इंदौर से गजेंद्र सिंह चंद्रावत की रिपोर्ट। .....
मोटी फिस वसुलने के बाद भी बच्चों को वार्षिक प्रतिस्पर्धा के खेल के लिए रोड पर खेलना पड रहा..
ओर इसे भी शर्म नाक बात है स्कूल के पास मे नगर निगम द्वारा मां कनकेश्वरी खेल मैदान लाखों रुपये कि लागत लगे के बना है।खास ये छोटे बच्चे अपनी वार्षिक प्रतियोगिता का खेल एक दो दिन इस खेल परिसर मे खेल लेते तो मैदान का किया बिगड़ जाता।पर यहां जनप्रतिनिधि ओर नेताओं कि इजाजत के बगैर परिसर मे कोई प्रवेश भी नही कर सकता हैं।ये है हमारे नंदा नगर के बच्चों का भविष्य...
लाखों रुपये कि लागत से बने खेल परिसर होने के बाद भी पास के स्कूल के रोड पर अपना भविष्य तलाश रहे हैं। ओर परिसर मे किसी को खेलने की अनुमति नहीं है.।।
ये जगह है। होली स्टार स्कूल रोड न.19 कनकेश्वरी खेल परिसर के पास चिंतामण गणेश मंदिर रोड न. 19
एक टिप्पणी भेजें