तलाक...तलाक...तलाक... बोलकर दिया था तलाक।
राजेश राठौड़ पेटलावद। तीन तलाक को लेकर झाबुआ जिले में कल पहला मामला सामने आया है जहां एक मुस्लिम महिला ने अपने पति व सास के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई है और पुलिस ने भी तत्काल कार्यवाहीं करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुरा मामला मेघनगर थाने में दर्ज हुआ है। महिला अपने साथ हो रहे अत्याचार, मारपीट तथा बाद में पति द्वारा तीन बार तलाक..तलाक...तलाक बोलकर तलाक देने के बाद महिला पुलिस के पास पहुंची और अपने पति आरिफ हुसेन पिता कुदरत शाह व सास हुसेन बानो के विरूद्ध मामला दर्ज करवाया। महिला मेघनगर की रहने वाली है जहां से उसकी शादी दाहोद के आरिफ हुसेन के साथ करीब 10 वर्ष पहले हुई थी। महिला ने यह आरोप लगाया की उसका पति शादी के बाद दो वर्ष तक तो सहीं से रहा लेकिन दो वर्ष बाद उनके अन्य महिलाओं के अवैध संबंध बन गये, जिससे वह उसके साथ लगातार मारपीट करता था और बिते दिन उसने उसके बच्चें छिन कर उसे तीन बार तलाक...तलाक....तलाक... बोलकर उसे तलाक देकर महिला को उसके घर जाने का बोल दिया। महिला अपने घर मेघनगर आई और उसने अपने भाई के साथ थाने पहुंचकर आरोपी पति व उसकी सास के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने तत्काल नए अध्याधेश के अनुसार आरोपी पति व सास के खिलाफ अपराध क्रमांक 306/2018 के तहत् धारा 498,323,506,34 के तहत् मामला दर्ज कर जांच शुरू करते हुए आरोपी पति आरिफ हुसेन को गुजरात के दाहोद से गिरफ्तार कर लिया है तथा उसके दोनो बच्चों को भी सुपुर्द कर दिया गया है। बुधवार को महिला अपने भाई इरफान शाह के साथ पेटलावद न्यायालय पहुंची जहां न्यायाधीश संजीव कटारे के समक्ष अपने 164 के बयान दर्ज करवायें। महिला की और से न्यायालय में पैरवी सहायक लोग अभियोजन अधिकारी रवि प्रकाश राय व पीएल चैहान ने कियें। महिला के भाई इरफान शाह ने बताया कि जो मेरी बहन के साथ हुआ है वह किसी और महिला के साथ ना हों। इसलिए में कड़ी से कड़ी कार्यवाहीं चाहता हूॅ।