूट की दो वारदातों को अंजाम देकर दहशत फैला दी  ।दोनों घटना बदमाश ने कोरियर बॉय बनकर अंजाम दी ।  ज्ञातव्य है कि शहर में पूर्व में भी इस तरह की दो वारदातें हो चुकी है, जिसका खुलासा भी अभी तक नहीं हो पाया है।
पहली वारदात दोपहर करीब 2:30 बजे राजीव नगर क्षेत्र में हुई  ।बदमाश ने यहां रहने वाले कमलेश पारीख की माताजी श्रीमती पुष्पा पारीख के गले से सोने की चेन लूट ली। फरियादी के अनुसार मोटरसाइकिल पर सवार एक बदमाश कोरियर बाय बनकर आया और कोरियर लेने के लिए आवाज लगाई ।आवाज सुनकर श्रीमती पुष्पा घर के बाहर गई और कोरियर लेने के लिए घर में मौजूद पुरुष को बुलाने की बात कही ,जिस पर बदमाश ने उन्हें रोक दिया और कहा कि आप ही कागज पर साइन करके कोरियर ले लो ।जैसे ही वृद्धा कोरियर  लेने गई ,बदमाश ने उनके गले में पहन रखी चेन झपट ली और मोटरसाइकिल पर भाग गया। फरियादी के अनुसार आधी चेन टूट कर वहीं गिर गई और आधी चैन बदमाश ले जाने में कामयाब हो गया। सूचना मिलने पर सीएस विवेक सिंह चौहान और  औद्योगिक क्षेत्र पुलिस मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

काटजू नगर में भी की वारदात
पुलिस जब राजीव नगर क्षेत्र में हुई पहली घटना की जानकारी जुटा रही थी, उसी दौरान काटजू नगर क्षेत्र में  बदमाशों ने चेन लूट की एक और वारदात को अंजाम दे दिया।  बदमाश ने काटजू नगर क्षेत्र निवासी श्रीमती उषा मकवाना के गले से सोने का मंगलसूत्र झपट लिया ।महिला के अनुसार कोरियर बॉय बनकर आए व्यक्ति ने दीपावली का ग्रीटिंग देने के लिए उन्हें बुलाया। जब वह घर  के बाहर आई तो बदमाश ने उनका नाम पूछा और कोरियर उन्हें दे दिया ।इसके बाद बदमाश जाने लगा और फिर पलट कर आया। बदमाश ने दूसरी बार में कागज पर साइन करने के लिए कहा और फिर जाने लगा ।तीसरी बार बदमाश फिर आया और महिला से मोबाइल नंबर मांगा और इसी दौरान बदमाश ने महिला के गले में पहन रखा मंगलसूत्र छीन लिया। महिला के अनुसार आधा मंगलसूत्र नहीं गिर गया और आधा मंगलसूत्र बदमाश ले जाने में सफल हो गया ।यहां भी सूचना मिलने पर सीएसपी और पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी जुटाई ।पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक कर रही है। शहर में कुछ देर के अंतराल में हुई चेन लूट की दो घटनाओं से क्षेत्र के लोगों में दहशत है

पेटलावद से राजेश राठौड़..... पेटलावद से नैमिषारण्य श्री भगवत महापुराण श्रवण के लिए प्रस्थान की झलक....
पेटलावद के श्री साई तीर्थ संघ के द्धारा 14 दिन की यात्रा का शुभारंभ दिनांक 12 नवम्बर को दोपहर 2 बजे पेटलावद निलकठेश्वर महादेव मंदिर से हुआ
ये रहेगा यात्रा का रूट
हरिदार, मंशादेवी, हर की पोडी स्नान, गोकुल, मथुर, बरसाना, प्रेम मदिर, गोरधन पर्वत, नंदगांव, महिदपुर बालाजी, पुष्कर, सावलिया जी, आवरी माता जी, भादवा माता जी, व पशुपतिनाथ होते हुऐ ये यात्रा 14 दिन मे पेटलावद आयेगी।
ये रहेगा यात्रा का आकर्षण
यात्रा के दुसरे दिन उत्तर प्रदेंश के जिला सितापुर के नैमिषारण्य गांव के आश्रम में पेटलावद के पंडित नरेन्द्र नंदन दवे व पंडित पंकज दवे के द्धारा 7 दिवसीय भागवत कथा का वाचन किया जावेगा। नैमिषरणय मे कथा करने का मुख्य उदेश्य ये है कि श्री सुत जी महाराज द्धारा 88 हजार सोनक आदि त्रषियो को सुूत महाराज के द्धारा भागवत कथा नैमिषरणय मे सुनाई गयी थी। इतने त्रषियो का समागम यही नैमिषरणय पर हुआ था। सारे पुराणो के कथाओ की चर्चा यही नैमिषरणय मे हुई थी। इस तीर्थ मे कथा श्रवण मात्रा से ही जन्म जन्मतांर के काईक, वाचिक, मानसिक, पाप नैमिषरण मे भागवत कथा सुनने से दुर हो जाते हैं नैमिषरणय आश्राम मे प्रात 10 से शाम 5 बजे तक भागवत कथा का वाचन किया जावेगा। कथा का वाचन 70 यात्रीयो के सम्मुख किया जावेगा ये सभी यात्राी 7 दिवसीय भागवत कथा का सुनकर लाभ लेवेगे। वही भागवत कथा के पुर्णआहुति 20 नवम्बर को नैमिषरणय के आश्रम मे होगी। इसके बाद इन यात्राीयो का जत्था आगे के लिये रवाना होगा। इस यात्रा के संचालक सोहन लखारा है।

पेटलावद से राजेश राठौड़....  पेटलावद = झाबुआ मेरा बूथ सबसे मजबूत भारतीय जनता पार्टी का सबसे मजबूत कहे जाने वाला मोर्चा महिला मोर्चा है। देश में नारी सम्मान के साथ साथ चाहे किसी प्रकार का घरेलू कार्य हर जगह महिलाओं की अपनी अहम भूमिका रहती है। ठीक उसी तरह से आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की झाबुआ जिला अध्यक्ष श्रीमती आरती भानपुरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष विजया ताई एवं प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती लता एलकर व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह एवं जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा के निर्देशानुसार महिला मोर्चा विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों को जिताने के लिए कमर कस के मैदान में आ चुका है। श्रीमती भानपुरिया ने बताया कि जिला झाबुआ महिला मोर्चा के 18 मंडलो के मंडल अध्यक्ष एवं जिला पदाधिकारी एवं उनकी पूरी नीचे तक की टीम झाबुआ जिला  विधानसभा चुनाव में जीत के लिए अहम भूमिका निभाने वाली  है। इतना ही नहीं भाजपा महिला मोर्चा ने पूरे जिले में हर बूथ पर पांच-पांच महिलाओं की टोली बनाकर साबित कर दिया कि भाजपा महिला मोर्चा झाबुआ विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का सूत्र व समीकरण आसानी से लिख सकती है। इसी तारतम्य में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी जीएस डामोर की श्रीमती सूरज डामोर के साथ झाबुआ विधानसभा के ग्रामीण अंचल भगोर, अंतरवेलिया एवं गुंदीपाड़ा,खेड़ी, कल्लीपुरा अंचलों में आदिवासी महिलाओं के साथ संवाद कर जनसंपर्क किया।आगामी 28 नवंबर को बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील महिला मोर्चा भाजपा नेत्री द्वारा की गई।इस अवसर पर कल्याणपुरा मंडल की प्रभारी एवं भाजपा महिला मोर्चा की जिला मंत्री सायरा खान ,कल्याणपुरा मंडल अध्यक्ष गोराबाई मालीवाड, भाजपा नेत्री सननो झनिया  श्रीमती नायक ,शांता झनिया, दीतू माल, संतोष पाल व कई झाबुआ महिला मोर्चा   कल्याणपुरा की मण्डल की  कार्यकर्ता टीम साथ  जनसपंर्क में उपस्थित रहे।

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.