टोंकखुर्द में बापू की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर किसी को नहीं मिला समय । पूर्व सांसद सज्जनसिंह वर्मा ने टोंकखुर्द को सन 2002 में गांव से नगर बना कर कांग्रेस पार्टी से नॉमीनेट कर अध्यक्ष बनाया था उसके बाद सन 2004 चुनाव हुए जिसमें फिर उन्ही ने चुनाव जीता उसके बाद भाजपा  के उम्मीदवार विजयी हुए। फिर भाजपा ने अपना अध्यक्ष चुना ओर अभी अध्यक्ष पद पर ठाकुर महेंद्रसिंह चावड़ा है।  गाँव से नगर पंचायत की सौगात रहवासियों को मिली आज तक करोड़ो का विकाश कार्य भी हुए। लेकिन किसी जिम्मेदार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित करना या उनको नगर के प्रमुख मार्ग पर या कोई विशेष स्थान जो गांधी जी के नाम से स्थापित कर नगर को मुख्यपहचान हो ऐसा देखने को नही मिला।  वर्तमान अध्यक्ष ने रावलचौक में गाँधी जी प्रतिमा स्थापित करने का किया प्रस्ताव पास लेकिन स्थानीय नेता उनकी जयंती पर भी सरकारी दफ्तरों में  छुट्टी होने के कारण बंद ताले खोलकर अंदर लगी तस्वीर को हार पिनाकर व फोटो खिंचवाकर वापिस ताले में बंद करदेते है। राष्टपिता महात्मा गांधी जिन्होंने देश के लिए पूरा जीवन न्यौछावर कर दिया लेकिन आज की नई पीढ़ी उनको कैसे याद रखेगा यह विचारणीय है। टोंकखुर्द गांव से नगर में तब्दील हुए करीब 16 वर्ष होगये लेकिन गाँधी जी के नाम को लेकर सिर्फ नगर परिषद ने  एक वार्ड क्रमांक 06 का ही नाम रखा बाकी उनकी प्रतिमा स्थापित नही हुई।
इनका कहना है
टोंकखुर्द नगर में गाँधी जी की प्रतिमा रावलचौक में बहुत जल्द स्थापित होगा हमने प्रस्ताव बना कर भेजा है
 ठाकुर  महेंद्रसिंह चावड़ा
अध्यक्ष नगरपरिषद टोंकखुर्द
जब इस विषय मे नगरपरिषद सीएमओ सविता सोनी से सम्पर्क किया तो उन्होंने फोन उठाने की भी जहमत नही की
ओर बाकी जिमेदार भी इस समाचार को लेकर बचना चाहे

टोंकखुर्द  - देवास जिले के विधानसभा सोनकच्छ क्षेत्र में ग्राम बरदू निवासी केशरबाई पति स्व. प्रहलादसिंह पटेल उम्र 104 वर्ष  इस बार केशरबाई सैंधव चौदहवीं बार विधानसभा 2018 में मतदान करेगी। केशरबाई मतदान के लिए  काफी खुश है। वे मतदान केन्द्र पर जाकर सबसे पहले मतदान करेगी। ग्रामपंचायत बरदू की केशरबाई के सात पुत्र और 5 पुत्रियां है। केशरबाई अभी तक लगभग 13 बार लोकसभा और विधानसभा में अपने मताधिकार का  प्रयोग कर चुकी है।   आप को बतादे केशरबाई का परिवार आज भी समिलित परिवार है परिवार में कुल संख्या 100 के लगभग होने वाली है। भी हैं।चौथी पीढ़ी को देख चुकी है सातो पुत्र के साथ हुकुमत उन्ही की  चलती है पूरे घर मे 7 बेटे 5 बेटी फोन पर लेती  सभी से जानकारी 3 गांवो में जमीन एक बेटा पुलिस में एक शिक्षक एक गांव प्रधान दो खेती करते बाकी खुद का व्यवसाय महीने की  इन्कम लाखो से ज्यादा

टोंकखुर्द से संवाददाता विजेन्द्रसिंह ठाकुर 9302222022
टोंकखुर्द तहसील के ग्राम मुंडला दांगी युवाओं ने ग्राम सुधार सुरक्षा समिति का गठन करके संकल्प लिया कि गांव को किसी प्रकार से भी किसी ने क्षति पहुंचाई तो युवा करेंगे उसका सामना ,
 मुंडला  दांगी के 20 युवाओं ने ऐसी समिति बनाई के गांव के किसी भी धार्मिक या सांस्कृतिक कार्यक्रम में कोई  भी क्षति पहुंचाएगा तो उसके खिलाफ दंड वाइक कार्रवाई की जाएगी एवं पुलिस में एफ आई आर दर्ज करवाई जाएगी
    ग्राम मुंडला दांगी के युवाओं का कहना है कि सबसे पहले हम शराब मुक्त ग्राम बनाएंगे जिसमें ना शराब मिलेगी और ना कोई पीने वाला अगर शराब पीकर गांव में कोई घूमता हुआ पाया गया तो उसके ऊपर दंड  वाहिक कार्रवाई की जाएगी, सबसे पहले शराब पीने वाले को एक बार समझाइश दी जाएगी अगर समझाइश देने पर शराबी मान गया तो ठीक है नहीं तो उसे अगली बार का मौका नहीं दिया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
युवाओं का कहना है कि गांव में हम शादी समारोहों में भी शराब को सहन नहीं करने देंगे किसी के यहां अगर शादी हो रही है तो उनके घर पर पुष्प वर्षा कर के हम उन्हें पुष्प प्रदान करेंगे और ना शादी समारोह में किसी को शराब नहीं पीने देंगे और   उनके रिश्तेदार को भी इसके बारे में समझाएंगे जिस गांव से बारात आएगी उस गांव के मेहमान को भी फोन करके समझाइश दी जाएगी की हमारे गांव में शराब पीकर आना सख्त मना है और अगर आप शराब पीकर गांव में प्रवेश करोगे तो हमारी समिति सख्त कार्रवाई करेगी
समिति के सभी सदस्यों ने सभी ग्राम वासियों से वह बाहरी व्यक्तियों से विशेष निवेदन करके कहा है कि इन नियमों का विशेष ध्यान रखें और आपका साथ हमें मिल सके और हम गांव को एक स्वच्छ स्वस्थ वह एक नई दिशा देकर ऐसा गांव बनाएंगे जिसे देखने के लिए लोगों का आगमन होगा
  समिति के सदस्यगण विजेंद्र दांगी योगेंद्र दांगी विजेंद्र राजपूत निरंजन दांगी हिम्मत सिंह राजपूत रोहित गोस्वामी कमल दांगी रंगत दांगी लक्ष्मण दांगी अजय गोस्वामी लखन दांगी  अनिल  दांगी (मुरारी )अनिल दांगी रवि दांगी राजेंद्र राजपूत पृथ्वीराज राजपूत प्रमोद सिंह राजपूत हितेश दांगी, एवं समस्त ग्रामवासी मुंडला दांगी
पीपलरावा थाना  टीआई सुनील यादव का कहना है कि गांव में यह सबसे अच्छी पहल है मैं इसका समर्थन करता हूं और मेरी जरूरत अगर लगे तो मुझे तुरंत सूचना करना मैं और मेरा स्टाफ निरंतर आपका सहयोग करेगा,,

टोंकखुर्द। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमल नाथ जी एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी आई टी एवं सोशल मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष अभय तिवारी जी की सहमति वअखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव श्री सज्जन सिंह वर्मा जी जिला कांग्रेस के अध्यक्ष श्याम होलानी जी ,शहर  कांग्रेस अध्यक्ष श्री मनोज राजानी जी, यूका कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मनीष चौधरी जी आई टी सेल के जिलाध्यक्ष श्री गौरव जोशी, जसवंत सिंह राजपूत जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष श्री नरबत सिंह सौलंकी जिला अध्यक्ष कांग्रेस अ.जा विभाग देवास  की अनुसंसा पर गौरव जोशी ने दिलीप मालवीय देवली को चौबारा ब्लाक का कांग्रेस आई टी   एवं सोशल मीडिया सेल अध्यक्ष नियुक्त किया  रविन्द्र सिंह गौर, सुमेर सिंह यादव,चन्दर अम्लावतिया जिला कार्यकारी अध्यक्ष ,गोपाल व्यास जी ,भरत पटेल, बाबूलाल नेताजी, गोविंद पटेल, नाथूसिह पटेल, माखन सिंह पटेल,विक्रम अभय,जितु गालोदिया, मदन लाल सेठ, सुरेश बोस,मदनलाल मालवीय,छीतु लाल मालवीय, विक्रम सिंह बामनिया, कालु सिंह मालवीय,चैनसिंह मालवीय, पूंजराज बगाना, भेरूलाल बगाना आदि ने बधाई दी।

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.