पूर्व सरपंच पटेल का निधन
टोंकखुर्द।वरिष्ठ इंका नेता रमेश पटेल के बड़े भाई व् विक्रमसिंह पटेल के पिताजी श्री नाथूसिंह पटेल पूर्व सरपंच पिपलिया सड़क  का बुधवार को 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया।पटेल के निधन होने पर सज्जनसिंह वर्मा,अर्जुन वर्मा,भरत पटेल,रुस्तमसिंह पटेल अभय वर्मा,सुमेरसिंह यादव,रविन्द्रसिंह गौर,शेरसिंह गौड़,ने शोक व्यक्त कर पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की।

हेल्प लाइन नंबर। ...  ०१८३२२२३११७१। .... ०१८३२५६४४८५। .. ये है रेलवे का हेल्प लाइन नंबर लोगोगो की खून की जरुरत है सभी से अपील है की जो भी लोग मदद करना चाहते हो इन नुम्बरो पर कॉल कर के जरुरत मंदो की मदद करे 


गजेंद्र सिंह की रिपोर्ट ....ब्रैकिंग न्यूज़। अभी की बहुत बढ़ी खबर अमृतसर में रेलवे पटरी के पास रावण दहन होने से भगदड़ मची पटाखों की आवाज होने से लोग पीछे की और जाने लगे और कुछ लोग ट्रैन की पटरी के पास जा पहुंचे जहा पर अचानक ट्रैन के आने से और ट्रेन की चपेट में 50 से 100 लोगो की मौत हो गई 100 से 200 मीटर तक सिर्फ लाशें दिख रही है 

टोंकखुर्द। थाने से मिली जानकारी अनुसार आज  ग्राम नांदेल के जंगल से जूआ खेलते 5 जुवारियो को किया गिरफ्तार
सभी आरोपी नांदेल के आरोपीयो से 33 हजार 450 रू व ताश पत्ति जप्त
देवास SP अंशुमान सिह,ASP अनिल पाटीदार के मार्गदर्शन में टोंकखुर्द थाना प्रभारी राजेश सिह चौहान,SI PD यादव,ASI विजय सिह,SS विश्वकर्मा,आरक्षक रंजीत पाटीदार,कमल व टीम की सफल कार्यवाही रही सभी आरोपियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट पंजीबद्ध किया आरोपी संदीप पिता पूनमचंद, मनोज पिता राधेश्याममेहतर,  तेजसिंग पिता धूल जी, हेमराज पिता चुन्नीलाल बागरी, मुकेश पिता सोनार सिंह सभी निवासी नांदेल को किया गिरफ्तार अब देखना यह है कि टोंकखुर्द पुलिस द्वारा टोंकखुर्द ओर आस पास चल जुवारियो  के अड्डों पर भी नजर डालती है या नही।

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.