टोंकखुर्द( विजेन्द्रसिंह ठाकुर 9302222022) वर्षो पुराने देवस्थान वाले गांव का मामला, स्वच्छता अभियान के अंतर्गत इस गांव में नही हो पाई साफ सफाई उल्टी अभियान की किल्ली उड़ती नजर आयी। ग्राम पंचायत मुंडलादेव में रहवासियों के घर के सामने रोड पर बेसुमार कीचड़, गंदगी के साथ गंदा नाली का पानी जमा होने से स्थानिय रहवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । स्थानीय गांव के मनोहरसिंह पिता मांगीलाल सैंधव ने इसकी शिकायत 181 पर भी की लेकिन कोई हल नही निकला उल्टा अधिकारीयो ने दबाव बनाया और कहा कि निजी भूमि है सियायत वापिस लेलो। रास्ता गांव का होने के साथ ही समशान घाट जाने का भी मुख्यमार्ग है और इसी रास्ते के पास सेकड़ो वर्ष पूर्व से देवस्थान भी स्थापित है। लेकिन किसी अधिकारी को इस रास्ते की सफाई ओर दुरुस्त करने की सुधनही रही। एक ओर  स्वच्छता अभियान पर करोड़ो खर्च कर गांव गांव पंचायत के माध्यम से गली गली में साफ सफाई अभियान चलाया जारहा है। वही दूसरी ओर ऐसी की सेकड़ो पंचायतों में यह कार्य कागजी कार्यवाही बनकर रह गया।

टोंक खुर्द :- ( विजेंद्र सिंह ठाकुर )

आजादी के बाद से आज तक पक्की सड़क के लिए तरसता हुआ गांव मैं अभी तक कार्य शुरू नहीं हुआ दरअसल मामला यह है कि ग्राम मुंडला दांगी निजी भूमि होने के कारण से पक्की सड़क का निर्माण आज तक नहीं हो पाया लेकिन 1 वर्ष पहले किसानों ने अपनी निजी भूमि देने के लिए हां कर दी थी और निजी भूमि सड़क निर्माण के लिए दे दी गई 1 वर्ष बीत गया लेकिन आज तक सड़क का कार्य नहीं लग पाया इसका मुख्य कारण ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार की लापरवाही से अभी तक सड़क का कार्य नहीं लगाया गया है ग्राम मुंडला दांगी की सड़क का शिलान्यास फरवरी में जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान टोंक खुर्द आए थे तब कर गए थे वह सड़क का कार्य जल्दी हो इसके लिए ठेकेदार को निर्देश दिए गए थे लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के कारण पूरी बारिश निकल गई है और अभी तक सड़क कार्य चालू नहीं किया गया है ग्रामीण निरंजन सिंह दांगी जितेंद्र दांगी प्रमोद सिंह चौहान कमल दांगी हिम्मत सिंह चौहान आदि ग्रामीणों ने बताया कि गांव की सड़क का ठेका जय दुर्गा कंस्ट्रक्शन देवास को दिया गया है ग्रामीणों का कहना है कि अगर चुनाव से पहले हमारे गांव की सड़क का कार्य शुरू नहीं किया गया तो ना तो हम मतदान करेंगे और ना किसी को करने देंगे.......

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी आज चित्रकूट में कामतानाथ मंदिर में भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए पहुंचे....
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी सहित चुनाव अभियान समिति के प्रमुख ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ,प्रदेश संगठन प्रभारी दीपक बावरिया जी , नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह जी इस अवसर पर मौजूद....


इंदौर ( गजेंद्र सिंह );- पीपल्याहाना चौराहा पर रात एक ट्रक ने पीछे से स्कूटर सवार दो युवको को टक्कर मार दी हादसे में पीछे बैठे युवक की मोत हो गई जब की दूसरा घायल हे तिलक नगर पुलिस के अनुसार निरंजनपुर निविसि ३१ वर्षीय महेश साहू दोस्त संतोष के साथ देवास नाका स्थित ढाबा से खाना खाकर संतोष के यहाँ जा रहे थे गाड़ी संतोष चला रहा था इसी दौरान बँगाली चौराहा से पिपलिहना की और जा रहे वाहन ४०७ ( मप्र ०९ जी जी १४९८ ) ने रात १ बजे इन्हे पीछे से टक्कर मार दी इनमे दोनों युवक दूर जा कर गिरे महेश के सर में गम्भिर चोट आई थी राहगीरों की मदद से दोनों को my h में भर्ती कराया गया। जहा पर महेश को मृत बताया गया और संतोष को सर में ५ टाके आये है और हाथ फैक्चर है 

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.