गजेंद्र सिंह चंद्रावत की रिपोर्ट। ..
इंदौर। इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव के निर्देश पर जिला प्रशासन, पुलिस, खाद्य और ड्रग विभाग द्वारा जंजीरवाला चौराहे पर क्रॉस विंड पब में छापामार कार्रवाई की गई । जहां दर्जनों युवक युवती हुक्का पीते हुए पाए गए प्रशासन की टीम के पहुंचते ही युवक-युवती इधर-उधर भागते नजर आए। हुक्का बार संचालित मिलने पर बड़ी मात्रा में हुक्के से संबंधित सामग्री को जप्त किया गया। बार मालिक मुकेश द्विवेदी को कड़ी फटकार लगाते हुए, 50 हज़ार का स्पॉट फाइंड किया गया। एसडीएम अंशुल खरे की मौजूदगी में देवास द्वारा फूड के सैंपल भी लिया गया कलेक्टर के निर्देश पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
बड़ी मात्रा में हुक्का सामग्री जब्त 50 हज़ार का जुर्माना भी
दर्जनों युवक युवती हुक्का पीते हुए पाए गए
एक टिप्पणी भेजें