टोंकखुर्द: 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर सेंट द्रोण कॉन्वेंट हाई स्कूल टोंक खुर्द के बच्चों द्वारा नगर की स्वच्छता हेतु स्वच्छता जन जागरण रैली का आयोजन किया गया ।स्वच्छता जन जागरण रैली को नगर के फ्रीगंज चौराहे पर टोंक खुर्द नगर परिषद अध्यक्ष ठाकुर महेंद्र सिंह चावड़ा द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। स्वच्छता जन जागरण रैली ढोल नगाड़ों के साथ फ्री गंज चौराहे से प्रारंभ होकर नगर के सभी प्रमुख मार्गो से होती हुई नगर परिषद टोंक खुर्द पहुंची। स्वच्छता जन जागरण रैली में आगे आगे भारत माता और महात्मा गांधी का रूप धारण किये बच्चे आकर्षण का केंद्र बने हुए थे। स्वच्छता जन जागरण रैली में बच्चे अपने हाथ में स्वच्छता का संदेश लिखी तख्तियां लिए हुए थे तथा स्वच्छता संबंधी नारे लगा रहे थे ।नगर परिषद प्रांगण में स्वच्छता जन जागरण रैली के समापन पर स्वच्छता के प्रति सजग रहने की शपथ ग्रहण की गई इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष ठाकुर महेंद्र सिंह चावड़ा, सीएमओ सविता सोनी, डॉ गजराज सिंह चौहान, पार्षद प्र मेहरबान सिंह धाकड़, लाल सिंह पंवार, शासकीय महाविधालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष मोहन लाल जैन,अजय जैन,पारस जैन, राजेश जैन, प्राचार्य लोकेंद्र सिंह बैस आदि उपस्थित थे।

टोंकखुर्द में कांग्रेस जनों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया उसके पश्चात उपस्थित वक्ताओं द्वारा उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया ।कवि लियाकत पटेल ने देश भक्ति से ओत-प्रोत कविता का पाठ किया ।इस अवसर पर देवास जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष चंदर सिंह अम्लावतिया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भरत पटेल, मंडी डायरेक्टर विक्रम सिंह गालोदिया, जिला पंचायत सदस्य प्र छतरसिंह नागर, पांदा सरपंच आनंद सिंह बापू ,राजेश धाकड़ ,मांगीलाल रैकवाल, पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष मंदरूप बामनिया ,हकीम मंसूरी,हरिसिंह गल्लाखेड़ी,न्यामत पठान, गुलाब सिंह चावड़ा,सद्दाम पटेल, इकबाल पटेल, शिवनाथ काका,समीर मंसूरी, एजाज शेख,कवि लियाकत पटेल, ओम प्रकाश टेलर आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन शाहिद सिद्दीकी ने किया तथा आभार नगर परिषद उपाध्यक्ष रऊफ कुरेशी ने माना।


विजेंद्र सिंह की रिपोर्ट। … टोंकखुर्द। आज राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की जयंती मनाई  ग्राम पंचायत देवली में टोंकखुर्द जनपद पंचायत सीओ जी. एन.सोलंकी  सचिव पर्वत सिंह बालोनिया, रोजगार सचिव सचिन पटेल,पटवारी मनोज बड़ोदिया, सरपंच श्रीमति प्रेम बाई चावला सरपंच प्रतिनिधि आत्माराम चावला,उपसरपंच कमल झालाया, सुरेश पटेल ,जीवन आचार्य ,दिलीप मालवीय, आशिक पठान आदि इस अवसर   उपस्थित रहे । वही महिला सरपंच श्रीमती प्रेमबाई चावला ने स्वच्छता अभियान के बारे में ग्रामीणों को जागरूक करने की बात कही

विजेंद्र  सिंह की रिपोर्ट। ...… टोंकखुर्द। ग्राम देहरिया बल्लडी  सोनकच्छ निवासी जसपालसिंह पिता फतेसिंह सैंधव उम्र 25 वर्ष कल अपने मौसाजी के घर आगरोद समाचार लेने हेतु आया हुआ था आज सुबह 09 बजे आगरोद से वापिस घर जाने का बोल कर निकला था उसने निकलने के पहले देहरियाटोंक अर्जुन को फोन लगा कर बोला कि में आगरोद आया हु घर जा रहा हु टोंकखुर्द में मिलेगा क्या तो अर्जुन ने बताया कि में तो भलाई पगड़ी रश्म में जा रहा हु तू जिरवाय रोड पर मिल लेना जब अर्जुन और साथी टोंकखुर्द से भलाई जारहे थे तभी जसपालसिंह अपनी मोटरसाइकिल के पास ही निचे जमीन पर बेहोसी की हालत में पड़ा मिला देख कर अर्जुन और साथी घबरा गए और जसपाल को लेकर टोंकखुर्द सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आये जंहा मेडिकल ऑफिसर डॉ धर्मेंद्र चौधरी ने मृत घोषित किया मौत का कारण प्रथम जांच में हार्ड का फेल होना बताया अभी परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया है । टोंकखुर्द के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पोस्टमार्टम होने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.