टोंकखुर्द से विजेन्द्रसिंह ठाकुर 9302222022
अधिकारियों की लारवाहि किसान परेशान
टोंकखुर्द। कृषि विभाग द्वारा दिया गया फफूंद नासक ओसडर्मा पावडर से किसान के 20 बीघा के डालार चना की फसल नही उगी चने अंदर ही सड गये किसान ने सरकार से की मुवावजे की मांग की। वही कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बीज बाहर से लाये थे बीज खराब था। ग्राम गोरवा के किसान राकेश पटेल ने 40 बीघा डॉलर चने की फसल की बोवनी कुछ दिन पहले की थी जिसमें से 20 बीघा में कृषि विभाग द्वारा दिया गया पावडर मिलाया था वह फसल उपचारित नही हुई जबकि बगैर पावडर वाली उपचारित हो गई किसान का सीधा कहना है कि मेरी फसल ओसडर्मा पावडर के कारण नस्ट हुई है में पिछले 8 दिनों से विभागों के चक्कर लगा रहा हु कोई सुनने को तैयार नही है जब में तहसील कार्यालय पहुँचा तो उन्होंने कृषि विभाग का बोल दिया कि आप वंहा जाओ में कृषि विभाग के ऑफीस में गया तो वंहा बैठे अधिकारीयो ने मुस्कराते हुए कहा दिया कि हम क्या करे। बाद में कृषि विभाग के ग्राम सेवक ने किसान के खेत पर जाकर बीज का सेम्पल लिया और हप्ते बाद आज हल्का पटवारी भी किसान के खेत पर पहुची जब उनसे मीडिया ने चर्चा करना चाही तो उन्होंने इस संबंध में मीडिया को जानकारी देने से मना किया ओर बचना चाहा। वही मीडिया कृषि विभाग पहुँचे तब विभाग के जिम्मेदार ने पहले तो आना कानी की फिर बताया कि किसान का बीज खराब है हम क्या करे। किसान राकेश पटेल का कहना है कि में पिछले 7 सात दिनों से परेशान हो रहा हु कोई सुनने वाला नही है सबसे पहले मेने हल्का पटवारी को सूचना दी थी और कृषि विभाग में भी गया था लेकिन अभी तक कोई हल नही निकला उन्होंने सीएम हेल्प लाइन पर भी इसकी शिकायत की है किसान ने यह भी कहा कि पानी की कमी और ऊपर से बीज का बोझ ओर प्रशासनिक अधिकारियों की ठिठोली ने आज किसान को कर्जदार बनाया है समय रहते अधिकारीयो का सहयोग नही मिलता

टोंकखुर्द से विजेन्द्रसिंह ठाकुर
देवास जिले के खरेली गाँव के अर्जुन ने दिल्ली में रचा इतिहास
टोंकखुर्द।आज दिनांक 22 अक्टोबर 2018 को सीमा सुरक्षा बल की । जांबाज मोटरसाइकिल टीम के जांबाज जवान अर्जुन सिंह पिता विक्रम सिंह सेठ ग्राम खरेली जिला देवास मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और  इनके साथ ही इनके साथी जवान  सुनील कुमार यादव जिला रेवाड़ी हरियाणा के रहने वाले है इन दोनों जांबाज जवानों ने साथ चल कर बुलेट रॉयल इनफील्ड मोटरसाइकिल की सीट पर खड़े होकर अपने साथ जांबाज जवान आरक्षक जसवीर सिंह और आरक्षक अरविंद यादव को कंधे पर बिठाकर लगातार 41 मिनट 12 सेकंड और 19 पॉइंट 850 किलोमीटर की दूरी तय करके इस अद्भुत कारनामे को अंजाम दिया  दोनों ने अलग-अलग मोटर साइकिल पर चल कर यह रिकॉर्ड बनाया  इससे पहले विश्व के किसी भी व्यक्ति ने यह कीर्तिमान नहीं बनाया इनका यह कीर्तिमान  लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा जहां एक  bullet  मोटरसाइकिल की सीट पर बैठकर किसी सामान्य आदमी का चलाना मुश्किल होता हैवही इन जांबाज जवानों ने बुलेट मोटरसाइकिल की सीट पर पर खड़े होकर   अपने कंधे पर एक एक जवान को बिठाकर मोटरसाइकिल चलाई और इस अदभुत विश्व कीर्तिमान को अंजाम दिया  सीमा सुरक्षा बल के इन जांबाज जवानों ने   इस कीर्तिमान को कठिन ऊंचाई तक पहुंचाकर अन्य किसी भी व्यक्ति के लिए एक मजबूत चुनौती स्थापित की है  विदित हो कि सीमा सुरक्षा बल की यह मोटरसाइकिल टीम पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के 25 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के आर के वाधवा परेड स्थल पर इन कीर्ति मानो का अभ्यास कर रही थी और टीम एक से एक से एक कीर्तिमान बना रही है इस कीर्तिमान में एक और कीर्तिमान को जोड़ दिया गया मोटरसाइकिल जांबाज टीम लगातार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाने के लिए प्रयासरत है इस टीम के इंचार्ज श्री सतीश कुमार मिश्रा द्वितीय कमान अधिकारी  और टीम कैप्टन इंस्पेक्टर अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में कीर्ति मानो की संख्या में  लगातार दिन प्रतिदिन नई ऊंचाइयों को छू रही है और अपने मेहनत से अपने सपनों को साकार करने के लिए रात भर जागकर निरंतर प्रयास कर रही है हैरतअंगेज कारनामों के कारण है इस टीम को जांबाज कहा जाता है और यह टीम इतने खतरनाक स्टंट करती है जिसमें अपनी जान की परवाह किए बिना अपने काम को अंजाम दिया जाता है अक्टूबर 2018 में दिनांक 15 सत्रह और दिनांक 22 को तीन विश्व कीर्तिमान बना कर इस टीम ने सीमा सुरक्षा बल के नाम को गौरवान्वित किया है और  एक अनोखा कार्य किया है  टीम ने अभी तक चार विश्व कीर्तिमान स्थापित कर दिए हैं इन के हैरतअंगेज कारनामे को देख कर  26 जनवरी 2015 को तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने थम्सअप कर इनकी भूरी भूरी प्रशंसा की थी है इन इवेंट को देखकर सभी मीडिया परिवार और आए हुए अतिथियों ने सभी का धन्यवाद किया और बल के महानिदेशक महोदय श्री रजनीकांत मिश्रा आईपीएस ने सभी की हौसला अफजाई की ओर आए हुए सभी मीडिया परिवार और कीर्तिमान को बनते देखने आए सभी दर्शकों को बहुत बहुत  बधाई दी

टोंकखुर्द( विजेन्द्रसिंह ठाकुर)चिडावद के योगेश, मणि शंकर वर्मा के पिता श्री व टोंक खुर्द प्रेस क्लब के सहसचिव  नन्नू पटेल पत्रकार  के मामा सेवा निर्वन्त  प्रधान आरक्षक श्री माखन लाल वर्मा 70 वर्ष निवासी चिड़ावद गत दिवस निधन हो गया श्री वर्मा ईमानदार सेवाभावी धार्मिक की व्यक्ति थे जीने लोग काका के नाम से जाना करते थे अभी हाल मुकाम इनका पीतमपुर था इनके निधन पर सैकड़ों ग्रामीण जनों ने शव यात्रा में शामिल होकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की वही टोंकखुर्द प्रेस क्लब ने भी काका साहाब को श्रद्धांजलि दी जिसमें सुमेरसिंह यादव, शिवजी राम पटेल,रविंद्रसिंह गौर, विजेन्द्रसिंह ठाकुर, विजेंद्र दांगी, रोहित सिसोदिया आदि उपस्थित थे।

टोंकखुर्द से विजेन्द्रसिंह ठाकुर
टोंकखुर्द।सर्व गौ रक्षा मंच के तत्वावधान में युवा कवि गोपाल मनहर  नेपाल में 24 से 26 अक्टोबर तक हो रहे एक शाम गौ माता के नाम कवि सम्मेलन में काव्यपाठ करेंगे साथी कवियों में देश के जाने माने गौ राष्ट्रभक्त गीतकार अनिल यादव जी अंगार इंदौर अम्बर होशंगाबादि जी  इंदौर श्री गौरस जी  प्रचण्ड सुरेंद्र सुमन जी प्रतापगढ़ जगदम्बा प्रसाद शुक्ला इलाहबाद होंगे कवि मनहर ने बताया कि गुरुवर स्वर्गीय श्री करपात्री जी महाराज के द्वारा यह आंदोलन प्रारम्भ किया था सभी गौभक्तो की पुकार है कि गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करें।

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.