टोंकखुर्द से विजेन्द्रसिंह ठाकुर
टोंकखुर्द।सर्व गौ रक्षा मंच के तत्वावधान में युवा कवि गोपाल मनहर  नेपाल में 24 से 26 अक्टोबर तक हो रहे एक शाम गौ माता के नाम कवि सम्मेलन में काव्यपाठ करेंगे साथी कवियों में देश के जाने माने गौ राष्ट्रभक्त गीतकार अनिल यादव जी अंगार इंदौर अम्बर होशंगाबादि जी  इंदौर श्री गौरस जी  प्रचण्ड सुरेंद्र सुमन जी प्रतापगढ़ जगदम्बा प्रसाद शुक्ला इलाहबाद होंगे कवि मनहर ने बताया कि गुरुवर स्वर्गीय श्री करपात्री जी महाराज के द्वारा यह आंदोलन प्रारम्भ किया था सभी गौभक्तो की पुकार है कि गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करें।

राहुल गांधी का २९-३० oct को mp दौरा
राहुल गांधी मालवा नीमाड के दौरे पर २९-३० अक्टूबर को आ रहे है । २९ अक्टूबर की सुबह १०:३० पर दिल्ली से इंदौर फिर इंदौर से हेलीकाप्टर से उज्जैन पहुँचेंगे यहाँ महाकाल मंदिर दर्शन कर जनसभा को सम्बोधित करेंगे फिर उज्जैन से हेलीकाप्टर द्वारा देवास के लिए निकल कर दोपहर देवास में रोड शो करेंगे । देवास में रोड शो कर इंदौर हेलीकाप्टर से पहुँचेंगे इंदौर में राहुल गांधी लगभग ९.५ km का रोड शो करेंगे और फिर रात्रि भोज पर व्यापारियों और उद्धयोगपतियों के साथ कई मुद्दों पर बात होगी ।
३० अक्टूबर सुबह कुछ मीटिंग्स कर लगभग ११ बजें राउ में बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद होगा । इस कार्यक्रम के बाद महूँ में अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण करने राहुल गांधी पहुँचेंगे यहाँ भी राहुल गांधी का १.५ km का रोड शो होगा । महूँ से राहुल गांधी भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव जाएँगे वहाँ दर्शन कर खलघाट - झबुआ में सभा को सम्बोधित कर इंदौर लौटेंगे फिर देर शाम इंदौर से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे । 

भोपाल| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार से नाराज होकर राज्यमंत्री का राज्यमंत्री का दर्जा ठुकराने वाले कंप्यूटर बाबा अब ठीक चुनाव से पहले सरकार की मुश्किलें बढ़ने वाले हैं| कंप्यूटर बाबा प्रदेश के संतों का समागम कर संतों की मन की बात शुरू करने जा रहे हैं। इसकी शुरुआत 23 अक्टूबर को इंदौर से की जाएगी। ग्वालियर में 30 अक्टूबर, खंडवा में 4 नवंबर, रीवा में 11 नवंबर और जबलपुर में 23 नंवबर को संतों का महासम्मेलन किया जाएगा। नर्मदा यात्रा के भ्रष्टाचार को लेकर यात्रा निकलने से पहले सरकार ने उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा देकर उपकृत किया, लेकिन अब चुनाव से पहले उन्होंने एक बार फिर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और संत विरोधी बताते हुए सीधे हमले करने शुरू कर दिए हैं| चुनावी समर में संतों की नाराजगी बीजेपी को भारी पड़ सकती है, जिसके चलते अब बाबा को मानाने की भी कोशिश जोरो पर चल रही है| सरकार ने जूनापीठ के स्वामी अवधेशानंद गिरी को मध्यस्थता का जिम्मा सौंपा है। 

भोपाल। 71 सीटों पर सिंगल नामों पर मुहर लगने के बाद 39 अन्य सीटों पर भी सिंगल नाम सामने आए हैं। हालांकि बुधवार को हुई सीईसी की बैठक में इन पर विचार नहीं किया जा सका। मौजूदा विधायक चितरंगी से सरस्वती सिंह का नाम पक्का है। जबकि डबरा से विधायक इमरती देवी को भांडेर से टिकट मिल सकता है।
जतारा से विधायक दिनेश अहिरवार का टिकट कटना तय है। वहीं सिरोंज से विधायक गोवर्धन उपाध्याय ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। करैरा से विधायक शकुंतला खटीक के नाम पर विचार चल रहा है।
ये हैं 39 सिंगल नाम
सांवेर से तुलसी सिलावट, सांची से प्रभुराम चौधरी, पोहरी से हरिवल्लभ शुक्ल, मुलताई से सुखदेव पांसे, आष्टा से गोपाल सिंह इंजीनियर, ब्यावरा से पुरुषोत्तम दांगी, धरमपुरी से पांचीलाल मेढ़ा, पृथ्वीपुर से ब्रजेंद्र सिंह राठौर, सुमावली से ऐंदल सिंह कंसाना, खुरई से अरुणोदय चौबे, नरयावली से सुरेंद्र चौधरी, टीकमगढ़ से यादवेंद्र सिंह, महाराजपुर से शंकर प्रताप सिंह, सिलवानी से देवेंद्र पटेल, शहपुरा से नन्हें सिंह धुर्वे, खिलचीपुर से प्रियव्रत सिंह, देवास से जय सिंह ठाकुर, बागली से कमल बास्केल, पंधाना से रूपाली बारे, बड़नगर से मोहन सिंह पवार, खरगोन से तारकेश्वर यादव, सेंधवा से ग्यारसीलाल रावत, जोबट से सुलोचना रावत, पेटलावद से कलावती भूरिया, बदनावर से राजवर्द्धन सिंह दत्तीगांव, नागदा से दिलीप सिंह गुर्जर, महिदपुर से सरदार सिंह चौहान, घट्टिया से रामलाल मालवीय, रतलाम सिटी से पारस सकलेचा, सैलाना से हर्ष गेहलोत, रतलाम ग्रामीण लक्ष्मीदेवी खराड़ी, मनासा से बिजेंद्र सिंह मालहेड़ा, पानसेमल से धूर सिंह खेड़कर, भैंसदेही से राहुल चौहान।

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.