टोंकखुर्द।(विजेन्द्रसिंह ठाकुर) ग्राम सुधार सुरक्षा समिति ने लिया अहम निर्णय सुन कर नेताओं को लगा झटका इसी समिति ने गांव को सबसे पहले शराब से मुक्ति दिलाई अब नेताओ से निपटने को तैयार। सोनकच्छ विधान सभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम मुंडला दांगी के युवाओं ने कुछ दिन पहले एक समिति गठित कर गांव को विकास पथ पर ले जाने के लिए अनेक निर्णय लिए ओर उनके निर्णय अच्छे भी सबित हुए आज ग्रामीण भी समिति का सहयोग करते है। दीपावली मिलन समारोह पर ग्राम सुधार सुरक्षा समिति ग्राम मुंडला दांगी की बैठक संपन्न हुई जिसमे अहम निर्णय लिया गया किसी भी पार्टी का कोई भी जनप्रतिनिधि गांव में प्रवेश नही कर पायेगा। ग्रामीणों के अनुसार गांव की सड़क नही बनना ओर अन्य विकास कार्यो को लेकर लिया विरोध का निर्णय


विजेन्द्रसिंह ठाकुर 

देवास जिले की सोनकच्छ विधानसभा से बीजेपी ने अब तक प्रत्याशी घोषित नहीं किया था। यहां से वर्तमान विधायक बीजेपी के राजेन्द्र वर्मा को फिर से पार्टी ने मौका दिया है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजेंद्र वर्मा के लिए अड़े हुए थे। जिस पर आखिरकार पार्टी ने उन्हें टिकट दे दिया। सोनकच्छ विधानसभा अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित है, जिस पर बीजेपी से कई उम्मीदवार दावा कर रहे थे।


सोनकच्छ से कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद सज्जन सिंह वर्मा को टिकट दिया है। जिस पर इस सीट पर मुकाबला रोचक हो गया है। विदित हो बीजेपी विधायक राजेंद्र वर्मा पिछले दो चुनाओ में लगातार विजयी हुए अब उनको सोनकच्छ विधानसभा से तीसरा मौका मिला है। पार्टी ने अब राजेन्द्र वर्मा पर ही तीसरी बार सोनकच्छ से कलम खिलाने में विश्वास जताया है। वही राजेन्द्र वर्मा समर्थकों ने टिकिट मिलने पर जश्न मनाया जिसमे दिलीपसिंह सिसौदिया दोन्ता जागीर, लोकेन्द्रसिंह भाटी अमौना, चेतनसिंह भाटी, अनोपसिंह सैंधव, गोपालसिंह सैंधव जिरवाय, राजेन्द्रसिंह पांडी, विजेन्द्रसिंह झाला बालाखेड़ा, जितेंद्र मकवाना आगरोद आदि ने  उन्हें बधाई दी

सलीम मंसूरी। ... करनावद चापड़ा और संभाजी नगर के बीच में लहिया बस और एक बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें लहिया बस ने बाइक चालक को इतनी जोरदार टक्कर मारी की बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई समय पर 100  डायल पहुंची और आरक्ष प्रधान आरक्षक  कमलेश शर्मा एवं पायलट कमल पाटीदार की मदद से शव को हाटपिपलिया उप स्वास्थ्य केंद्र में पीएम के लिए भेज दिया गया है व  परिजनों को भी सूचना कर दी गई है पुलिस नेआरोपी बस चालक को भी हिरासत में ले लिया है पुलिस मामले की जांच कर रही है मृतक का नाम दीपक प्रजापति निवासी ग्राम भिलाई थाना कन्नौद का बताया जा रहा है      


पेटलावद से राजेश राठौड़...पेटलावद- ग्राम झकनावदा दिपावली पर्व के चलते देश भर में रांगोलीयो का दौर जारी है। सभी माता,बहने भाई रांगोली में अपनी अपनी नित नई कला का प्रदर्शन कर रहे है। उसी क्रम में झकनावदा जय किसान मार्ग स्थित एक बड़ी ही रोचक रांगोली बनाई गई। जिसे देखने को आस पास के मौहल्ले से भारी भीड़ उक्त रांगोली को देखने उमड़ी। रांगोली का मुख्य शीर्षक था, "सेव द गर्ल" उक्त रांगोली श्रीमति खुशबु-प्रवीण बैंरागी ने बनाई। जिसमें एक माॅ अपने आंसु के माध्यम से यह दर्षा रही है की बेटी का अपने जीवन में क्या महत्व है। वही श्रीमति खुशबु के हमारे द्वारा चर्चा करने पर बताया की मेरा सीधा सीधा अपने शब्दो में कहना है कि एक बच्चे को अपनी कोख में माॅ नौ महिने पालती है व कई निर्दयी माॅ बाप भु्रण परिक्षण करवाकर या सोनोग्राफी के माध्यम से पुत्र की चाह में बेटी की भ्रुण हत्या करवा देते है जो सरा सर गलत है। और फिर वही माॅ बाप अपने पुत्र के लिए पुत्र वधु की तलाश में लग जाते है। तो अबोसन करवाने वाले लोगो से मेरा कहना है की बेटी को कोख में मरवाओगे तो पुत्रवधु कहाॅ से लाओगे। और श्रीमति खुशबु ने रांगोली की और इशारा करते हुवे बताया की मेने रांगोली में एक और तराजू भी बनाई है जिसमें मेने दर्शाया है की तराजू के एक पलड़े में एक बेटी है व दुसरे पलड़े में एक बेटी के पिछे का पुरा परिवार इस बात को सुनकर उपस्थित श्रोता भी हैरान रह गये। उक्त रांगोली में कु. प्रियंका गुर्जर सहीत उपस्थित बच्चो ने अपना अपना सहयोग प्रदान किया। उक्त रांगोली की मोहल्ले वालो ने सराहना की।   

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.