पीसीसी चीफ कमलनाथ का
-सवाल नंबर दो -
मामा , क्या यही है तुम्हारी घोषणा और सच्चाई का फर्क ?
क्यों मप्र को बना दिया बीमारियों का नर्क ?
कल मोदी सरकार ने बताया था कैसे हुआ मप्र की स्वास्थ्य सुविधाओं का बेड़ा गर्क ;
आज उन्हीं से सुनिये प्रदेश कैसे बन गया बीमारियों का नर्क
1) मप्र में पिछले 2 सालों में (2016-2017) एक्यूट रेस्पिरेटरी इंफेक्शन से 35 लाख 81 हजार 936 लोग पीड़ित हुए।
2) पिछले 2 सालों में (2016-2017) एक्यूट डायरिया से 14 लाख 80 हजार 817 लोग पीड़ित हुए।
3) पिछले 5 सालों में गंभीर संक्रामक बीमारियों से 3 लाख 91 हजार 18 लोग पीड़ित हुए।
4) पिछले 2 सालों में टाइफॉइड से 2,29,532 लोग पीड़ित हुए ।
5) मप्र में 1आदमी के ग्रामीण क्षेत्र में अस्पताल में 1बार भर्ती होने पर औसत खर्च 25961रु आता है,जो बड़े राज्यों में सबसे अधिक की श्रेणी में है। जो बिहार जैसे राज्य में 15237रु,तमिलनाडु में 16042रु,उप्र में 15393 रु है।
6) पूरे देश में मप्र में सर्वाधिक 42.8% अर्थात 48 लाख बच्चे कुपोषण का शिकार हैं ।
7) मप्र के 68.9 % बच्चे खून की कमी के शिकार और 15 से 49 साल की 52.4% महिलाएं खून की कमी की शिकार हैं ।
8) मप्र में एक साल तक के बच्चों की मृत्यु दर देश में सबसे अधिक 47 अर्थात 90 हजार बच्चे अपना पहला जन्मदिन भी नहीं मना पाते और मौत की आगोश में समा जाते हैं 9) बिहार, उत्तर प्रदेश के बाद तीसरा राज्य मप्र है,जहाँ कुल प्रजनन दर सर्वाधिक (टोटल फर्टिलिटी रेट ) 3.1 है।
10) मध्यप्रदेश में 89.6% महिलाओं की पूरी गर्भावस्था के दौरान पूरी जाँच नहीं होती । 11) मध्यप्रदेश में 46% बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण नहीं होता।
सोर्स :- एनएफएचएस - 4, एनएचपी- 2018 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय 

गरोठ - नगर ओर ग्रामीण अंचल में दशहरा
 बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। लक्ष्मीकांत मंदिर से श्रीराम लक्ष्मण ओर हनुमानजी की झाँकी प्रमुख मार्गों से होते हुए।तहसील के ग्राउंड पर पहुँची।जहा पर नगर परिषद के तत्वाधान में अगुवाई की गई। साथ ही अनुविभागीय अधिकारी अनूकुल जैन द्वारा शमी पूजन किया गया। दशहरा मैदान पर हजारो की संख्या में नगर ओर आस पास के आमजन रावण देखने पहुचे।दशहरा मैदान पर सभी प्रकार की खाघ पदार्थों सहित बच्चो के लिए गुब्बारे ओर खिलौने की दुकानें भी लगी। 8 बजे बाद रावण के पुतले का दहन किया।नगर परिषद द्वारा नगर ओर तहसील रोड़ वाले आवागमन वाले स्थानो पर लाइट लगाकर एमरजेंसी सुविधा की गई। नप ओर पुलिस प्रशासन की लापरवाही के कारण अव्यवस्था में रावण दहन हुआ। उचित प्रबंध नही होने से मुख्य रोड पर दो पहिया ओर चार पहिया वाहन भीड़ भाड़ वाले मेंन रास्तो से नागरिको के बीच दौड़ते रहे जिनके कारण आमजनता परेशान होती रही.पैदल चलने वाले परिवार सहित महिलाएं ओर बच्चों को आते जाते वक्त हादसों का भय सताता रहा। हालांकि शान्ति पूर्ण तरीके से रावण दहन के कार्यक्रम सम्पन हुआ !गरोठ - नगर ओर ग्रामीण अंचल में दशहरा
 बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। लक्ष्मीकांत मंदिर से श्रीराम लक्ष्मण ओर हनुमानजी की झाँकी प्रमुख मार्गों से होते हुए।तहसील के ग्राउंड पर पहुँची।जहा पर नगर परिषद के तत्वाधान में अगुवाई की गई। साथ ही अनुविभागीय अधिकारी अनूकुल जैन द्वारा शमी पूजन किया गया। दशहरा मैदान पर हजारो की संख्या में नगर ओर आस पास के आमजन रावण देखने पहुचे।दशहरा मैदान पर सभी प्रकार की खाघ पदार्थों सहित बच्चो के लिए गुब्बारे ओर खिलौने की दुकानें भी लगी। 8 बजे बाद रावण के पुतले का दहन किया।नगर परिषद द्वारा नगर ओर तहसील रोड़ वाले आवागमन वाले स्थानो पर लाइट लगाकर एमरजेंसी सुविधा की गई। नप ओर पुलिस प्रशासन की लापरवाही के कारण अव्यवस्था में रावण दहन हुआ। उचित प्रबंध नही होने से मुख्य रोड पर दो पहिया ओर चार पहिया वाहन भीड़ भाड़ वाले मेंन रास्तो से नागरिको के बीच दौड़ते रहे जिनके कारण आमजनता परेशान होती रही.पैदल चलने वाले परिवार सहित महिलाएं ओर बच्चों को आते जाते वक्त हादसों का भय सताता रहा। हालांकि शान्ति पूर्ण तरीके से रावण दहन के कार्यक्रम सम्पन हुआ 

ठाकुर महेंद्रसिंह चावड़ा ने किया सम्मान
टोंकखुर्द। नवरात्रि पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया नो दिन तक माँ की भक्ति में नगर के भक्तों ने की माँ की उपासना ओर मन्नत मांगी वही एकादसी को चलसमारोह के साथ माँ की बिदाई की जिसका नगर में जगह जगह स्वागत हुआ और स्वागत के साथ ही मंदिर में नवरात्र में पूजन करने वाले पंडित मुकेश जोशी  अखाड़ा के सदस्यों व समिति के अन्य सेवाभावी सदस्यों का भी सम्मान नगर के ठाकुर महेन्द्रसिंह चावड़ा ने साल श्रीफल व साफा बांध कर किया

टोंकखुर्द से विजेन्द्रसिंह ठाकुर
दो दिन में शस्त्र जमा न कराने पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी
टोंकखुर्द - लायसेंसधारियों को अपने शस्त्र दो दिन में जमा कराने के निर्देश (विधानसभा निर्वाचन-2018) जमा नहीं कराने पर होगी वैधानिक कार्यवाही
 कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने निर्देश दिये हैं, कि ऐसे सभी शस्त्र लायसेंसधारी,जिन्होंने अभी तक अपने शस्त्र निकटवर्ती थाने या अनुज्ञप्तिधारी आर्म्स डीलर के पास जमा नहीं कराये हैं, वे अपने शस्त्र दो दिन के भीतर निकटवर्ती थाने या अनुज्ञप्तिधारी आर्म्स डीलर के पास जमा कराना सुनिश्चित करें।
निर्धारित अवधि में जमा न कराने पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। जानकारी थानाप्रभारी राजेशसिंह चौहान ने दी

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.